Cincinnati Open: फाइनल में पहुंची एश्ले बार्टी, ज्वेरेव ने सितसिपास को हराकर खिताबी मुकाबले में बनाई जगह
दुनिया की नंबर खिलाड़ी एश्ले बार्टी सिनसिनाटी ओपन के फाइनल में पहुंच गईं। वहीं पुरुष वर्ग में ज्वेरेव ने सेमीफाइनल मुकाबले में सितसिपास को हराकर फाइनल में जगह बनाई।

विस्तार
दुनिया की नंबर खिलाड़ी एश्ले बार्टी सिनसिनाटी ओपन के फाइनल में पहुंच गईं। उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के एंजेलिक कर्बर को 6-2, 7-5 हराया। बता दें कि बार्टी इस सीजन में छठी बार और अपने करियर में 19वीं बार फाइनल में पहुंची हैं। रविवार को खिताबी मुकाबले में उनका सामना कैरोलिना प्लिस्कोवा या जिल टेचमैन से होगा। बता दें कि शीर्ष वरीयता प्राप्त बार्टी ने बारबोरा क्रेजिकोवा को 6-2, 6-4 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। वहीं, दो बार की विंबलडन चैंपियन पेत्रा क्वितोवा ने पेट में दर्द के कारण कर्बर के खिलाफ टेनिस कोर्ट छोड़ दिया था, जिससे कर्बर को सीधे सेमीफाइनल का टिकट हासिल हुआ था।

Barty is into her 📝
- 19th career final
- ninth at WTA 1000 level or higher
- tour-leading sixth final of 2021
How @ashbarty got to the @CincyTennis final ⬇️विज्ञापन— wta (@WTA) August 21, 2021विज्ञापन
ज्वेरेव ने सितसिपास को हराया
वहीं, अन्य मुकाबले में दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सितसिपास ने क्वार्टरफाइनल में कनाडा के फेलिक्स आगर-अलियासिम को दो घंटे 12 मिनट में 6-2, 5-7, 6-1 से हराया। सेमीफाइनल में सितसिपास का मुकाबला टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव से हुआ जिसमें उन्हे ंहार का मुंह देखना पड़ा। ज्वेरेव ने सितसिपास को 6-4, 3-6, 7-6 से हराया। इससे पहले ज्वेरेव ने नार्वे के कैस्पर रूड को 6-1, 6-3 से हराया था।
सेमीफाइनल में मेदवेदेव हारे
वहीं, दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी दानिल मेदवेदेव ने क्वार्टरफाइनल में सातवीं वरीयता प्राप्त पाब्लो कारेनो बुस्टा को 6-1, 6-1 से मात दी और सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। सेमीफाइनल में मेदवेदेव को रूसी खिलाड़ी एंड्री रुबलेव से 6-2, 3-6, 3-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी।