China Open: सिनर को हराकर अल्कारेज बने चीन ओपन के विजेता, इतालवी खिलाड़ी के खिलाफ श्रेष्ठता बरकरार रखी
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, बीजिंग
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Wed, 02 Oct 2024 11:05 PM IST
विज्ञापन
सार
गत विजेता सिनर का इस हार के साथ लगातार 14 मैचों से चला आ रहा जीत का सिलसिला भी टूट गया। अल्कारेज ने निर्णायक टाईब्रेकर में लगातार सात अंक जीतकर खिताब अपनी झोली में डाला।

कार्लोस अल्कारेज
- फोटो : Carlos Alcaraz X