सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Tennis ›   Carlos Alcaraz defeated Janik Sinner to win China Open title Maintained superiority against Italian player

China Open: सिनर को हराकर अल्कारेज बने चीन ओपन के विजेता, इतालवी खिलाड़ी के खिलाफ श्रेष्ठता बरकरार रखी

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, बीजिंग Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Wed, 02 Oct 2024 11:05 PM IST
विज्ञापन
सार

गत विजेता सिनर का इस हार के साथ लगातार 14 मैचों से चला आ रहा जीत का सिलसिला भी टूट गया। अल्कारेज ने निर्णायक टाईब्रेकर में लगातार सात अंक जीतकर खिताब अपनी झोली में डाला।

Carlos Alcaraz defeated Janik Sinner to win China Open title Maintained superiority against Italian player
कार्लोस अल्कारेज - फोटो : Carlos Alcaraz X
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

स्पेन के कार्लोस अल्कारेज ने शीर्ष वरीय इटली के जानिक सिनर को तीन सेटों के संघर्ष में 6-7 (6), 6-4, 7-6 (3) से हराकर चीन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। अल्कारेज ने इस जीत के साथ सिनर पर इस वर्ष अपनी श्रेष्ठता बरकरार रखी है। यह उनकी सिनर पर इस वर्ष तीन मैचों में तीसरी जीत रही। इससे पहले उन्होंने सिनर को इंडियन वेल्स और फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में हराया था। 
loader
Trending Videos

गत विजेता सिनर का इस हार के साथ लगातार 14 मैचों से चला आ रहा जीत का सिलसिला भी टूट गया। अल्कारेज ने निर्णायक टाईब्रेकर में लगातार सात अंक जीतकर खिताब अपनी झोली में डाला। सिनर के लिए इस मुकाबले में ध्यान केंद्रित कर पाना थोड़ा मुश्किल था क्योंकि शनिवार को ही विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी (वाडा) ने कहा है कि वह डोपिंग के मामले में उन्हें क्लीन चिट दिए जाने के निर्णय के विरुद्ध अपील करेगी। वाडा ने उन पर एक या दो वर्ष का प्रतिबंध लगाने की मांग की है। सिनर को मार्च में दो बार प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन का दोषी पाया गया था, लेकिन एक स्वतंत्र ट्रिब्यूनल ने उन्हें अगस्त में क्लीन चिट दे दी थी।  
विज्ञापन
विज्ञापन

क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं सबालेंका
महिलाओं की विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज बेलारूस की अरिना सबालेंका ने मैडिसन कीज को सीधे सेट में 6-4, 6-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने के साथ ही अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 15 लगातार जीत की बराबरी की। तीन बार की ग्रैंडस्लैम विजेता सबालेंका ने अगस्त में सिनसिनाटी ओपन टूर्नामेंट जीतकर इस सिलसिले की शुरुआत की थी और उन्होंने पिछले महीने वर्ष के अंतिम ग्रैंडस्लैम यूएस ओपन का खिताब हासिल कर इस विजय अभियान को जारी रखा। सबालेंका ने इस वर्ष की शुरुआत में आस्ट्रेलियन ओपन भी जीता था। इससे पहले सबालेंका ने 2020-21 के सत्र में लगातार 15 मैच जीते थे। 26 वर्षीय सबालेंका अब क्वार्टर फाइनल में चेक गणरज्य की कैरोलिना मुचोवा से भिड़ेंगी, जिन्होंने स्पेन की क्रिस्टीना बुक्सा को 6-2, 6-0 से हराया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed