{"_id":"6814fad656e39a03cf02b5c4","slug":"coco-gauff-beats-iga-swiatek-to-reach-madrid-open-final-ruud-beats-medvedev-in-men-s-category-2025-05-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Madrid Open: स्वियातेक को हराकर गॉफ मैड्रिड ओपन के फाइनल में, पुरुष वर्ग में रूड ने मेदवेदेव को हराया","category":{"title":"Tennis","title_hn":"टेनिस","slug":"tennis"}}
Madrid Open: स्वियातेक को हराकर गॉफ मैड्रिड ओपन के फाइनल में, पुरुष वर्ग में रूड ने मेदवेदेव को हराया
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Fri, 02 May 2025 10:33 PM IST
विज्ञापन
सार
पुरुष क्वार्टर फाइनल में नॉर्वे के कैस्पर रूड ने डेनिएल मेदवेदेव को 6-3, 7-5 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वह 1990 या उसके बाद जन्मे ऐसे पहले खिलाड़ी हो गए 30 टूर स्तर के सेमीफाइनल में पहुंचे।

स्वियातेक
- फोटो : ATP/WTA
विज्ञापन
विस्तार
अमेरिका की कोको गॉफ ने गत चैंपियन इगा स्वियातेक को 6-1,6-1 से हराकर पहली बार मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग के फाइनल में प्रवेश कर लिया। गॉफ ने पहले सेट में स्वियातेक की सर्विस तीन बार और दूसरे सेट में दो बार तोड़ी। क्लकोर्ट टूर्नामेंट का यह सेमीफाइनल मुकाबला 64 मिनट चला। चौथी वरीयता की गॉफ का मुकाबला अब शीर्ष वरीय आर्यना सबालेंका या इलिना स्वितोलिना के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता खिलाड़ी के साथ होगा।
पुरुष क्वार्टर फाइनल में नॉर्वे के कैस्पर रूड ने डेनिएल मेदवेदेव को 6-3, 7-5 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वह 1990 या उसके बाद जन्मे ऐसे पहले खिलाड़ी हो गए 30 टूर स्तर के सेमीफाइनल में पहुंचे। इससे पहले दोनों खिलाड़ियों के बीच तीन बार भिड़ंत हुई थी जिसमें हर बार मेदवेदेव ही जीतने में सफल रहे थे। रूड ने कहा कि मैं नहीं चाहता कि मेदवेदेव का मेरे खिलाफ स्कोर 0-4 हो जाए। दोनों ही खिलाड़ी अच्छा खेले।
रूड का सामना अब सेरुनडोलो से होगा
रूड की अगली टक्कर फ्रांसिस्को सेरुनडोलो से होगी जिन्होंने जैक्ब मेनसिक को 3-6, 7-6 (5), 6-2 से हराया। फ्रांसिस्को ने इससे पहले दौर में शीर्ष वरीय अलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराया था। मैड्रिड ओपन हफ्ते की शुरुआत में स्पेन और पुर्तगाल में बिजली चले जाने से बाधित भी हुआ था। कम से कम 20 मुकाबले स्थगित करने पड़े।

Trending Videos
पुरुष क्वार्टर फाइनल में नॉर्वे के कैस्पर रूड ने डेनिएल मेदवेदेव को 6-3, 7-5 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वह 1990 या उसके बाद जन्मे ऐसे पहले खिलाड़ी हो गए 30 टूर स्तर के सेमीफाइनल में पहुंचे। इससे पहले दोनों खिलाड़ियों के बीच तीन बार भिड़ंत हुई थी जिसमें हर बार मेदवेदेव ही जीतने में सफल रहे थे। रूड ने कहा कि मैं नहीं चाहता कि मेदवेदेव का मेरे खिलाफ स्कोर 0-4 हो जाए। दोनों ही खिलाड़ी अच्छा खेले।
विज्ञापन
विज्ञापन
रूड का सामना अब सेरुनडोलो से होगा
रूड की अगली टक्कर फ्रांसिस्को सेरुनडोलो से होगी जिन्होंने जैक्ब मेनसिक को 3-6, 7-6 (5), 6-2 से हराया। फ्रांसिस्को ने इससे पहले दौर में शीर्ष वरीय अलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराया था। मैड्रिड ओपन हफ्ते की शुरुआत में स्पेन और पुर्तगाल में बिजली चले जाने से बाधित भी हुआ था। कम से कम 20 मुकाबले स्थगित करने पड़े।