{"_id":"65b5e22a3799c5f8a0054753","slug":"davis-cup-pakistan-issues-visa-for-indian-team-both-teams-will-clash-on-3-4-february-2024-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Davis Cup: पाकिस्तान ने भारतीय टीम के लिए जारी किया वीजा, 3-4 फरवरी को भिड़ेंगी दोनों टीमें","category":{"title":"Tennis","title_hn":"टेनिस","slug":"tennis"}}
Davis Cup: पाकिस्तान ने भारतीय टीम के लिए जारी किया वीजा, 3-4 फरवरी को भिड़ेंगी दोनों टीमें
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Sun, 28 Jan 2024 10:42 AM IST
विज्ञापन
सार
नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग ने पाकिस्तान और भारत के बीच डेविस कप में विश्व ग्रुप-1 प्लेऑफ के लिए सहयोगी स्टाफ सहित भारतीय डेविस कप टीम को वीजा जारी किया है।

युकी भांबरी
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग ने पाकिस्तान और भारत के बीच डेविस कप में विश्व ग्रुप -1 प्लेऑफ मैच खेलने के लिए सहयोगी स्टाफ सहित भारतीय डेविस कप टीम को वीजा जारी किया है। विश्व ग्रुप 1 प्ले-ऑफ मुकाबला तीन और चार फरवरी को इस्लामाबाद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला जाना है। नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के एक बयान में कहा "पाकिस्तान उच्चायोग, नई दिल्ली ने डेविस कप खेलने के लिए सहयोगी स्टाफ सहित भारतीय डेविस कप टीम को वीजा जारी किया है।" पाकिस्तान और भारत के बीच विश्व ग्रुप -1 प्लेऑफ मैच होना है।
भारतीय डेविस कप टीम 1964 के बाद पहली बार पाकिस्तान की यात्रा करेगी। भारत ने 2019 में अपने सबसे हालिया तटस्थ साइट मैच में पाकिस्तान को 4-0 से हराया।
इससे पहले, अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने पाकिस्तान के खिलाफ डेविस कप 2024 विश्व ग्रुप I प्ले-ऑफ के लिए छह सदस्यीय भारतीय टेनिस टीम चुनी, जो तीन और चार फरवरी को इस्लामाबाद में होगी। मैच पाकिस्तान स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के ग्रास कोर्ट पर होंगे। पूर्व खिलाड़ी रोहित राजपाल भारतीय डेविस कप टीम के गैर-खिलाड़ी कप्तान बने रहेंगे, जबकि जीशान अली कोच होंगे।
हालांकि, टीम को अनुभवी रोहन बोपन्ना की कमी खलेगी। 43 वर्षीय बोपन्ना ने सितंबर में मोरक्को के खिलाफ मैच में अपना अंतिम डेविस कप मैच खेला और भारत ने 4-1 से जीत हासिल की।
डेविस कप के लिए टीम इंडिया: युकी भांबरी, रामकुमार रामनाथन, एन श्रीराम बालाजी, साकेत माइनेनी, निकी कालियांदा पूनाचा, दिग्विजय एसडी प्रज्वल देव (रिजर्व), रोहित राजपाल (कप्तान)।
भारतीय टेनिस टीम का डेविस कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 1966, 1974 और 1987 में था, जब वे दूसरे स्थान पर रहे थे।

Trending Videos
भारतीय डेविस कप टीम 1964 के बाद पहली बार पाकिस्तान की यात्रा करेगी। भारत ने 2019 में अपने सबसे हालिया तटस्थ साइट मैच में पाकिस्तान को 4-0 से हराया।
इससे पहले, अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने पाकिस्तान के खिलाफ डेविस कप 2024 विश्व ग्रुप I प्ले-ऑफ के लिए छह सदस्यीय भारतीय टेनिस टीम चुनी, जो तीन और चार फरवरी को इस्लामाबाद में होगी। मैच पाकिस्तान स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के ग्रास कोर्ट पर होंगे। पूर्व खिलाड़ी रोहित राजपाल भारतीय डेविस कप टीम के गैर-खिलाड़ी कप्तान बने रहेंगे, जबकि जीशान अली कोच होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
हालांकि, टीम को अनुभवी रोहन बोपन्ना की कमी खलेगी। 43 वर्षीय बोपन्ना ने सितंबर में मोरक्को के खिलाफ मैच में अपना अंतिम डेविस कप मैच खेला और भारत ने 4-1 से जीत हासिल की।
डेविस कप के लिए टीम इंडिया: युकी भांबरी, रामकुमार रामनाथन, एन श्रीराम बालाजी, साकेत माइनेनी, निकी कालियांदा पूनाचा, दिग्विजय एसडी प्रज्वल देव (रिजर्व), रोहित राजपाल (कप्तान)।
भारतीय टेनिस टीम का डेविस कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 1966, 1974 और 1987 में था, जब वे दूसरे स्थान पर रहे थे।