{"_id":"68432592e41e91db2b0a18f0","slug":"defending-champion-carlos-alcaraz-reached-the-french-open-final-after-lorenzo-musetti-retired-from-semifinal-2025-06-06","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"French Open: कार्लोस अल्कारेज पुरुष एकल के फाइनल में पहुंचे, लोरेंजो मुसेटी ने चोट के कारण बीच में छोड़ा मैच","category":{"title":"Tennis","title_hn":"टेनिस","slug":"tennis"}}
French Open: कार्लोस अल्कारेज पुरुष एकल के फाइनल में पहुंचे, लोरेंजो मुसेटी ने चोट के कारण बीच में छोड़ा मैच
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, पेरिस
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Fri, 06 Jun 2025 11:00 PM IST
विज्ञापन
सार
मुसेटी और अल्कारेज के बीच सेमीफाइनल मुकाबला चार सेटों तक चला जिसके बाद मुसेटी ने मैच बीच में छोड़ने का फैसला लिया। 22 साल के दूसरे वरीय अल्कारेज अपने दूसरे फ्रेंच ओपन और कुल पांचवें ग्रैंडस्लैम खिताब के लिए भिड़ेंगे।

कार्लोस अल्कारेज
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
गत चैंपियन कार्लोस अल्कारेज ने वर्ष के दूसरे ग्रैंडस्लैम फ्रेंच ओपन के फाइनल में जगह बना ली है। लोरेंजो मुसेटी को चोट के कारण रिटायर हर्ट होना पड़ा जिससे अल्कारेज को वॉकओवर मिला। मुसेटी और अल्कारेज के बीच सेमीफाइनल मुकाबला चार सेटों तक चला जिसके बाद मुसेटी ने मैच बीच में छोड़ने का फैसला लिया। इटली के आठवीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी के खिलाफ अल्कारेज 4-6, 7-6 (3), 6-0, 2-0 से आगे चल रहे थे।
अल्कारेज ने कहा, 'इस तरह से मैच जीतना सही नहीं है। लोरेंज महान खिलाड़ी हैं। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और प्रार्थना करता हूं कि वह जल्द स्वस्थ होंगे। मुझे उम्मीद है कि मैं उनसे जल्द ही टेनिस कोर्ट पर मिलूंगा।' तीसरे सेट के बाद मुसेट ने ब्रेक लिया था। चौथा सेट शुरू हुआ, लेकिन मुसेटी ने मैच से हटने का फैसला किया। 23 साल के मुसेटी तीसरे सेट में 16 मिनट में ही 0-5 से पिछड़ रहे थे। अल्कारेज ने मुसेटी को अगले गेम में हराया और 21 मिनट में सेट अपने नाम कर लिया।
22 साल के दूसरे वरीय अल्कारेज अपने दूसरे फ्रेंच ओपन और कुल पांचवें ग्रैंडस्लैम खिताब के लिए भिड़ेंगे। अल्कारेज का खिताबी मुकाबले में सामना शीर्ष रैंक के यानिक सिनर या 24 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता नोवाक जोकोविच के बीच एक अन्य सेमीफाइनल मैच के विजेता से होगा।

Trending Videos
अल्कारेज ने कहा, 'इस तरह से मैच जीतना सही नहीं है। लोरेंज महान खिलाड़ी हैं। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और प्रार्थना करता हूं कि वह जल्द स्वस्थ होंगे। मुझे उम्मीद है कि मैं उनसे जल्द ही टेनिस कोर्ट पर मिलूंगा।' तीसरे सेट के बाद मुसेट ने ब्रेक लिया था। चौथा सेट शुरू हुआ, लेकिन मुसेटी ने मैच से हटने का फैसला किया। 23 साल के मुसेटी तीसरे सेट में 16 मिनट में ही 0-5 से पिछड़ रहे थे। अल्कारेज ने मुसेटी को अगले गेम में हराया और 21 मिनट में सेट अपने नाम कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
22 साल के दूसरे वरीय अल्कारेज अपने दूसरे फ्रेंच ओपन और कुल पांचवें ग्रैंडस्लैम खिताब के लिए भिड़ेंगे। अल्कारेज का खिताबी मुकाबले में सामना शीर्ष रैंक के यानिक सिनर या 24 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता नोवाक जोकोविच के बीच एक अन्य सेमीफाइनल मैच के विजेता से होगा।