{"_id":"5c5eef14bdec22737c29152e","slug":"india-finish-4th-in-fed-cup-after-losing-1-2-against-korea","type":"story","status":"publish","title_hn":"फेड कपः कोरिया से हारकर चौथे स्थान पर रहा भारत","category":{"title":"Tennis","title_hn":"टेनिस","slug":"tennis"}}
फेड कपः कोरिया से हारकर चौथे स्थान पर रहा भारत
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला
Published by: Mukesh Jha
Updated Sat, 09 Feb 2019 08:47 PM IST
विज्ञापन

अंकिता रैना
- फोटो : file photo
विज्ञापन
भारत फेड कप के अंतिम क्लासिफिकेशन मुकाबले में शनिवार को यहां कोरिया से 1-2 हार कर चौथे स्थान पर रहा। भारतीय टीम को करमन कौर थांडी की कमी खली जो चोटिल होने के कारण इस मुकाबले में नहीं खेल सकी।

Trending Videos
कप्तान विशाल उप्पल ने करमन की जगह राष्ट्रीय चैम्पियन महक जैन को मौका दिया। फेड कप में पदार्पण कर रही महक ने पूरी कोशिश की लेकिन ना रि किम की चुनौती से पार नहीं पा सकी। भारतीय खिलाड़ी को 2-6 6-3 1-6 से शिकस्त मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद अंकिता रैना ने दूसरे एकल मुकाबले में सुनाम जिओंग को 6-3 6-3 से हारकर भारत की वापसी कराई। भारत को जीतने का दारोमदार युगल में अंकिता और प्रार्थना थोंबारे के कंधे पर था लेकिन कोरिया की सु जेओंग जांग और किम जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को 6-4 6-4 से मात दी। इनपुट-भाषा