{"_id":"5b4000844f1c1bb2288b5050","slug":"muguruza-venus-williams-and-madison-keys-out-and-serena-enter-in-pre-quarter-final-in-wimbledon","type":"story","status":"publish","title_hn":"विंबलडनः गत चैंपियन मुगुरुजा, वीनस व कीज बाहर, सेरेना प्री क्वार्टर फाइनल में ","category":{"title":"Tennis","title_hn":"टेनिस","slug":"tennis"}}
विंबलडनः गत चैंपियन मुगुरुजा, वीनस व कीज बाहर, सेरेना प्री क्वार्टर फाइनल में
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला
Updated Sat, 07 Jul 2018 05:22 AM IST
विज्ञापन

विंबलडन
विज्ञापन
साल के तीसरे ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट विंबलडन में वरीय खिलाड़ियों के बाहर होने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में अब पांच बार की चैंपियन वीनस विलियम्स, मेडिसन कीज गत चैंपियन गरबाइन मुगुरुजा का नाम भी जुड़ गया। दुनिया की नौवें नंबर की खिलाड़ी वीनस को शुक्रवार को तीसरे दौर में किकी बर्टेंस के हाथों 2-6, 7-6, 6-8 से और दसवें नंबर की कीज को 120वें नंबर की ई रोडिना से 5-7, 7-5, 4-6 से हार मिली।

Trending Videos
रोडिना ने पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के अंतिम-16 में जगह बनाई। वहीं स्पेनिश स्टार मुगुरुजा को गुरुवार को दूसरे दौर में बेल्जियम की अनजान सी खिलाड़ी एलिसन वान यू ने 7-5, 2-6, 1-6 से उलटफेर का शिकार बनाया। दुनिया की 47वें नंबर की खिलाड़ी वान पहली बार विंबलडन के दूसरे दौर से आगे बढ़ी। अब शीर्ष दस खिलाड़ियों में से दो ही दौड़ में बची हैं। इनमें नंबर एक सिमोना हालेप आठवें नंबर की कैरोलिना प्लिसकोवा हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सेरेना, माकारोवा व डोना अंतिम-16 में
सेरेना विलियम्स ने अपने आठवें विंबलडन खिताब की ओर एक और कदम बढ़ा दिया। 25वीं वरीय सेरेना ने क्रिस्टिना माल्देनोविक को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 7-5, 7-6 से शिकस्त देकर अंतिम-16 में जगह बनाई। एकतारिना माकारोवा ने लूसी साफारोवा को 4-6, 6-1, 6-1 से, डोना वेकिस ने यानिना विकमेयर को 7-6, 6-1 से, कैमिला ने कैटरीना सिनिकोवा को 3-6, 7-6, 6-2 से और जूलिया ने बारबोरा स्ट्राईकोवा को 7-6, 3-6, 10-8 से शिकस्त देकर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
यह भी हो चुकी हैं बाहर
कैरोलिन वोज्नियाकी (नंबर दो), स्लोएने स्टीफंस (नंबर चार), एलिना स्वितोलिना (नंबर पांच), कैरोलिन गार्सिया (नंबर छह), पेत्रा क्वितोवा (नंबर सात)।
अंतिम-16 में मोनफिल्स के सामने एंडरसन : पुरुष वर्ग में फ्रांस के जाइल्स मोनफिल्स और दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन अंतिम-16 में आमने-सामने होंगे। मोनफिल्स ने शुक्रवार को तीसरे दौर में अमेरिका के सैम क्वेरी को 5-7, 6-4, 6-4, 6-2 से और एंडरसन ने जर्मनी के फिलिप को 6-3, 7-5, 7-5 से पराजित किया।
संघर्ष के बाद जीते ज्चेरेव
चौथी वरीयता प्राप्त जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव पांच सेटों के मुकाबले में जीत दर्ज करने में सफल रहे। उन्होंने अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज को 6-4,5-7, 6-7, 6-1, 6-2 से मात देकर तीसरे दौर में जगह बनाई। बारिश के चलते यह मुकाबला बृहस्पतिवार को पूरा नहीं को सका था।