सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Tennis ›   Novak Djokovic hinted that this year's French Open may have been his last after losing to Jannik Sinner

French Open: जोकोविच ने फ्रेंच ओपन में खेल लिया अपना आखिरी मैच? बयान से दिए संकेत; भविष्य को लेकर संशय

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, पेरिस Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Sat, 07 Jun 2025 12:24 PM IST
विज्ञापन
सार

सिनर के खिलाफ मिली हार के बाद जब जोकोविच टेनिस कोर्ट से विदा ले रहे थे तो वह थोड़े भावुक नजर आए। उन्होंने अपना किट बैग रखा और दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया। जोकोविच ने दर्शकों का उनका समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया।

Novak Djokovic hinted that this year's French Open may have been his last after losing to Jannik Sinner
नोवाक जोकोविच - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

24 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन सर्बिया के नोवाक जोकोविच का 25वां ग्रैंडस्लैम जीतने का इंतजार बढ़ गया है। जोकोविच को वर्ष के दूसरे ग्रैंडस्लैम फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में यानिक सिनर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा जिससे उनका सफर रौलां गैरो पर समाप्त हो गया। जोकोविच ने हार के बाद जिस तरह टेनिस कोर्ट से विदा ली उससे ये संकेत मिल रहे हैं कि इस सर्बियाई खिलाड़ी का फ्रेंच ओपन में यह आखिरी मैच था। 
loader
Trending Videos

सिनर से सेमीफाइनल में मिली हार 
सिनर ने तीन घंटे 16 मिनट तक चले मुकाबले में जोकोविच को 6-4, 7-5, 7-6 (7-3) से हराया। यह सिनर की जोकोविच के खिलाफ लगातार चौथी जीत है। जोकोविच ने आखिरी बार 2023 में यूएस ओपन का खिताब जीता था जो उनके करियर का 24वां ग्रैंडस्लैम था। इसके बाद से ही इस सर्बियाई खिलाड़ी का 25वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने का इंतजार बढ़ता जा रहा है। जोकोविक ने आखिरी बार सिनर के खिलाफ 2023 एटीपी फाइनल्स में जीत दर्ज की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन

भावुक नजर आए जोकोविच 
सिनर के खिलाफ मिली हार के बाद जब जोकोविच टेनिस कोर्ट से विदा ले रहे थे तो वह थोड़े भावुक नजर आए। उन्होंने अपना किट बैग रखा और दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया। जोकोविच ने दर्शकों का उनका समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया। इसके बाद उन्होंने लाल बजरी को छुआ और आगे बढ़ गए। जोकोविच के इस व्यवहार ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया और इस बात को बल मिलने लगा कि क्या जोकोविच ने रौलां गैरो अपना आखिरी मैच खेल लिया है?
 

भविष्य की रणनीति पर क्या बोले नोवाक?
फ्रेंच ओपन में तीन बार के चैंपियन जोकोविच ने बाद में स्वीकार भी किया कि वह शायद अगले साल पेरिस नहीं लौटें। जोकोविच ने कहा, यह मेरा यहां खेला जाने वाला आखिरी मैच हो सकता है, मुझे नहीं पता। इसलिए अंत में यह थोड़ा ज्यादा भावुक हो गया। लेकिन अगर ये मेरा रौलां गैरो पर विदाई मैच है तो शानदार है। यहां का वातावरण और दर्शकों का समर्थन अभूतपूर्व था। क्या मैं आगे खेलना चाहता हूं? तो इसका जवाब है, हां। लेकिन 12 महीने बाद मैं वापसी कर सकूंगा? तो इसे लेकर मैं सुनिश्चित नहीं हूं। फिलहाल मैं यही कह सकता हूं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed