{"_id":"5966b9634f1c1b4e088b467e","slug":"novak-djokovic-loss-against-berdych-in-wimledon-quarter-final-match","type":"story","status":"publish","title_hn":"इंजरी की वजह से विंबलडन से बाहर हुए नोवाक जोकोविक, एंडी मरे भी हारे","category":{"title":"Tennis","title_hn":"टेनिस","slug":"tennis"}}
इंजरी की वजह से विंबलडन से बाहर हुए नोवाक जोकोविक, एंडी मरे भी हारे
amarujala.com- presented by: अरविंद कुमार
Updated Thu, 13 Jul 2017 05:43 AM IST
विज्ञापन

novak djokovic
विज्ञापन
टेनिस कोर्ट के दो महान खिलाड़ी नोवाक जोकोविज और एंडी मरे को विंबलडन में हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड के मरे को अमेरिका के सैम क्वेरी ने मैदान के बाहर का रास्ता दिखाया तो वहीं जोकोविक को कंधे में इंजरी से शिकार होने के चलते क्वॉर्डर फाइनल में मैच बीच में ही छोड़ना पड़ा। क्वॉर्टर फाइनल में उनका मुकाबला चेक के टॉमस बडर्चि से हो रहा था।

Trending Videos
बता दें कि मैदान छोड़ने से पहले जोकोविक 7-6, 2-0 से पीछे चल रहे थे। अगर वे इस टूर्नामेंट को जीत जाते तो तीन बार का ये विजेता विंबलडन में फिर से नंबर वन का ताज पा लेता। लेकिन मैच के दौरान दाएं हाथ की एल्बो में असहनीय दर्द ने उन्हें मैदान छोड़ने पर मजबूर कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, इस अधुरे मुकाबले पर सर्बिया के जोकोविक ने कहा कि मेरी एल्बो में करीब डेढ़ साल से दर्द है जिसकी वजह से मेरे लिए खेलना बेहद मुश्किल हो गया। यह मेरा दुर्भाग्य है कि मुझे इस बार के विंबलडन से ऐसे बाहर होना पड़ा।
कंधे के दर्द से झूज रहे जोकोविज मंगलवार को फ्रांस के एड्रियन मानेरिनो को सीधे सेटों में हराकर नौवीं बार विंबलडन के पुरुष एकल क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचे थे। अपनी खराब पर्फॉमेंस के चलते जोकोविज मानेरिनो को 6-2, 7-6, 6-4 से हराने में कामयाब रहे। लेकिन इस गेम के तीसरे सेट में ही उन्हें ट्रीटमेंट की जरूरत पड़ी।