सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Tennis ›   Novak Djokovic roared into the French Open quarter finals win his 100th match victory at Roland Garros

French Open: नोवाक जोकोविच ने नूरी को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई, फ्रेंच ओपन में दर्ज की 100वीं जीत

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, पेरिस Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Mon, 02 Jun 2025 11:04 PM IST
विज्ञापन
सार

जोकोविच अपने 24 ग्रैंडस्लैम खिताब में से तीन रोलां गैरों में जीत चुके हैं और उन्होंने क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने के दौरान एक भी सेट नहीं गंवाया। सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए उनका सामना तीसरे वरीय एलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगा।

Novak Djokovic roared into the French Open quarter finals win his 100th match victory at Roland Garros
नोवाक जोकोविच - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए वर्ष के दूसरे ग्रैंडस्लैम फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। जोकोविच ने सोमवार को चौथे दौर में कैमरुन नूरी को हराया जो उनकी रोलां गैरों पर करियर की 100वीं जीत है। 25वें ग्रैंडस्लैम की तलाश में जुटे जोकोविच ने नूरी को 6-2, 6-3, 6-2 से हराया। 
loader
Trending Videos

नडाल की सूची में हुए शामिल
जोकोविच अपने 24 ग्रैंडस्लैम खिताब में से तीन रोलां गैरों में जीत चुके हैं और उन्होंने क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने के दौरान एक भी सेट नहीं गंवाया। सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए उनका सामना तीसरे वरीय एलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगा। जोकोविच स्पेन के राफेल नडाल के बाद फ्रेंच ओपन में 100वीं जीत दर्ज करने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। नडाल ने रोलां गैरों पर 112 मैच जीते हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन

गत चैंपियन कार्लोस अल्काराज ने पुरुष एकल के तीसरे दौर में बेन शेल्टन को शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया, जबकि महिला वर्ग में एलिना स्वितोलिना ने पिछले साल की उपविजेता जैस्मिन पाओलिनी को पराजित किया। दूसरे वरीय और चार बार ग्रैंडस्लैम चैंपियन अल्काराज ने शेल्टन पर तीन घंटे 19 मिनट तक चले मुकाबले में 7-6 (8), 6-3, 4-6, 6-4 से जीत दर्ज की। अब क्वार्टर फाइनल में अल्काराज का सामना अमेरिका के 12वें नंबर के खिलाड़ी टॉमी पॉल से होगा।

पेगुला हुईं उलटफेर का शिकार 
महिलाओं के वर्ग में फ्रांस की गैर वरीय 21 साल की लुईस बोइसन ने अमेरिका की तीसरी वरीयता प्राप्त जेसिका पेगुला को हराकर उलटफेर करते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। बोइसन कभी भी फ्रेंच ओपन में नहीं खेली हैं और वाइल्ड कार्ड से प्रवेश करने वाली 361वीं रैंकिंग की इस खिलाड़ी ने पेगुला को 3-6, 6-4, 6-4 से हराकर उलटफेर किया। पेगुला पिछले साल यूएस ओपन की उपविजेता थीं। वहीं, 2023 यूएस ओपन चैंपियन गॉफ ने 20वीं रैंकिंग की इकेटरीना एलेक्सांद्रोवा को 6-0, 7-5 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed