सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Tennis ›   Number-1 Sinner and Zverev win Tsitsipas suffers upset in second round Gauff-Osaka also win in US Open

US Open: नंबर-1 सिनर और ज्वेरेव की जीत, सितसिपास दूसरे दौर में उलटफेर के शिकार; महिलाओं में गॉफ-ओसाका भी जीतीं

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, न्यूयॉर्क Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Fri, 29 Aug 2025 08:45 PM IST
विज्ञापन
सार

आर्थर ऐश स्टेडियम में सिनर ने एलेक्सी पोपिरिन को 6-3, 6-2, 6-3 से पराजित किया। सिनर ने दूसरे ही गेम में सर्विस ब्रेक की और शुरुआत में ही लय हासिल कर ली। इटली के खिलाड़ी ने नौ ब्रेक प्वाइंट में से पांच को भुनाया।

Number-1 Sinner and Zverev win Tsitsipas suffers upset in second round Gauff-Osaka also win in US Open
यानिक सिनर - फोटो : Jannik Sinner/x
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गत चैंपियन और दुनिया के नंबर एक इटली के यानिक सिनर ने वर्ष के चौथे और अंतिम ग्रैंडस्लैम यूएस ओपन टेनिस के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया। सिनर ने अभी तक एक भी सेट नहीं गंवाया है। हालांकि पूर्व नंबर-3 ग्रीस के स्टेफनोस सितसिपास को दूसरे दौर में उलटफेर का शिकार होना पड़ा। महिला वर्ग में अमेरिका की कोको गॉफ भी तीसरे दौर में पहुंच गईं। हालांकि उन्हें पहले दौर की तरह मुश्किलों का सामना करना पड़ा। जापान की नाओमी ओसाका भी दूसरे दौर में जीतने में सफल रहीं।
loader
Trending Videos

आर्थर ऐश स्टेडियम में सिनर ने एलेक्सी पोपिरिन को 6-3, 6-2, 6-3 से पराजित किया। सिनर ने दूसरे ही गेम में सर्विस ब्रेक की और शुरुआत में ही लय हासिल कर ली। इटली के खिलाड़ी ने नौ ब्रेक प्वाइंट में से पांच को भुनाया। वह स्विस स्टार रोजर फेडरर के बाद यूएस ओपन का खिताब जीतने वाले पहले खिलाड़ी बनने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। फेडरर ने 2008 में यहां अपने खिताब की रक्षा की थी। डेनियल अलटमेयर ने चार घंटे चले पांच सेटों के मुकाबले में सितसिपास को 7-6 (5) 1-6 4-6 6-3 7-5 से हराकर बाहर कर दिया। यह 2017 के बाद पहला सत्र है जबकि सितसिपास किसी ग्रैंडस्लैम के तीसरे दौर तक नहीं पहुंच सके। अब उनकी टक्कर ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डि मिनोर से होगी जिन्होंने जापान के शिनतारो को 6-2 6-4 6-2 से हराया।अन्य मुकाबलों में 15वीं वरीयता प्राप्त आंद्रे रूबलेव ने वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाले ट्रिस्टन बॉयर को 6-3, 6-3, 5-7, 7-6 (4) से हराया। अब रूबलेव के सामने हांगकांग के क्वालिफायर कोलमैन वोंग होंगे जिन्होंने एडम वाल्टन को 7-6(5), 6-2, 4-6, 6-4 से हराया।
विज्ञापन
विज्ञापन

अलेक्जेंडर लगातार 7वीं बार तीसरे दौर में
जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने ब्रिटेन के जैकब फियरनले को 6-4, 6-4, 6-4 से पराजित किया। वर्ष 2020 के उपविजेता ज्वेरेव ने पहले दो सेट में जल्द ब्रेक हासिल कर लिए थे। हालांकि बाद में जैकब ने संघर्ष क्षमता दिखाई। दूसरे सेट के चौथे गेम में ब्रेक प्वाइंट हासिल किया। उनकी सर्विस अच्छी नहीं रही, उन्होंने 12 डबल फाल्ट किए। ब्रिटेन के खिलाड़ी ने बाद में पांच मैच प्वाइंट बचाए लेकिन ज्वेरेव को जीत से न रोक सके। ज्वेरेव लगातार सातवीं बार फ्लेशिंग मिडोज में तीसरे दौर में पहुंचने में सफल रहे।

कोको को फिर करना पड़ा संघर्ष
अमेरिका की 21 साल की कोको गॉफ ने डोना वेकिच को 7-6(5) 6-2 से हराया। एक समय तीसरी वरीयता की गॉफ पहला सेट गंवाने की कगार पर थी। उन्होंने मैच में गलतियां भी की और उनकी सर्विस भी लय में नहीं दिखाई दे रही थी। पहले दौर में भी उन्हें तीन सेटों तक संघर्ष करना पड़ा था। मैच के बाद उन्होंने आलोचकों को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के साथ उतार-चढ़ाव होते हैं, विनम्रता बरतनी चाहिए। लोग कहते हैं आप दुनिया में नंबर-3 हैं आपको अच्छा खेलना चाहिए। कभी-कभी आप दबाव में आ जाते हैं। खराब दिन आ सकते हैं लेकिन जरूरी यह है कि आप उनसे बाहर कैसे निकलकर आते हैं।

नाओमी चार साल बाद तीसरे दौर में
जापान की नाओमी ओसाका 2021 के बाद पहली बार यूएस ओपन के तीसरे दौर में पहुंच गई जिन्होंने हैली बापटिस्टे को 6-3, 6-1 से हराया। ओसाका ने अपने चारों ग्रैंडस्लैम हार्डकोर्ट पर जीते हैं जिनमें दो अमेरिकी ओपन और दो आस्ट्रेलियाई ओपन शामिल है। वह 2020 में आखिरी बार यहां खिताब जीती थी जिसके बाद 2021 में तीसरे, 2022 में पहले और 2024 में दूसरे दौर से बाहर हो गई थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed