{"_id":"68b1c41ed1a15334eb043a3c","slug":"number-1-sinner-and-zverev-win-tsitsipas-suffers-upset-in-second-round-gauff-osaka-also-win-in-us-open-2025-08-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"US Open: नंबर-1 सिनर और ज्वेरेव की जीत, सितसिपास दूसरे दौर में उलटफेर के शिकार; महिलाओं में गॉफ-ओसाका भी जीतीं","category":{"title":"Tennis","title_hn":"टेनिस","slug":"tennis"}}
US Open: नंबर-1 सिनर और ज्वेरेव की जीत, सितसिपास दूसरे दौर में उलटफेर के शिकार; महिलाओं में गॉफ-ओसाका भी जीतीं
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, न्यूयॉर्क
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Fri, 29 Aug 2025 08:45 PM IST
विज्ञापन
सार
आर्थर ऐश स्टेडियम में सिनर ने एलेक्सी पोपिरिन को 6-3, 6-2, 6-3 से पराजित किया। सिनर ने दूसरे ही गेम में सर्विस ब्रेक की और शुरुआत में ही लय हासिल कर ली। इटली के खिलाड़ी ने नौ ब्रेक प्वाइंट में से पांच को भुनाया।

यानिक सिनर
- फोटो : Jannik Sinner/x
विज्ञापन
विस्तार
गत चैंपियन और दुनिया के नंबर एक इटली के यानिक सिनर ने वर्ष के चौथे और अंतिम ग्रैंडस्लैम यूएस ओपन टेनिस के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया। सिनर ने अभी तक एक भी सेट नहीं गंवाया है। हालांकि पूर्व नंबर-3 ग्रीस के स्टेफनोस सितसिपास को दूसरे दौर में उलटफेर का शिकार होना पड़ा। महिला वर्ग में अमेरिका की कोको गॉफ भी तीसरे दौर में पहुंच गईं। हालांकि उन्हें पहले दौर की तरह मुश्किलों का सामना करना पड़ा। जापान की नाओमी ओसाका भी दूसरे दौर में जीतने में सफल रहीं।

Trending Videos
आर्थर ऐश स्टेडियम में सिनर ने एलेक्सी पोपिरिन को 6-3, 6-2, 6-3 से पराजित किया। सिनर ने दूसरे ही गेम में सर्विस ब्रेक की और शुरुआत में ही लय हासिल कर ली। इटली के खिलाड़ी ने नौ ब्रेक प्वाइंट में से पांच को भुनाया। वह स्विस स्टार रोजर फेडरर के बाद यूएस ओपन का खिताब जीतने वाले पहले खिलाड़ी बनने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। फेडरर ने 2008 में यहां अपने खिताब की रक्षा की थी। डेनियल अलटमेयर ने चार घंटे चले पांच सेटों के मुकाबले में सितसिपास को 7-6 (5) 1-6 4-6 6-3 7-5 से हराकर बाहर कर दिया। यह 2017 के बाद पहला सत्र है जबकि सितसिपास किसी ग्रैंडस्लैम के तीसरे दौर तक नहीं पहुंच सके। अब उनकी टक्कर ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डि मिनोर से होगी जिन्होंने जापान के शिनतारो को 6-2 6-4 6-2 से हराया।अन्य मुकाबलों में 15वीं वरीयता प्राप्त आंद्रे रूबलेव ने वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाले ट्रिस्टन बॉयर को 6-3, 6-3, 5-7, 7-6 (4) से हराया। अब रूबलेव के सामने हांगकांग के क्वालिफायर कोलमैन वोंग होंगे जिन्होंने एडम वाल्टन को 7-6(5), 6-2, 4-6, 6-4 से हराया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अलेक्जेंडर लगातार 7वीं बार तीसरे दौर में
जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने ब्रिटेन के जैकब फियरनले को 6-4, 6-4, 6-4 से पराजित किया। वर्ष 2020 के उपविजेता ज्वेरेव ने पहले दो सेट में जल्द ब्रेक हासिल कर लिए थे। हालांकि बाद में जैकब ने संघर्ष क्षमता दिखाई। दूसरे सेट के चौथे गेम में ब्रेक प्वाइंट हासिल किया। उनकी सर्विस अच्छी नहीं रही, उन्होंने 12 डबल फाल्ट किए। ब्रिटेन के खिलाड़ी ने बाद में पांच मैच प्वाइंट बचाए लेकिन ज्वेरेव को जीत से न रोक सके। ज्वेरेव लगातार सातवीं बार फ्लेशिंग मिडोज में तीसरे दौर में पहुंचने में सफल रहे।
जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने ब्रिटेन के जैकब फियरनले को 6-4, 6-4, 6-4 से पराजित किया। वर्ष 2020 के उपविजेता ज्वेरेव ने पहले दो सेट में जल्द ब्रेक हासिल कर लिए थे। हालांकि बाद में जैकब ने संघर्ष क्षमता दिखाई। दूसरे सेट के चौथे गेम में ब्रेक प्वाइंट हासिल किया। उनकी सर्विस अच्छी नहीं रही, उन्होंने 12 डबल फाल्ट किए। ब्रिटेन के खिलाड़ी ने बाद में पांच मैच प्वाइंट बचाए लेकिन ज्वेरेव को जीत से न रोक सके। ज्वेरेव लगातार सातवीं बार फ्लेशिंग मिडोज में तीसरे दौर में पहुंचने में सफल रहे।
कोको को फिर करना पड़ा संघर्ष
अमेरिका की 21 साल की कोको गॉफ ने डोना वेकिच को 7-6(5) 6-2 से हराया। एक समय तीसरी वरीयता की गॉफ पहला सेट गंवाने की कगार पर थी। उन्होंने मैच में गलतियां भी की और उनकी सर्विस भी लय में नहीं दिखाई दे रही थी। पहले दौर में भी उन्हें तीन सेटों तक संघर्ष करना पड़ा था। मैच के बाद उन्होंने आलोचकों को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के साथ उतार-चढ़ाव होते हैं, विनम्रता बरतनी चाहिए। लोग कहते हैं आप दुनिया में नंबर-3 हैं आपको अच्छा खेलना चाहिए। कभी-कभी आप दबाव में आ जाते हैं। खराब दिन आ सकते हैं लेकिन जरूरी यह है कि आप उनसे बाहर कैसे निकलकर आते हैं।
अमेरिका की 21 साल की कोको गॉफ ने डोना वेकिच को 7-6(5) 6-2 से हराया। एक समय तीसरी वरीयता की गॉफ पहला सेट गंवाने की कगार पर थी। उन्होंने मैच में गलतियां भी की और उनकी सर्विस भी लय में नहीं दिखाई दे रही थी। पहले दौर में भी उन्हें तीन सेटों तक संघर्ष करना पड़ा था। मैच के बाद उन्होंने आलोचकों को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के साथ उतार-चढ़ाव होते हैं, विनम्रता बरतनी चाहिए। लोग कहते हैं आप दुनिया में नंबर-3 हैं आपको अच्छा खेलना चाहिए। कभी-कभी आप दबाव में आ जाते हैं। खराब दिन आ सकते हैं लेकिन जरूरी यह है कि आप उनसे बाहर कैसे निकलकर आते हैं।
नाओमी चार साल बाद तीसरे दौर में
जापान की नाओमी ओसाका 2021 के बाद पहली बार यूएस ओपन के तीसरे दौर में पहुंच गई जिन्होंने हैली बापटिस्टे को 6-3, 6-1 से हराया। ओसाका ने अपने चारों ग्रैंडस्लैम हार्डकोर्ट पर जीते हैं जिनमें दो अमेरिकी ओपन और दो आस्ट्रेलियाई ओपन शामिल है। वह 2020 में आखिरी बार यहां खिताब जीती थी जिसके बाद 2021 में तीसरे, 2022 में पहले और 2024 में दूसरे दौर से बाहर हो गई थीं।
जापान की नाओमी ओसाका 2021 के बाद पहली बार यूएस ओपन के तीसरे दौर में पहुंच गई जिन्होंने हैली बापटिस्टे को 6-3, 6-1 से हराया। ओसाका ने अपने चारों ग्रैंडस्लैम हार्डकोर्ट पर जीते हैं जिनमें दो अमेरिकी ओपन और दो आस्ट्रेलियाई ओपन शामिल है। वह 2020 में आखिरी बार यहां खिताब जीती थी जिसके बाद 2021 में तीसरे, 2022 में पहले और 2024 में दूसरे दौर से बाहर हो गई थीं।