{"_id":"67f4a5c2b311b8dbfe05029b","slug":"tennis-india-ankita-raina-statement-before-billie-jean-king-cup-also-talked-about-coordination-in-team-2025-04-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tennis: 'बिली जीन किंग कप से पहले भारत की अंकिता रैना ने कही यह बात, टीम के बीच तालमेल को लेकर भी दिया बयान","category":{"title":"Tennis","title_hn":"टेनिस","slug":"tennis"}}
Tennis: 'बिली जीन किंग कप से पहले भारत की अंकिता रैना ने कही यह बात, टीम के बीच तालमेल को लेकर भी दिया बयान
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, पुणे
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Tue, 08 Apr 2025 09:58 AM IST
विज्ञापन
सार
भारत शुरुआती दिन न्यूजीलैंड से भिड़ेगा। मंगलवार को अन्य मैचों में कोरिया चीनी ताइपे से और थाईलैंड हांगकांग से भिड़ेगा।

अंकिता रैना
- फोटो : ANI

Trending Videos
विस्तार
भारत की शीर्ष महिला टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना ने मंगलवार से शुरू हो रहे बिली जीन किंग कप एशिया-ओशिनिया ग्रुप-1 से पहले बयान दिया है। उन्होंने आत्मविश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि टीम के बीच तालमेल बहुत अच्छा है। अंकिता ने कहा कि अब इस पल का आनंद लेने का समय है। देश की नंबर एक खिलाड़ी अंकिता इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम की कमान संभालेगी।
उनके अलावा सहजा यमलापल्ली, श्रीवल्ली भामिदिपति, वैदेही चौधरी और युगल विशेषज्ञ प्रार्थना थोम्बरे भी टीम का हिस्सा हैं। 15 साल की माया राजेश्वरन रिजर्व खिलाड़ी हैं, जबकि पूर्व डेविस कप खिलाड़ी विशाल उप्पल कप्तान और राधिका कानिटकर तुलपुले कोच हैं।
अंकिता ने कहा, 'हर कोई टूर्नामेंट का इंतजार कर रहा है और मुझे लगता है कि हम पूरी तरह से तैयार हैं। टीम के बीच तालमेल बहुत अच्छा है और हम शुरुआत का इंतजार कर रहे हैं। मैं बस उन्हें (युवा खिलाड़ियों को) यही कह रही हूं कि आप देश के लिए खेल रही हो और इसका पूरा आनंद लो। मैं उनसे कहूंगी की अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें। इस मुकाम तक पहुंचना बहुत से लोगों का सपना होता है। इसलिए बस अपना सर्वश्रेष्ठ दें, वहां हर पल का आनंद लें। परिणाम के बारे में चिंता न करें।'
भारत शुरुआती दिन न्यूजीलैंड से भिड़ेगा। मंगलवार को अन्य मैचों में कोरिया चीनी ताइपे से और थाईलैंड हांगकांग से भिड़ेगा। न्यूजीलैंड के बाद भारतीय टीम राउंड-रॉबिन ग्रुप में चीनी ताइपे, कोरिया, थाईलैंड, हांगकांग और चीन से भिड़ेगी, जिसमें शीर्ष दो टीमें प्लेऑफ चरण में जगह बनाएंगी।
विज्ञापन
Trending Videos
उनके अलावा सहजा यमलापल्ली, श्रीवल्ली भामिदिपति, वैदेही चौधरी और युगल विशेषज्ञ प्रार्थना थोम्बरे भी टीम का हिस्सा हैं। 15 साल की माया राजेश्वरन रिजर्व खिलाड़ी हैं, जबकि पूर्व डेविस कप खिलाड़ी विशाल उप्पल कप्तान और राधिका कानिटकर तुलपुले कोच हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
अंकिता ने कहा, 'हर कोई टूर्नामेंट का इंतजार कर रहा है और मुझे लगता है कि हम पूरी तरह से तैयार हैं। टीम के बीच तालमेल बहुत अच्छा है और हम शुरुआत का इंतजार कर रहे हैं। मैं बस उन्हें (युवा खिलाड़ियों को) यही कह रही हूं कि आप देश के लिए खेल रही हो और इसका पूरा आनंद लो। मैं उनसे कहूंगी की अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें। इस मुकाम तक पहुंचना बहुत से लोगों का सपना होता है। इसलिए बस अपना सर्वश्रेष्ठ दें, वहां हर पल का आनंद लें। परिणाम के बारे में चिंता न करें।'
भारत शुरुआती दिन न्यूजीलैंड से भिड़ेगा। मंगलवार को अन्य मैचों में कोरिया चीनी ताइपे से और थाईलैंड हांगकांग से भिड़ेगा। न्यूजीलैंड के बाद भारतीय टीम राउंड-रॉबिन ग्रुप में चीनी ताइपे, कोरिया, थाईलैंड, हांगकांग और चीन से भिड़ेगी, जिसमें शीर्ष दो टीमें प्लेऑफ चरण में जगह बनाएंगी।