{"_id":"67f73e181ea2bcef1b011ba8","slug":"tennis-indian-team-opens-its-account-of-victory-in-billie-jean-king-cup-defeats-thailand-in-the-second-match-2025-04-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tennis: बिली जीन किंग कप में भारतीय टीम की जीता का खाता खुला, दूसरे मैच में थाईलैंड को दी शिकस्त","category":{"title":"Tennis","title_hn":"टेनिस","slug":"tennis"}}
Tennis: बिली जीन किंग कप में भारतीय टीम की जीता का खाता खुला, दूसरे मैच में थाईलैंड को दी शिकस्त
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, पुणे
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Thu, 10 Apr 2025 09:12 AM IST
विज्ञापन
सार
न्यूजीलैंड से पहले मैच में हारने के बाद टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी की। अब भारत गुरुवार को अपने तीसरे मैच में हॉन्गकॉन्ग से भिड़ेगा।

अंकिता रैना
- फोटो : ANI

Trending Videos
विस्तार
भारत ने बुधवार को ग्रुप चरण में थाईलैंड पर 2-1 से जीत के साथ बिली जीन किंग टेनिस कप में अपना खाता खोला। श्रीवल्ली भामिदिपति ने मेजबान टीम के लिए शानदार जीत दर्ज की। इससे पहले अंकिता रैना और प्रार्थना थोम्बरे की अनुभवी जोड़ी ने भारत को जीत दिलाने में मदद की।भारत मंगलवार को न्यूजीलैंड से 1-2 से हार गया था। भारत गुरुवार को अपने तीसरे मैच में हॉन्गकॉन्ग से भिड़ेगा।
भामिदिपति ने थाईलैंड की लैनलाना तरारुडी पर एक घंटे 15 मिनट में 6-2, 6-4 से जीत हासिल की जिससे भारत को थाईलैंड के खिलाफ मुकाबले में 1-0 की बढ़त मिल गई। दिन के दूसरे मुकाबले में सहजा यामालापल्ली का सामना मनंचया सवांगकेव से हुआ जो रोमांचक रहा।।
दोनों खिलाड़ियों ने एक दूसरे के खिलाफ बेहतरीन टेनिस का प्रदर्शन किया। मनंचया ने पहला सेट 6-3 से जीता। फिर सहजा ने जबरदस्त धैर्य और दृढ़ संकल्प दिखाते हुए दूसरा सेट 7-6 (7-3) से अपने नाम किया। अंतिम सेट में 0-1 से पिछड़ने के बाद युवा भारतीय खिलाड़ी को दुर्भाग्य से चोटिल होकर मैदान से बाहर होना पड़ा जिससे दो घंटे और 23 मिनट तक चले रोमांचक मैच का अंत हो गया। इसके बाद अंकिता और थोम्बरे की अनुभवी भारतीय जोड़ी ने युगल में पींगटार्न प्लिप्यूच और पैचरिन चीपचंदेज को एक घंटे 55 मिनट में 7-6, 3-6, 10-3 से हराया।
विज्ञापन
Trending Videos
भामिदिपति ने थाईलैंड की लैनलाना तरारुडी पर एक घंटे 15 मिनट में 6-2, 6-4 से जीत हासिल की जिससे भारत को थाईलैंड के खिलाफ मुकाबले में 1-0 की बढ़त मिल गई। दिन के दूसरे मुकाबले में सहजा यामालापल्ली का सामना मनंचया सवांगकेव से हुआ जो रोमांचक रहा।।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोनों खिलाड़ियों ने एक दूसरे के खिलाफ बेहतरीन टेनिस का प्रदर्शन किया। मनंचया ने पहला सेट 6-3 से जीता। फिर सहजा ने जबरदस्त धैर्य और दृढ़ संकल्प दिखाते हुए दूसरा सेट 7-6 (7-3) से अपने नाम किया। अंतिम सेट में 0-1 से पिछड़ने के बाद युवा भारतीय खिलाड़ी को दुर्भाग्य से चोटिल होकर मैदान से बाहर होना पड़ा जिससे दो घंटे और 23 मिनट तक चले रोमांचक मैच का अंत हो गया। इसके बाद अंकिता और थोम्बरे की अनुभवी भारतीय जोड़ी ने युगल में पींगटार्न प्लिप्यूच और पैचरिन चीपचंदेज को एक घंटे 55 मिनट में 7-6, 3-6, 10-3 से हराया।