{"_id":"66f96bfed212333b73038d79","slug":"third-seed-jessica-pegula-beat-kieveronika-kudermetova-to-reach-fourth-round-of-china-open-tennis-tournament-2024-09-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"China Open: जेसिका पेगुला को अगले दौर में पहुंचने के लिए बहाना पड़ा पसीना, कुदेरमेतोवा पर दर्ज की जीत","category":{"title":"Tennis","title_hn":"टेनिस","slug":"tennis"}}
China Open: जेसिका पेगुला को अगले दौर में पहुंचने के लिए बहाना पड़ा पसीना, कुदेरमेतोवा पर दर्ज की जीत
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, बीजिंग
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Sun, 29 Sep 2024 08:32 PM IST
विज्ञापन
सार
पेगुला ने तीसरे दौर में रूस कीवेरोनिका कुदेरमेतोवा पर 6-7 (9), 6-1, 6-2 से जीत दर्ज की। पेगुला ने अपने पिछले 19 मैचों में से 17 में जीत हासिल की है, जिसमें टोरंटो में अपने खिताब का बचाव करना तथा सिनसिनाटी और अमेरिकी ओपन के फाइनल में जगह बनाना शामिल है।

जेसिका पेगुला
- फोटो : WTA
विज्ञापन
विस्तार
अमेरिका की तीसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी जेसिका पेगुला ने रविवार को टाइब्रेकर तक खिंचे पहला सेट हारने के बाद शानदार वापसी करके चीन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के चौथे दौर में प्रवेश किया। पेगुला ने तीसरे दौर में रूस कीवेरोनिका कुदेरमेतोवा पर 6-7 (9), 6-1, 6-2 से जीत दर्ज की। पेगुला ने अपने पिछले 19 मैचों में से 17 में जीत हासिल की है, जिसमें टोरंटो में अपने खिताब का बचाव करना तथा सिनसिनाटी और अमेरिकी ओपन के फाइनल में जगह बनाना शामिल है।
अब बडोसा से होगा सामना
यह अमेरिकी खिलाड़ी चौथे दौर में स्पेन की 15वीं वरीयता प्राप्त पाओला बडोसा से भिड़ेंगी, जिन्होंने सर्बिया की रेबेका श्रामकोवा को 7-5, 7-5 से हराया। अन्य मैच में पोलैंड की 23वीं वरीयता प्राप्त मैग्डेलेना फ्रेच ने खराब शुरुआत से उबरते हुए 12वीं वरीयता प्राप्त डायना श्नाइडर को 0-6, 6-3, 6-4 से हराया।
युनचाओकेते ने मुसेटी को हराकर किया उलटफेर
पुरुष वर्ग में स्थानीय खिलाड़ी बू युनचाओकेते ने पेरिस ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता लोरेंजो मुसेटी को 6-2, 6-4 से हराकर उलटफेर किया। इस 22 वर्षीय खिलाड़ी की शीर्ष 20 में शामिल किसी खिलाड़ी के खिलाफ यह पहली जीत है।

Trending Videos
अब बडोसा से होगा सामना
यह अमेरिकी खिलाड़ी चौथे दौर में स्पेन की 15वीं वरीयता प्राप्त पाओला बडोसा से भिड़ेंगी, जिन्होंने सर्बिया की रेबेका श्रामकोवा को 7-5, 7-5 से हराया। अन्य मैच में पोलैंड की 23वीं वरीयता प्राप्त मैग्डेलेना फ्रेच ने खराब शुरुआत से उबरते हुए 12वीं वरीयता प्राप्त डायना श्नाइडर को 0-6, 6-3, 6-4 से हराया।
विज्ञापन
विज्ञापन
युनचाओकेते ने मुसेटी को हराकर किया उलटफेर
पुरुष वर्ग में स्थानीय खिलाड़ी बू युनचाओकेते ने पेरिस ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता लोरेंजो मुसेटी को 6-2, 6-4 से हराकर उलटफेर किया। इस 22 वर्षीय खिलाड़ी की शीर्ष 20 में शामिल किसी खिलाड़ी के खिलाफ यह पहली जीत है।