{"_id":"6873fb50930bd02bec034204","slug":"wimbledon-final-carlos-alcaraz-v-jannik-sinner-grand-slam-victory-london-italy-vs-spain-lawn-tennis-hindi-news-2025-07-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Wimbledon Final: कार्लोस अल्कारेज को हराकर सिनर ने जीता विंबलडन खिताब, स्पैनिश खिलाड़ी से मिली कड़ी चुनौती","category":{"title":"Tennis","title_hn":"टेनिस","slug":"tennis"}}
Wimbledon Final: कार्लोस अल्कारेज को हराकर सिनर ने जीता विंबलडन खिताब, स्पैनिश खिलाड़ी से मिली कड़ी चुनौती
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन।
Published by: ज्योति भास्कर
Updated Mon, 14 Jul 2025 12:00 AM IST
विज्ञापन
सार
Wimbledon Final: विंबलडन 2025 के पुरुष एकल फाइनल में इटली के यानिक सिनर ने स्पेन के कार्लोस अल्कारेज को हरा दिया। स्पैनिश खिलाड़ी से मिली कठिन चुनौती के सामने बेहतरीन खेल दिखाते हुए इतालवी टेनिस खिलाड़ी सिनर ने करियर का चौथा ग्रैंडस्लैम खिताब अपने नाम किया।

यानिक सिनर ने जीता विंबलडन 2025 का खिताब
- फोटो : पीटीआई / अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन
विस्तार
स्पेन के युवा टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज विंबलडन में खिताबी हैट्रिक लगाने से चूक गए। अल्कारेज फाइनल में यानिक सिनर के सामने चार सेट तक चले मुकाबले में हार गए। सिनर ने सेमीफाइनल में 24 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता नोवाक जोकोविच को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी यानिक सिनर ऑल इंग्लैंड क्लब में पहली बार चैंपियन बने हैं। विंबलडन से पहले सिनर के तीन ग्रैंडस्लैम खिताब जीत चुके हैं।

Trending Videos

विज्ञापन
विज्ञापन
सिनर ने अल्कारेज को कड़े संघर्ष में हराया
23 साल के सिनर ने गत चैंपियन 22 वर्षीय स्पैनिश टेनिस स्टार कार्लोस अल्कारेज को चार सेटों तक चले कड़े संघर्ष में 4-6, 6-4, 6-4, 6-4 से हराया। पहला सेट हारने के बाद सिनर ने धैर्य नहीं खोया। उन्होंने अल्कारेज को अगले तीनों सेट में वापसी का कोई मौका नहीं दिया। सिनर का ये चौथा ग्रैंड स्लैम खिताब है।

17 साल बाद दुर्लभ संयोग, फेडरर-नडाल के बाद अब सिनर औरअ
पिछले सितंबर (2023) में सिनर ने यूएस ओपन में जीत हासिल की थी। इसके बाद इसी साल जनवरी में उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन भी जीता। एक ही साल के ग्रैंडस्लैम फाइनल में 17 साल के बाद पहली बार ऐसा हुआ जब फ्रेंच ओपन और विंबलडन के प्रतिद्वंद्वी समान (अल्कारेज बनाम सिनर) रहे। इससे पहले 2006, 2007 तथा 2008 में रोजर फेडरर और राफेल नडाल के बीच ऐसा हुआ था।
वेल्स की राजकुमारी केट मिडलटन ने ट्रॉफी सौंपी
सिनर को विंबलडन फाइनल जीतने के बाद ब्रिटेन के शाही परिवार की सदस्या और वेल्स की राजकुमारी केट मिडलटन ने ट्रॉफी सौंपी।
सिनर को विंबलडन फाइनल जीतने के बाद ब्रिटेन के शाही परिवार की सदस्या और वेल्स की राजकुमारी केट मिडलटन ने ट्रॉफी सौंपी।

स्वीरों में देखिएविंबलडन फाइनल जीतने के बाद यानिक सिनर की प्रतिक्रिया और मैच के दौरान के कुछ रोमांचक लम्हों को चंद त

फ्रेंच ओपन में पांच घंटे से अधिक समय की टक्कर
बता दें कि दोनों युवा खिलाड़ियों के बीच फ्रेंच ओपन फाइनल में बीते 8 जून को पांच सेटों का मुकाबला हुआ था। लाल बजरी पर लगभग साढ़े पांच घंटे तक चले इस मैच में अल्कारेज ने सिनर को दो सेट में पिछड़ने के बावजूद जबदस्त पटखनी दी थी। विंबलडन फाइनल से पहले सेंटर कोर्ट पर अल्कारेज का रिकॉर्ड शानदार रहा था। यहां खेले गए अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 24 मैचों में वे अपराजित रहे। हालांकि, सिनर की चुनौती बीस साहित हुई।
बता दें कि दोनों युवा खिलाड़ियों के बीच फ्रेंच ओपन फाइनल में बीते 8 जून को पांच सेटों का मुकाबला हुआ था। लाल बजरी पर लगभग साढ़े पांच घंटे तक चले इस मैच में अल्कारेज ने सिनर को दो सेट में पिछड़ने के बावजूद जबदस्त पटखनी दी थी। विंबलडन फाइनल से पहले सेंटर कोर्ट पर अल्कारेज का रिकॉर्ड शानदार रहा था। यहां खेले गए अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 24 मैचों में वे अपराजित रहे। हालांकि, सिनर की चुनौती बीस साहित हुई।

विंबलडन 2025 से पहले अल्कारेज का ग्रैंडस्लैम फाइनल में रिकॉर्ड 5-0 था
इससे पहले फ्रेंच ओपन के फाइनल में अल्कारेज ने सिनर को हराया था। इस विंबलडन फाइनल से पहले अल्कारेज का ग्रैंडस्लैम फाइनल में रिकॉर्ड 5-0 था। अब सिनर ने उन्हें पहली बार फाइनल में मात दी।
इससे पहले फ्रेंच ओपन के फाइनल में अल्कारेज ने सिनर को हराया था। इस विंबलडन फाइनल से पहले अल्कारेज का ग्रैंडस्लैम फाइनल में रिकॉर्ड 5-0 था। अब सिनर ने उन्हें पहली बार फाइनल में मात दी।


इटली के खिलाड़ी के सामने भारी पड़े स्पैनिश सनसनी अल्कारेज, लेकिन...
विंबलडन 2025 के फाइनल से पहले दोनों के बीच अभी तक जो 12 मैच खेले गए। इनमें से अल्कारेज ने आठ और सिनर ने चार मैच जीते थे। अल्कारेज ने इटली के खिलाड़ी के खिलाफ पिछले पांचों मुकाबले जीते थे, लेकिन वे विंबलडन फाइनल में सिनर की चुनौती से पार नहीं पा सके।
विंबलडन 2025 के फाइनल से पहले दोनों के बीच अभी तक जो 12 मैच खेले गए। इनमें से अल्कारेज ने आठ और सिनर ने चार मैच जीते थे। अल्कारेज ने इटली के खिलाड़ी के खिलाफ पिछले पांचों मुकाबले जीते थे, लेकिन वे विंबलडन फाइनल में सिनर की चुनौती से पार नहीं पा सके।




Wimbledon Final: विंबलडन 2025 में स्पेन के अल्कारेज और इटली के सिनर के बीच हुआ मुकाबला
