सब्सक्राइब करें

Neeraj Chopra: तीन बार के ओलंपिक चैंपियन जेलेज्नी बने नीरज चोपड़ा के नए कोच, फेंक चुके हैं 98.48 मीटर का थ्रो

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Sat, 09 Nov 2024 02:24 PM IST
सार

तीन बार के ओलंपिक और विश्व चैंपियन और मौजूदा विश्व रिकॉर्ड धारक जेलेज्नी लंबे समय से चोपड़ा के आदर्श रहे हैं। 1992, 1996 और 2000 के ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक विजेता जेलेज्नी के नाम अब तक के शीर्ष दस सर्वश्रेष्ठ थ्रो में से पांच थ्रो हैं।

विज्ञापन
Three-time Olympic and World champion Jan Zelezny becomes new coach of Neeraj Chopra
जेलेज्नी और नीरज चोपड़ा - फोटो : PTI
दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने शनिवार को एक बड़ा एलान किया है। उन्होंने अपने करियर में एक रोमांचक नए अध्याय की शुरुआत की घोषणा की है। नीरज ने शनिवार को महान भाला फेंक एथलीट यान जेलेज्नी को अपना नया कोच नियुक्त करने का एलान किया। तीन बार के ओलंपिक और विश्व चैंपियन और मौजूदा विश्व रिकॉर्ड धारक जेलेज्नी लंबे समय से चोपड़ा के आदर्श रहे हैं।
loader
Three-time Olympic and World champion Jan Zelezny becomes new coach of Neeraj Chopra
नीरज चोपड़ा - फोटो : Amar Ujala
नीरज ने नए कोच का एलान करते हुए कहा, 'बचपन से मैंने उनके वीडियो देखने में बहुत समय बिताया और मैंने उनके तकनीक और सटीकता की तारीफ की है। वह इतने वर्षों तक अपने खेल में सर्वश्रेष्ठ रहे हैं और मेरा मानना है कि उनके साथ काम करना शानदार होगा क्योंकि हमारी भाला फेंकने की शैली एक जैसी है और उनके पास काफी ज्ञान है। जेलेज्नी का मेरे साथ होना मेरे लिए सम्मान की बात है क्योंकि मैं अपने करियर में अगले स्तर की ओर बढ़ रहा हूं और मैं उनके साथ शुरुआत करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।'
विज्ञापन
विज्ञापन
Three-time Olympic and World champion Jan Zelezny becomes new coach of Neeraj Chopra
यान जेलेज्नी - फोटो : Twitter
जेलेज्नी के मार्गदर्शन में नीरज अपनी कामयाबी को एक अलग स्तर पर ले जाने की कोशिश करेंगे। इस मौके पर जेलेज्नी ने कहा, 'मैंने कई साल पहले नीरज के बारे में बात की थी और उन्हें एक महान प्रतिभा बताया था। जब मैंने उन्हें करियर की शुरुआत में देखा था तो मुझे महसूस हुआ कि वह काफी आगे तक जाएंगे। मैंने यह भी कहा कि अगर मुझे चेकिया के बाहर के किसी व्यक्ति को कोचिंग देना शुरू करना चाहिए, तो मेरी पहली पसंद नीरज होगी। मुझे उनकी कहानी पसंद है और मुझे बड़ी क्षमता दिखाई देती है, क्योंकि वह युवा हैं और सुधार करने में सक्षम हैं।
Three-time Olympic and World champion Jan Zelezny becomes new coach of Neeraj Chopra
यान जेलेज्नी - फोटो : Twitter
जेलेज्नी ने कहा, 'कोचिंग के लिए मुझसे संपर्क करने वाले कई एथलीट रहे हैं। इसलिए मेरे लिए इस जिम्मेदारी को लेने का मतलब है कि मेरे लिए यह बड़े सम्मान की बात है। हम एक-दूसरे को और करीब से जान रहे हैं और दक्षिण अफ्रीका में एक पारंपरिक शीतकालीन शिविर में व्यक्तिगत रूप से शुरुआत करेंगे। मैं उनकी प्रगति में विश्वास करता हूं। विशेष रूप से उनके तकनीकी पहलू में काफी भरोसा है। मैं चाहता हूं कि वह मुख्य चैंपियनशिप में शीर्ष स्थान हासिल करना जारी रख सकें।'
विज्ञापन
Three-time Olympic and World champion Jan Zelezny becomes new coach of Neeraj Chopra
नीरज चोपड़ा - फोटो : PTI
1992, 1996 और 2000 के ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक विजेता जेलेज्नी के नाम अब तक के शीर्ष दस सर्वश्रेष्ठ थ्रो में से पांच थ्रो हैं। 1996 में जर्मनी में 98.48 मीटर के थ्रो के साथ उन्होंने विश्व रिकॉर्ड कायम किया था। उन्होंने चार मौकों पर विश्व रिकॉर्ड तोड़ा। जेलेज्नी इससे पहले जाकुब वादलेच और वितेजस्लाव वेस्ली के कोच भी रह चुके हैं। उन्होंने दो बार के ओलंपिक चैंपियन और तीन बार के विश्व चैंपियन बारबोरा स्पातोकोवा को भी कोचिंग दी है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed