{"_id":"6961fd95284180db6c0bb19b","slug":"ces-2026-these-5-unusual-gadgets-stole-the-show-and-left-the-world-amazed-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"CES 2026: इन 5 अनोखे गैजेट्स ने दुनिया को चौंकाया, इनको देखकर दंग रह जाएंगे आप","category":{"title":"Technology","title_hn":"टेक्नोलॉजी","slug":"technology"}}
CES 2026: इन 5 अनोखे गैजेट्स ने दुनिया को चौंकाया, इनको देखकर दंग रह जाएंगे आप
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: सुयश पांडेय
Updated Sat, 10 Jan 2026 12:54 PM IST
विज्ञापन
सार
CES 2026 में जहां एक ओर एआई, स्मार्ट टीवी और बड़े टेक इनोवेशन छाए रहे, वहीं कुछ ऐसे अनोखे और मजेदार गैजेट्स भी सामने आए जिन्होंने सबको हैरान कर दिया।
CES 2026
- फोटो : X
विज्ञापन
विस्तार
हर साल कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) में दुनिया भर की कंपनियां अपने नए-नए और अनोखे गैजेट्स दिखाती हैं। CES 2026 भी कुछ ऐसा ही रहा। जहां एक तरफ एआई और बड़े स्मार्ट टीवी छाए रहे, वहीं कुछ ऐसे अजीब-मजेदार गैजेट्स भी आए जिन्होंने सबका ध्यान खींच लिया।
तकवे स्वीकार- भावनाओं को समझने वाला पॉकेट पेट
थ्रोन वन- टॉयलेट जो आपके वेस्ट से सेहत की जानकारी देता है
हर साल की तरह CES 2026 ने दिखा दिया कि टेक्नोलॉजी का भविष्य सिर्फ स्मार्ट ही नहीं बल्कि मजेदार और चौंकाने वाला भी है। अब सफाई, म्यूजिक, ब्यूटी और सेहत सब कुछ पहले से ज्यादा स्मार्ट होने जा रहा है।
Trending Videos
1. सीढ़ियां चढ़ने वाला रोबोट वैक्यूम
अब रोबोट वैक्यूम सिर्फ फर्श तक सीमित नहीं रहेगा। ड्रीम टेक्नोलॉजी ने 'साइबर एक्स' नाम का ऐसा रोबोट वैक्यूम दिखाया है जो सीढ़ियां भी चढ़ सकता है। इसके खास 'पैर' फैलकर इसे ऊपर-नीचे जाने में मदद करते हैं। यह लगभग 25 सेंटीमीटर ऊंची सीढ़ी आराम से चढ़ सकता है। इसमें स्मार्ट मैपिंग और सेफ्टी फीचर्स हैं ताकि यह गिरे नहीं। अभी इसकी कीमत और लॉन्च की तारीख सामने नहीं आई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
2. रंग बदलने वाले स्मार्ट नेल्स
अगर आपने फिल्मों में एक टच पर नाखूनों का रंग बदलते देखा है, तो अब वो हकीकत बन गया है। आईपॉलिश के ये स्मार्ट नेल्स बिजली के हल्के चार्ज से रंग बदलते हैं। आप एप के जरिए 400 से ज्यादा रंग चुन सकते हैं। ये केमिकल-फ्री हैं और बार-बार नया नेल पॉलिश लगाने की झंझट खत्म कर देते हैं।
3. गाना सुनाने वाला लॉलीपॉप
लॉलीपॉप स्टार ने एक ऐसा लॉलीपॉप बनाया है जिसे चूसते वक्त गाने सुनाई देते हैं। यह बोन कंडक्शन तकनीक से काम करता है, यानी आवाज सीधे कान के अंदर पहुंचती है। हर फ्लेवर के साथ अलग गाना मिलता है। यह एक बार इस्तेमाल होने वाला मजेदार प्रोडक्ट है।
4. बिना तारों वाला डिजिटल स्मार्ट गिटार
लाइबरलिव ने 'C2 स्मार्ट गिटार' पेश किया है जिसमें कोई तार नहीं हैं। यह खासतौर पर नए लोगों के लिए बनाया गया है जो आसानी से गिटार सीखना चाहते हैं। इसमें 8 घंटे की बैटरी, 30-वाट स्पीकर, 200 से ज्यादा रिदम मोड और कई म्यूजिक स्टाइल मिलता है। यह प्रो कॉन्सर्ट के लिए नहीं बल्कि सीखने और मजे के लिए बेहतरीन है।
5. CES 2026 के कुछ और मजेदार गैजेट्स
ब्रेकरियल R1- एआई से ड्रिंक और कॉकटेल बनाने वाली मशीनतकवे स्वीकार- भावनाओं को समझने वाला पॉकेट पेट
थ्रोन वन- टॉयलेट जो आपके वेस्ट से सेहत की जानकारी देता है
हर साल की तरह CES 2026 ने दिखा दिया कि टेक्नोलॉजी का भविष्य सिर्फ स्मार्ट ही नहीं बल्कि मजेदार और चौंकाने वाला भी है। अब सफाई, म्यूजिक, ब्यूटी और सेहत सब कुछ पहले से ज्यादा स्मार्ट होने जा रहा है।