सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Gadgets ›   apple ceo Tim Cook says most of the iPhones sold in America will be Made in India

Made In India: टिम कुक का बड़ा बयान, मेड इन इंडिया होंगे अमेरिका में बिकने वाले अधिकांश iPhone

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Fri, 02 May 2025 11:32 AM IST
विज्ञापन
सार

उन्होंने आपके कहा, “इसके अलावा अप्रैल में चीन से आयात होने वाले कुछ खास प्रोडक्ट्स पर 125% अतिरिक्त टैरिफ की घोषणा की गई थी। इससे चीन से अमेरिका भेजे जाने वाले कुछ AppleCare और एक्सेसरीज़ पर कुल टैक्स 145% तक पहुंच गया है।”
 

apple ceo Tim Cook says most of the iPhones sold in America will be Made in India
tim cook iphone plant - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

एपल के CEO टिम कुक ने शुक्रवार को जानकारी दी कि जून तिमाही में अमेरिका में बिकने वाले अधिकांश iPhone भारत में बनाए जाएंगे, जबकि चीन अन्य देशों के लिए अधिकांश डिवाइस का निर्माण करता रहेगा। यह कदम वैश्विक व्यापार में बढ़ती अनिश्चितताओं और टैक्स टैरिफ को देखते हुए उठाया गया है। एपल की दूसरी तिमाही की रिपोर्ट जारी करते हुए टिम कुक ने कहा कि अमेरिका में बिकने वाले लगभग सभी iPad, Mac, Apple Watch और AirPods अब वियतनाम में बनेंगे।

Trending Videos

उन्होंने कहा, “जून तिमाही में, हम उम्मीद करते हैं कि अमेरिका में बिकने वाले अधिकांश iPhone भारत से आएंगे। साथ ही iPad, Mac, Apple Watch और AirPods जैसे उत्पादों की आपूर्ति वियतनाम से होगी। वहीं, चीन अमेरिका के बाहर अधिकांश उत्पादों की आपूर्ति करता रहेगा।” टिम कुक ने बताया कि जून तिमाही में एपल पर लगने वाले अधिकतर टैरिफ 20% के दायरे में आएंगे, जो उन प्रोडक्ट्स पर लागू होंगे जिनकी मूल उत्पादन देश चीन है।
विज्ञापन
विज्ञापन

उन्होंने आपके कहा, “इसके अलावा अप्रैल में चीन से आयात होने वाले कुछ खास प्रोडक्ट्स पर 125% अतिरिक्त टैरिफ की घोषणा की गई थी। इससे चीन से अमेरिका भेजे जाने वाले कुछ AppleCare और एक्सेसरीज़ पर कुल टैक्स 145% तक पहुंच गया है।”

हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट किया कि iPhone, Mac, iPad, Apple Watch और Vision Pro जैसे प्रमुख प्रोडक्ट्स पर फिलहाल अप्रैल में घोषित वैश्विक टैरिफ नियम लागू नहीं हो रहे हैं, क्योंकि अमेरिका के वाणिज्य विभाग ने सेमीकंडक्टर उपकरणों और उससे जुड़े उत्पादों के आयात की जांच शुरू की है। कुक ने कहा, “अगर मौजूदा टैरिफ और नीतियां इस तिमाही में वैसी ही बनी रहती हैं, तो इससे हमारे उत्पादन लागत पर करीब 900 मिलियन डॉलर का असर पड़ेगा।”
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed