सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Gadgets ›   Microsoft Surface Laptop 13-Inch and Surface Pro 12-Inch Copilot plus PCs With Snapdragon X Plus Processor Lau

Microsoft Surface: माइक्रोसॉफ्ट के दो नए लैपटॉप भारत में लॉन्च, Copilot+ का भी मिलेगा सपोर्ट

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Wed, 07 May 2025 01:13 PM IST
विज्ञापन
सार

इसे Slate, Ocean और Violet रंगों में कीबोर्ड के साथ खरीदा जा सकेगा। इसका वजन केवल 0.68 किलोग्राम है और यह पूरे दिन की बैटरी लाइफ देने का दावा करता है। इसकी शुरुआती कीमत: $799 (लगभग ₹67,000) रुपये है। भारत में इन दोनों लैपटॉप की उपलब्धता की पुष्टि अभी नहीं की गई है।

Microsoft Surface Laptop 13-Inch and Surface Pro 12-Inch Copilot plus PCs With Snapdragon X Plus Processor Lau
Microsoft Surface Laptop - फोटो : microsoft
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में अपने दो नए लैपटॉप लॉन्च किए हैं जो कि Surface सीरीज के हैं। Microsoft ने जो दो लैपटॉप लॉन्च किए हैं उनमें से एक Copilot+ Surface Laptop 13-इंच और दूसरा Surface Pro 12-इंच है। दोनों डिवाइसेस को Snapdragon X Plus ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस किया गया है, जिसमें 45 ट्रिलियन ऑपरेशंस प्रति सेकंड (TOPS) की क्षमता वाली न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (NPU) भी शामिल है।

Trending Videos

Microsoft Surface Laptop 13-इंच

यह अब तक का सबसे पतला और हल्का Surface Laptop बताया जा रहा है। इसमें 13-इंच फुल HD टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ AI-बेस्ड कैमरा, ऑटो वीडियो HDR और नॉयज रिडक्शन और Snapdragon X Plus प्रोसेसर + 45 TOPS NPU है। इसमें 16GB और 24GB रैम विकल्प के साथ 256GB और 512GB स्टोरेज मिलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

लैपटॉप में एनोडाइज्ड एल्युमिनियम बॉडी के अलावा 23 घंटे तक वीडियो प्लेबैक और 16 घंटे तक वेब ब्राउजिंग बैटरी बैकअप है। इसमें फिंगरप्रिंट रीडर, Copilot की और कस्टमाइजेबल टचपैड, 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट (USB Type-C के जरिए) है। माइक्रोसॉफ्ट का यह मॉडल Surface Laptop 5 की तुलना में 50% तेज है और Apple MacBook Air M3 से भी बेहतर प्रदर्शन देता है। इसकी शुरुआती कीमत $899 (लगभग ₹76,000) है। इसे ओशन, प्लैटिनम और वायलेट कलर में खरीदा जा सकेगा।

Microsoft Surface Pro 12-इंच

यह 2-इन-1 डिवाइस टैबलेट और लैपटॉप दोनों की तरह काम करता है। इसमें 12-इंच टचस्क्रीन डिस्प्लेके साथ डिटैचेबल बैकलिट कीबोर्ड और एडजस्टेबल किकस्टैंड, Snapdragon X Plus प्रोसेसर + 45 TOPS NPU और 16GB LPDDR5x रैम के साथ 256GB/512GB स्टोरेज है। इसमें स्लिम पेन सपोर्ट जो पीछे मैग्नेटिकली चार्ज होता है।

इसे Slate, Ocean और Violet रंगों में कीबोर्ड के साथ खरीदा जा सकेगा। इसका वजन केवल 0.68 किलोग्राम है और यह पूरे दिन की बैटरी लाइफ देने का दावा करता है। इसकी शुरुआती कीमत: $799 (लगभग ₹67,000) रुपये है। भारत में इन दोनों लैपटॉप की उपलब्धता की पुष्टि अभी नहीं की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed