{"_id":"68187d574ecbf8e80b011137","slug":"apple-watch-again-saved-a-man-s-life-if-it-had-been-a-little-late-his-life-could-have-ended-2025-05-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Apple Watch: एपल वॉच ने फिर बचाई शख्स की जान, थोड़ी देर होती तो खत्म हो जाती है जिंदगी","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
Apple Watch: एपल वॉच ने फिर बचाई शख्स की जान, थोड़ी देर होती तो खत्म हो जाती है जिंदगी
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Mon, 05 May 2025 02:27 PM IST
विज्ञापन
सार
जब टेलर को होश आया, वह जमीन पर पड़े थे और उनकी घड़ी SOS अलर्ट दिखा रही थी। उन्होंने गलती से कॉल रोक दी, लेकिन तब तक 911 (आपात सेवा) को अलर्ट मिल चुका था और उन्होंने तुरंत टेलर को वापस कॉल किया। टेलर ने किसी तरह बता दिया कि उन्हें मदद चाहिए।

Apple Watch SOS
- फोटो : Apple

Trending Videos
विस्तार
टेक्नोलॉजी की दुनिया में Apple Watch एक बार फिर किसी की जान बचाने के लिए सुर्खियों में है। Reddit यूजर टेलर (Taylor) ने हाल ही में एक ऐसा अनुभव साझा किया है जिसमें उनकी Apple Watch ने आपातकालीन सेवाओं से संपर्क कर उनकी जान बचाई। टेलर ने बताया कि उन्हें कई दिनों से खांसी और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसे उन्होंने आम सर्दी या COVID के लक्षण समझकर नजरअंदाज कर दिया, लेकिन एक दिन ऑफिस से लौटते समय, वह कार पार्क में अचानक चक्कर खाकर गिर पड़े और बेहोश हो गए। उनकी Apple Watch ने उसी समय फॉल डिटेक्शन फीचर को एक्टिव किया और इमरजेंसी नंबर पर कॉल कर दिया है।
विज्ञापन
Trending Videos
Watch ने कैसे बचाई जान?
जब टेलर को होश आया, वह जमीन पर पड़े थे और उनकी घड़ी SOS अलर्ट दिखा रही थी। उन्होंने गलती से कॉल रोक दी, लेकिन तब तक 911 (आपात सेवा) को अलर्ट मिल चुका था और उन्होंने तुरंत टेलर को वापस कॉल किया। टेलर ने किसी तरह बता दिया कि उन्हें मदद चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्हें इमरजेंसी रूम ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने पाया कि उनके फेफड़ों में कई खून के थक्के थे, जिनमें से एक उनके दिल तक ऑक्सीजन पहुंचने से रोक रहा था। डॉक्टर ने साफ कहा कि अगर समय पर मदद न पहुंची होती, तो टेलर की जान को 50% खतरा था।
पत्नी को भी मिला अलर्ट
टेलर की पत्नी, जो उस समय उनसे 35 मील दूर थीं, उन्हें भी Apple Watch से तुरंत लोकेशन सहित अलर्ट मिला। ये सुविधा इसलिए काम कर पाई क्योंकि टेलर ने हेल्थ एप में अपनी पत्नी को इमरजेंसी कॉन्टेक्ट के रूप में जोड़ा हुआ था।
Apple Watch के ये फीचर्स कैसे काम करते हैं?
फॉल डिटेक्शन- Apple Watch के सेंसर जैसे एक्सिलिरोमीटर और जायरोस्कोप मिलकर यह पता लगाते हैं कि क्या यूजर को जोरदार गिरावट का सामना करना पड़ा है यानी वह तेजी से गिरा है या नहीं। अगर गिरने के बाद एक मिनट तक कोई मूवमेंट नहीं होता, तो वॉच इमरजेंसी नंबर पर कॉल कर देती है और यूजर की लोकेशन शेयर करती है।
Apple Watch पर यह फीचर्स ऐसे करें एक्टिव
iPhone पर Apple Watch एप खोलें → Emergency SOS पर जाएं → Fall Detection को ऑन करें। (यह फीचर 55 वर्ष से ऊपर के यूजर्स के लिए पहले से ऑन रहता है।) इसके बाद इमरजेंसी कॉन्टेक्ट जोड़ें। iPhone की Health एप खोलें → प्रोफाइल फोटो टैप करें → Medical ID > Edit → नीचे जाकर Emergency Contacts जोड़ें।