देश के इस बड़े बैंक में रोबोट गिनेंगे नोट, इन शाखाओं से हुई शुरुआत
अभी तक आप बैंक में पैसा निकालने जाते हैं तो कैशियर आपको पैसे गिन कर देता है लेकिन अगली बार यदि आपको बैंक में रोबोट रुपये गिनते हुए नजर आए तो चौंकिएगा मत। जी हां, हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि देश के प्रमुख बैंक में से एक बैंक आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक में अब रोबोट नोट गिनेंगे।
इसके लिए बैंक ने देशभर में मौजूद अपने करेंसी चेस्ट्स में नोटों की गिनती के लिए रोबोट तैनात किए हैं। साथ ही आपको बता दें कि इस तरह का प्रयोग करने वाला आईसीआईसीआई देश का पहला बैंक बन गया है।
बैंक में रोबोट की तैनाती को लेकर आईसीआईसीआई बैंक की ऑपरेशंस और कस्टमर सर्विस के प्रमुख अनुभूति संघाई ने अपने एक बयान में कहा कि इन रोबोट्स ने मुंबई और नई दिल्ली समेत देश के 12 मुख्य शहरों की शाखाओं में अपनी सेवा दे रहे हैं।
एक दिन में गिनेंगे 60 लाख नोट
रिपोर्ट के मुताबिक ये रोबोट एक दिन में 60 लाख रुपये के नोट गिन सकते हैं। अनुभूति संघाई के मुताबिक 12 शहरों की शाखाओं में कुल 14 रोबोट अपनी सेवा दे रहे हैं। जिन शाखाओं में ये रोबोट नोट गिनने का काम करते हैं उनमें मुंबई और सांगली, नई दिल्ली, बंगलूरु और मंगलुरु, जयपुर, हैदराबाद, चंडीगढ़, भोपाल, रायपुर, सिलिगुड़ी और वाराणसी के नाम शामिल हैं।
रोबोट्स में लगे हैं सेंसर्स
अनुभूति ने बताया कि नोट गिनने का काम कर रहे इन रोबोट्स के हाथ में कई तरह के सेंसर्स लगे हैं जो नकली नोट की पहचान कर सकते हैं। ये रोबोट एक नोट की जांच 70 से ज्यादा मानकों पर करते हैं। ये रोबोट बिना गलती किए घंटों काम कर सकते हैं।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.