{"_id":"5d679fae8ebc3e012e1f253c","slug":"icici-bank-using-robotic-to-counting-currency-notes-check-here-branch-name","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"देश के इस बड़े बैंक में रोबोट गिनेंगे नोट, इन शाखाओं से हुई शुरुआत","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
देश के इस बड़े बैंक में रोबोट गिनेंगे नोट, इन शाखाओं से हुई शुरुआत
टेक डेस्क, अमर उजाला
Published by: प्रदीप पांडे
Updated Thu, 29 Aug 2019 03:21 PM IST
विज्ञापन

robot counting notes
- फोटो : newsbharti

Trending Videos
अभी तक आप बैंक में पैसा निकालने जाते हैं तो कैशियर आपको पैसे गिन कर देता है लेकिन अगली बार यदि आपको बैंक में रोबोट रुपये गिनते हुए नजर आए तो चौंकिएगा मत। जी हां, हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि देश के प्रमुख बैंक में से एक बैंक आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक में अब रोबोट नोट गिनेंगे।
विज्ञापन
Trending Videos
इसके लिए बैंक ने देशभर में मौजूद अपने करेंसी चेस्ट्स में नोटों की गिनती के लिए रोबोट तैनात किए हैं। साथ ही आपको बता दें कि इस तरह का प्रयोग करने वाला आईसीआईसीआई देश का पहला बैंक बन गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बैंक में रोबोट की तैनाती को लेकर आईसीआईसीआई बैंक की ऑपरेशंस और कस्टमर सर्विस के प्रमुख अनुभूति संघाई ने अपने एक बयान में कहा कि इन रोबोट्स ने मुंबई और नई दिल्ली समेत देश के 12 मुख्य शहरों की शाखाओं में अपनी सेवा दे रहे हैं।
एक दिन में गिनेंगे 60 लाख नोट

robot counting notes
- फोटो : sandesh
रिपोर्ट के मुताबिक ये रोबोट एक दिन में 60 लाख रुपये के नोट गिन सकते हैं। अनुभूति संघाई के मुताबिक 12 शहरों की शाखाओं में कुल 14 रोबोट अपनी सेवा दे रहे हैं। जिन शाखाओं में ये रोबोट नोट गिनने का काम करते हैं उनमें मुंबई और सांगली, नई दिल्ली, बंगलूरु और मंगलुरु, जयपुर, हैदराबाद, चंडीगढ़, भोपाल, रायपुर, सिलिगुड़ी और वाराणसी के नाम शामिल हैं।
रोबोट्स में लगे हैं सेंसर्स

icici bank
अनुभूति ने बताया कि नोट गिनने का काम कर रहे इन रोबोट्स के हाथ में कई तरह के सेंसर्स लगे हैं जो नकली नोट की पहचान कर सकते हैं। ये रोबोट एक नोट की जांच 70 से ज्यादा मानकों पर करते हैं। ये रोबोट बिना गलती किए घंटों काम कर सकते हैं।