सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Gadgets ›   Nothing Phone 1 price hike in India all you need to know

Nothing Phone 1: एक महीने के भीतर ही कंपनी ने दिया झटका, महंगा कर दिया फोन

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Thu, 18 Aug 2022 12:31 PM IST
विज्ञापन
सार

Nothing Phone 1 के यूजर्स को अभी भी कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अब महज एक महीने ही अंदर ही कंपनी ने Nothing Phone 1 को महंगा कर दिया है। Nothing कंपनी की शुरुआत 2022 में हुई है और इसके फाउंडर वनप्लस के को-फाउंडर कार्ल पेई हैं।

Nothing Phone 1 price hike in India all you need to know
Nothing phone 1 - फोटो : Nothing

विस्तार
Follow Us

Nothing Phone 1 को पिछले महीने ही भारत में लॉन्च किया गया है। 21 जुलाई को Nothing Phone 1 की पहली सेल थी। लॉन्चिंग के साथ ही फोन लगातार विवादों में है। दो अपडेट आने के बाद भी Nothing Phone 1 के यूजर्स को अभी भी कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अब महज एक महीने ही अंदर ही कंपनी ने Nothing Phone 1 को महंगा कर दिया है। Nothing कंपनी की शुरुआत 2022 में हुई है और इसके फाउंडर वनप्लस के को-फाउंडर कार्ल पेई हैं। Nothing Phone 1 में 6.55 इंच की OLED डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। Nothing Phone 1 की सबसे बड़ी खासियत इसमें दी गई Glyph लाइट है। आइए जानते हैं फोन की नई कीमत और फीचर्स के बारे में...

विज्ञापन
loader
Trending Videos

Nothing Phone 1 की नई कीमत

Nothing Phone 1 के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत अब 33,999 रुपये हो गई है जो कि पहले 32,999 रुपये थी। वहीं 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत अब 36,999 रुपये और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 39,999 रुपये है यानी सभी मॉडल की कीमत में 1,000 रुपये का इजाफा हुआ है।

विज्ञापन
विज्ञापन

Nothing Phone 1 की स्पेसिफिकेशन

Nothing Phone 1 के साथ एंड्रॉयड 12 मिलेगा। इसके अलावा फोन में 6.55 इंच की फुल एचडी प्लस OLED डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले और बैक पैनल पर गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन है। डिस्प्ले के साथ HDR10+ का सपोर्ट है और ब्राइटनेस 1200 निट्स है। फोन में Snapdragon 778G+ प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक LPDDR5 रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज है।

Nothing Phone 1 का कैमरा

Nothing Phone 1 में दो रियर कैमरे हैं जिनमें एक लेंस 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 सेंसर है जिसका अपर्चर ƒ/1.88 है और इसके साथ OIS और EIS दोनों का सपोर्ट है। दूसरा लेंस भी 50 मेगापिक्सल का Samsung JN1 सेंसर है जो कि अल्ट्रा वाइड एंगल है। इसके साथ EIS स्टेबलाइजेशन मिलेगा। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ पैनोरमा नाइट मोड, पोट्रेट मोड, एक्सपर्ट मोड मिलेंगे।

Nothing Phone 1 की बैटरी

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, Wi-Fi 6 Direct, ब्लूटूथ v5.2, NFC, GPS/A-GPS, GLONASS, GALILEO, QZSS और टाईप-सी पोर्ट है। फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। Nothing Phone 1 में 4500mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W की वायर चार्जिंग और 15W की वायरलेस चार्जिंग के साथ 5W की रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन को IP53 की रेटिंग मिली है। इसे तीन साल तक एंड्रॉयड अपडेट और चार साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed