सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Gadgets ›   OnePlus 10T Review in Hindi price in India camera sample and more

OnePlus 10T Review: एक महीने इस्तेमाल के बाद कैसा रहा हमारा एक्सपेरियंस?

pradeep pandey प्रदीप पाण्डेय
Updated Wed, 28 Sep 2022 10:17 AM IST
विज्ञापन
सार

OnePlus 10T 5G के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 49,999 रुपये है। वहीं 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 54,999 रुपये और 16 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 55,999 रुपये रखी गई है। OnePlus 10T को हमने एक महीने तक इस्तेमाल किया है। आइए रिव्यू जानते हैं....

OnePlus 10T Review in Hindi price in India camera sample and more
OnePlus 10T Review - फोटो : प्रदीप पाण्डेय

विस्तार
Follow Us

OnePlus 10T को पिछले महीने भारत में पेश किया गया है। यह कंपनी का एक मिड प्रीमियम स्मार्टफोन है। OnePlus 10T देखने में काफी हद तक OnePlus 10 PRO जैसा है लेकिन इसमें कुछ बदलाव भी किए गए हैं। कैमरा सेटअप की वजह से ही OnePlus 10T, OnePlus 10 PRO जैसा दिख रहा है लेकिन इसके किनारे थोड़े ज्यादा ही राउंड हैं। OnePlus 10T में स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ 4800mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ 150W की SUPERVOOC Endurance एडिशन वायर चार्जिंग का सपोर्ट है।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


ये भी पढ़ें: OnePlus 10 Pro 5G Review: परफेक्ट कैमरे के साथ एक परफेक्ट फ्लैगशिप
विज्ञापन
विज्ञापन


OnePlus 10T 5G के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 49,999 रुपये है। वहीं 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 54,999 रुपये और 16 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 55,999 रुपये रखी गई है। OnePlus 10T को हमने एक महीने तक इस्तेमाल किया है। आइए रिव्यू जानते हैं....

OnePlus 10T Review: डिजाइन

OnePlus 10T Review in Hindi price in India camera sample and more
OnePlus 10T Review - फोटो : प्रदीप पाण्डेय

OnePlus 10T के साथ आपको सबसे बड़ा बदलाव स्लाइडर बटन में देखने को मिलेगा। वनप्लस ने OnePlus 10T के साथ स्लाइडर बटन को हटा दिया है। कहा जा रहा है कि एंटीना की प्लेसमेंट के लिए स्लाइडर को हटाया गया है। राइट में सिर्फ पावर बटन है और लेफ्ट में वॉल्यूम बटन हैं। नीचे की ओर टाईप-सी पोर्ट, स्पीकर और सिम कार्ड स्लॉट को जगह मिली है।



फोन का बैक पैनल ग्लास का है और किनारे राउंड हैं। बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट्स बहुत आते हैं, हालांकि कंपनी ने इसके साथ बैक कवर भी दिया है। फोन का कुल 203 ग्राम है। रिव्यू के लिए हमारे पास जेड ग्रीन वेरियंट था। इसका एक और वेरियंट मूनस्टोन ब्लैक भी है। कैमरा मॉड्यूल भी ग्लास का है। फोन के बैक और फ्रंट दोनों पैनल पर गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। फोन में हेडफोन जैक नहीं है।

ये भी पढ़ें: iQOO Z6 Lite 5G Review: कैसा है Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर वाला दुनिया का पहला फोन?

OnePlus 10T Review: डिस्प्ले

OnePlus 10T Review in Hindi price in India camera sample and more
OnePlus 10T Review - फोटो : प्रदीप पाण्डेय

OnePlus 10T में 6.7 FHD+ एमोलेड डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20.1:9 है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 950 निट्स है। डिस्प्ले के साथ HDR10+ और 10-bit कलर का सपोर्ट है। डिस्प्ले के साथ बहुत ही कम बेजल मिलता है।




डेलाइट में स्क्रीन के साथ कोई समस्या नहीं होती है। डिस्प्ले का टच रेस्पॉन्स बढ़िया है और स्क्रॉलिंग भी स्मूथ है। गेमर्स और एचडीआर वीडियो देखने वालों को डिस्प्ले पसंद आएगी।  फोन के साथ अलवेज ऑन डिस्प्ले भी मिलती है।

OnePlus 10T Review: परफॉरमेंस

OnePlus 10T Review in Hindi price in India camera sample and more
OnePlus 10T Review - फोटो : प्रदीप पाण्डेय

OnePlus 10T में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर और 16 जीबी तक LPDDR5 रैम के साथ 256 जीबी तक UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है। स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर एक जाना-पहचाना और फ्लैगशिप प्रोसेसर है तो आप इससे फ्लैगशिप परफॉरमेंस की उम्मीद भी कर सकते हैं। इसकी अधिकतम स्पीड 3.2GHz है। गेमिंग को लेकर इस फोन के साथ आपको कोई समस्या नहीं होने वाली है। OnePlus 10T के साथ Dolby Atmos, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3 और NFC भी मिलता है, हालांकि इस प्राइस रेंज में भी इस फोन के साथ कोई आईपी रेटिंग नहीं मिलती है।



इसके अलावा इसमें वायरलेस चार्जिंग और ई-सिम का भी सपोर्ट नहीं है। OnePlus 10T में एंड्रॉयड 12 के साथ OxygenOS 12.1 मिलेगा, हालांकि जल्द ही इसे OxygenOS 13 का अपडेट मिलेगा। फोन के साथ क्विक सेटिंग और कुछ प्री-इंस्टॉल एप मिलते है। इसमें प्री-इंस्टॉल फ्लुइड लाइव वॉलपेपर मिलते हैं। OnePlus 10T 5G के साथ कंपनी ने गेमर्स को टारगेट किया है और इसमें वह सफल भी रही है। OnePlus 10T 5G में आप गेमिंग के दौरान भी 12-15 एप्स को आप ओपन कर सकते हैं। फोन आराम से हैंडल कर लेता है।  Call of Duty Mobile, Asphalt 9 जैसे गेम्स को यह फोन आराम से मैनेज करता है। गेमिंग के दौरान फोन गर्म नहीं होता है

OnePlus 10T Review: कैमरा

OnePlus 10T Review in Hindi price in India camera sample and more
OnePlus 10T Review - फोटो : प्रदीप पाण्डेय

OnePlus 10T 5G ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 सेंसर है। इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) और Nightscape 2.0 का भी सपोर्ट है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का Sony IMX355 अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का GC02M1 मैक्रो सेंसर है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का सैमसंग ISOCELL S5K3P9 सेंसर दिया गया है। 



OnePlus 10T 5G का कैमरा OnePlus 10 Pro की बराबरी का है, लेकिन कुछ कमियां भी हैं। जैसे इसमें Hasselblad की ब्रांडिंग नहीं मिलती है। 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस देकर कंपनी ने निराश किया है, क्योंकि यह मैक्रो लेंस किसी 15 हजार रुपये के फोन के मैक्रो लेंस जैसा है। इसके अलावा कोई ऑप्टिकल जूम भी नहीं मिलता है।




कैमरे एप के साथ 10-bit फोटो और HEIF फोटो फॉर्मेट का विकल्प मिलता है। OnePlus 10T 5G का कैमरा बढ़िया काम करता है लेकिन उम्मीद से कम। इस प्राइस रेंज में हम एक शानदार कैमरे की उम्मीद करते हैं। लो लाइट में कैमरा संघर्ष करता है।




फोटो न्वाइज के साथ आती हैं। डेलाइट की फोटो में भी डीटेल की कमी रहती है। अल्ट्रा वाइड एंगल ठीक-ठाक है। फ्रंट कैमरा अपना काम अच्छे से करता है और डीटेल के साथ सेल्फी क्लिक करता है। वीडियो की बात करें तो यदि आप 1080 पिक्सल पर वीडियो रिकॉर्ड करते हैं तो स्टेबलाइजेशन बढ़िया मिलता है लेकिन 4K के साथ दिक्कत होती है।


 

OnePlus 10T Review: बैटरी और कनेक्टिविटी

OnePlus 10T Review in Hindi price in India camera sample and more
OnePlus 10T Review - फोटो : प्रदीप पाण्डेय

OnePlus 10T में 4800mAh की डुअल सेल बैटरी मिलती है, जो 150W की सुपरवूक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि इसे 0 से 100 फीसदी तक मात्र 19 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। OnePlus 10T 5G में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS, NFC और USB टाईप-C पोर्ट है।



फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है। OnePlus 10T का चार्जर टाईप-सी चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है यानी इसका केबल टाईप-सी टू टाईप-सी वाला है। यह फोन 25 मिनट से भी कम समय में फुल चार्ज हो जाता है। फुल एचडी वीडियो टेस्ट में बैटरी ने करीब 20 घंटे का साथ दिया।

अब कुल मिलाकर देखा जाए तो 50 हजार रुपये के रेंज में OnePlus 10T को बेस्ट तो नहीं लेकिन एक ठीक-ठाक फोन जरूर है। यदि आप अपने पुराने फोन की गेमिंग परफॉरमेंस और बैटरी लाइफ से परेशान हैं तो आप OnePlus 10T के बारे में सोच सकते हैं, वरना मार्केट में और भी विकल्प हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed