सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Gadgets ›   Smartphone Shipments 1.5 percent increase in the first quarter Samsung and Apple remain on top

Smartphone Shipments: पहली तिमाही में 1.5% की बढ़ोतरी, सैमसंग और एपल टॉप पर बरकरार

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Wed, 16 Apr 2025 03:07 PM IST
विज्ञापन
सार

पिछले रुझानों को देखते हुए सैमसंग ने एक बार फिर से मार्केट लीडर के तौर पर वापसी की है। कंपनी ने 19.9 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ 60.6 मिलियन यूनिट्स की शिपमेंट की। गैलेक्सी S25 सीरीज और नए Galaxy A36 तथा Galaxy A56 मॉडल्स की सफलता ने सैमसंग की ग्रोथ को और मजबूत किया।

Smartphone Shipments 1.5 percent increase in the first quarter Samsung and Apple remain on top
smartphone shipment - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

इंटरनेशनल डेटा कॉर्पोरेशन (IDC) की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2025 की शुरुआत वैश्विक स्मार्टफोन बाजार के लिए सकारात्मक रही है। रिपोर्ट बताती है कि इस साल की पहली तिमाही (Q1 2025) में वैश्विक स्मार्टफोन शिपमेंट में साल-दर-साल (YoY) आधार पर 1.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है और कुल 304.9 मिलियन यूनिट्स की डिलीवरी हुई। 

Trending Videos

इस तिमाही में सैमसंग एक बार फिर से बाजार का बादशाह बना रहा, जबकि एपल ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया। खास बात यह रही कि एपल ने यूनिट्स के हिसाब से अब तक का सबसे मजबूत Q1 दर्ज किया, हालांकि चीन में इसकी बिक्री में गिरावट देखी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन

इसके अलावा टॉप-5 की सूची में चीनी कंपनियां शाओमी, ओप्पो और वीवो भी शामिल रहीं। IDC के वर्ल्डवाइड क्वॉटर्ली मोबाइल फोन ट्रैकर की रिपोर्ट के मुताबिक, वैश्विक स्मार्टफोन शिपमेंट 2025 की पहली तिमाही में 1.5 प्रतिशत की बढ़त के साथ 304.9 मिलियन यूनिट्स तक पहुंच गई। 

सैमसंग और एपल का दबदबा बरकरार

पिछले रुझानों को देखते हुए सैमसंग ने एक बार फिर से मार्केट लीडर के तौर पर वापसी की है। कंपनी ने 19.9 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ 60.6 मिलियन यूनिट्स की शिपमेंट की। गैलेक्सी S25 सीरीज और नए Galaxy A36 तथा Galaxy A56 मॉडल्स की सफलता ने सैमसंग की ग्रोथ को और मजबूत किया।

एपल ने इस तिमाही में 57.9 मिलियन यूनिट्स शिप करके अब तक का सबसे बेहतरीन Q1 दर्ज किया और 19.0 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी पर कब्जा जमाया। यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में 10.0 प्रतिशत की ग्रोथ को दर्शाता है, हालांकि चीन में एपल की बिक्री में गिरावट आई, क्योंकि iPhone Pro मॉडल्स को चीन सरकार की सब्सिडी योजना से बाहर रखा गया था।

शाओमी, ओप्पो और वीवो की स्थिति

तीसरे नंबर पर शाओमी ने कब्जा जमाया, जिसने 13.7 प्रतिशत मार्केट शेयर और 41.8 मिलियन यूनिट्स की शिपमेंट के साथ 2.5 प्रतिशत सालाना ग्रोथ दर्ज की। खासतौर पर चीन में सरकारी सब्सिडी की वजह से शाओमी के मिड-रेंज स्मार्टफोन्स की बिक्री में अच्छा उछाल देखने को मिला।

ओप्पो ने 7.7 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ चौथा स्थान बरकरार रखा, हालांकि इंटरनेशनल मार्केट में इसकी शिपमेंट में गिरावट आई। वहीं, वीवो ने 7.4 प्रतिशत मार्केट शेयर और 6.3 प्रतिशत सालाना ग्रोथ के साथ पांचवां स्थान हासिल किया। वीवो की ग्रोथ का मुख्य कारण इसकी V सीरीज और लो-एंड डिवाइसेज़ की मजबूत डिमांड रही।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed