सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Gadgets ›   usb condom data blocker how it works and who needs it

USB Condom: क्या होता है USB कंडोम, फायदे जान गए तो कहेंगे- वाह क्या चीज है!

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Wed, 14 Jan 2026 12:03 PM IST
विज्ञापन
सार

How USB Condom Works: फोन को पब्लिक चार्जिंग पोर्ट से चार्ज करने के दौरान डेटा चोरी होने के कई मामले सामने आ चुके हैं। डेटा की चोरी को रोकने में USB कंडोम का काफी कारगर डिवाइस है। आइए जानते हैं ये कैसे काम करता है।

usb condom data blocker how it works and who needs it
क्या काम करता है USB कंडोम? - फोटो : AI जनरेटेड
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आज के डिजिटल दौर में स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। कॉल, बैंकिंग, यूपीआई पेमेंट से लेकर सोशल मीडिया तक सब कुछ इसी छोटे से डिवाइस में कैद है। ऐसे में फोन की बैटरी खत्म होने पर हम अक्सर रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट या मॉल में लगे पब्लिक USB चार्जिंग पोर्ट का सहारा ले लेते हैं। लेकिन यही आदत आपको भारी नुकसान में डाल सकती है।
Trending Videos


दरअसल, पब्लिक USB पोर्ट के जरिए आपके फोन का डाटा चोरी होने का खतरा रहता है। हैकर्स इन पोर्ट्स का इस्तेमाल कर बैंक डिटेल्स, पासवर्ड और निजी जानकारी तक पहुंच सकते हैं। इसी खतरे से बचाने के लिए बाजार में USB कंडोम नाम की एक छोटी लेकिन बेहद काम की डिवाइस उपलब्ध है।
विज्ञापन
विज्ञापन


USB कंडोम क्या होता है?
USB कंडोम एक छोटा सा USB डेटा ब्लॉकर डिवाइस होता है, जिसे चार्जिंग के समय फोन और चार्जिंग पोर्ट के बीच लगाया जाता है। इसका काम है कि यह फोन तक सिर्फ पॉवर पहुंचने देता है, लेकिन डेटा ट्रांसफर को पूरी तरह रोक देता है। यानी आपका फोन चार्ज तो होगा, लेकिन कोई भी डाटा ट्रांसफर नहीं होगा। इसका आकार इतना छोटा होता है कि इसे आसानी से पॉकेट या बैग में रखा जा सकता है। भारत में USB कंडोम की कीमत आमतौर पर 500 से 1000 रुपये के बीच होती है।

जूस जैकिंग क्या है?
जूस जैकिंग एक तरह का साइबर अटैक है, जिसमें हैकर्स पब्लिक USB पोर्ट या केबल में मालवेयर डाल देते हैं। जैसे ही कोई यूजर अपना फोन चार्ज करता है, उसकी बैंकिंग जानकारी, ओटीपी, ईमेल और पासवर्ड चोरी हो सकते हैं। RBI भी इस तरह के साइबर खतरों को लेकर चेतावनी जारी कर चुका है। कई मामलों में फोन लॉक हो सकता है या बैंक अकाउंट पूरी तरह खाली हो सकता है।

Android और iPhone दोनों में काम करता है ये डिवाइस
हालांकि Android और iPhone में पहले से कई सुरक्षा फीचर्स होते हैं और जूस जैकिंग के मामले बहुत आम नहीं हैं, लेकिन खतरा पूरी तरह खत्म भी नहीं होता। अगर आप अक्सर यात्रा करते हैं या पब्लिक चार्जिंग पोर्ट का इस्तेमाल करते हैं, तो USB कंडोम एक अतिरिक्त सुरक्षा के तौर पर काफी फायदेमंद हो सकता है। हालांकि सबसे सुरक्षित विकल्प अब भी पर्सनल चार्जर या पॉवर बैंक ही माना जाता है।

किन लोगों के लिए है जरूरी?
जो लोग ट्रेन, बस या फ्लाइट से अक्सर सफर करते हैं, उनके लिए USB कंडोम एक जरूरी गैजेट बन सकता है। यह सस्ता है, हल्का है और कहीं भी ले जाना आसान है। पब्लिक चार्जिंग स्टेशन पर फोन लगाने से पहले इसे कनेक्ट करें और बिना चिंता चार्जिंग करें। यह छोटी सी डिवाइस आपके पैसे, पहचान और निजी डाटा की बड़ी सुरक्षा बन सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed