सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Gadgets ›   WD Elements SE SSD 1TB Review in Hindi price in India and speed

WD Elements SE SSD 1TB Review: कॉम्पैक्ट और अच्छी स्पीड वाली पोर्टेबल एक्सटर्नल ड्राइव

pradeep pandey प्रदीप पाण्डेय
Updated Thu, 30 Jun 2022 04:26 PM IST
विज्ञापन
सार

WD Elements SE SSD की डिजाइन बहुत ही कॉम्पैक्ट है। इसकी साइज महज 2.5 इंच है और कुल वजन महज 27.20 ग्राम है। आमतौर पर इतना ही वजन किसी ईयरबड्स का केस के साथ होता है।

WD Elements SE SSD 1TB Review in Hindi price in India and speed
WD Elements SE SSD 1TB Review - फोटो : प्रदीप पाण्डेय

विस्तार
Follow Us

वेस्टर्न डिजिटल (Western Digital) किसी परिचय का मोहताज नहीं है। WD का डिजिटल स्टोरेज के क्षेत्र में बड़ा नाम है। वेस्टर्न डिजिटल के पोर्टेबल SSDs और मेमोरी आपको हर दुकान और हर ऑफिस में मिल जाएंगे। वेस्टर्न डिजिटल का भारतीय बाजार में एक पोर्टेबल एक्सटर्नल एसएसडी ड्राइव WD Elements SE SSD है जो कि 512GB, 1TB और 2TB स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध है। 1TB मॉडल की कीमत अमेजन पर 8,999 रुपये है और इसी मॉडल को हमने कुछ दिनों तक इस्तेमाल किया है। आइए रिव्यू जानते हैं।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


WD Elements SE SSD 1TB Review: फीचर्स

  • स्टोरेज साइज- 512GB, 1TB, 2TB
  • पोर्ट- USB 3.0
  • सपोर्टिव ऑपरेटिंग सिस्टम- Windows 10, Windows 11, macOS Big Sur, Monterey, Catalina, Mojave सपोर्टिव डिवाइस- लैपटॉप, डेस्कटॉप, गेमिंग कंसोल, टीवी
  • विज्ञापन
    विज्ञापन
  • अधिकतम स्पीड- 400MB/s
  • प्रोडक्ट साइज- 2.5 इंच
  • कलर- ब्लैक
  • कीमत- 1TB- 8,999 रुपये

WD Elements SE SSD 1TB Review: डिजाइन

WD Elements SE SSD 1TB Review in Hindi price in India and speed
WD Elements SE SSD 1TB Review - फोटो : प्रदीप पाण्डेय

WD Elements SE SSD की डिजाइन बहुत ही कॉम्पैक्ट है। इसकी साइज महज 2.5 इंच है और कुल वजन महज 27.20 ग्राम है। आमतौर पर इतना ही वजन किसी ईयरबड्स के केस का होता है। इसे आप कहीं भी, किसी भी जगह आसानी से लेकर आ जा सकते हैं। यह इतना कॉम्पैक्ट है कि इसे आप पर्स में भी रख सकते हैं।



इसकी बॉडी प्लास्टिक की है और दावे के मुताबिक दो मीटर की ऊंचाई से गिरने पर भी यह खराब नहीं होगा। इसमें हुक लगाने के लिए कोई जगह नहीं दी गई है, यदि होती तो कैरी करने में आसानी होती, क्योंकि यह हाथ से फिसलता बहुत है। इसमें कोई LED लाइट नहीं दी गई है जो थोड़ा अजीब है। इसके बारे में कंपनी को सोचना चाहिए। इसमें माइक्रो बी पोर्ट है जिसके साथ आउटपुट के लिए यूएसबी पोर्ट मिलता है। कंपनी को इसके साथ मार्केट के लिहाज से टाईप-सी पोर्ट देना चाहिए।

WD Elements SE SSD 1TB Review: परफॉर्मेंस

WD Elements SE SSD 1TB Review in Hindi price in India and speed
WD Elements SE SSD 1TB Review - फोटो : प्रदीप पाण्डेय

WD Elements SE SSD को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। कनेक्टिविटी को लेकर हमें रिव्यू के दौरान कोई समस्या नहीं हुई।  इसके साथ USB 2.0 केबल मिलता है। कंपनी के दावे के मुताबिक इसकी रीड स्पीड 400MB/s2 है। रिव्यू के दौरान हमें 349MB/s2 तक की रीड और राइट स्पीड मिली।



वैसे भी रीड और राइट की स्पीड आपके लैपटॉप पर भी निर्भर करती है। हाई क्वॉलिटी मूवी आदि के लिए हमें रीड और राइट की बहुत अच्छी स्पीड मिली। रिव्यू के दौरान 200-300एमबी की एमपी4 फाइल पलक झपकते ही कॉपी हो जाती हैं। इस एसएसडी से हमें 1440 पिक्सल के वीडियो डायरेक्ट तौर पर देखने में भी सक्षम रहे। हमें कोई परेशानी नहीं हुई।

अब सवाल यह है कि आपको WD Elements SE SSD खरीदना चाहिए या नहीं? यदि आपके पास पहले से ही कोई पोर्टेबल SSD है तो WD Elements SE SSD खरीदने का कोई औचित्य नहीं है, लेकिन यदि आप पहली बार कोई पोर्टेबल स्टोरेज ड्राइव खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो WD Elements SE SSD के बारे में आप सोच सकते हैं। WD Elements SE SSD कीमत तो अधिक है लेकिन इसके साथ आपको एक ब्रांड वैल्यू और भरोसा भी मिल रहा है और साथ में शानदार स्पीड भी मिल रही है। आप चाहें तो अपनी जरूरत के हिसाब से 512GB मॉडल को भी खरीद सकते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed