सब्सक्राइब करें

Apple ने रचा नया रिकॉर्ड: दुनियाभर में 2.5 अरब एक्टिव डिवाइस, भारत बना ग्रोथ का बड़ा केंद्र

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Fri, 30 Jan 2026 12:58 PM IST
सार

Apple Active Devices: दिग्गज टेक कंपनी एपल ने दुनिया भर में 2.5 अरब एक्टिव डिवाइसेज का ऐतिहासिक आंकड़ा दर्ज किया है। सीईओ टिम कुक ने इसे एक बड़ी उपलब्धि बताया है। इस कामयाबी में भारत की अहम भूमिका रही है, जहां कंपनी ने दिसंबर तिमाही में अपनी अब तक की सबसे जबरदस्त कमाई की है।

विज्ञापन
apple now have over 250 crores active devices worldwide record revenue growth in 2026 first quarter
Apple - फोटो : X
Apple के सीईओ टिम कुक ने हालिया अर्निंग कॉल के दौरान बताया कि कंपनी के एक्टिव डिवाइस की संख्या अब 250 करोड़ तक पहुंच चुकी है। इसमें iPhone, iPad, Mac, Apple Watch और अन्य Apple प्रोडक्ट्स शामिल हैं। इस आंकड़े को कंपनी एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर देख रही है।


टिम कुक के अनुसार, जनवरी 2025 में Apple के पास 2.35 अरब एक्टिव डिवाइस थे, जबकि 2024 में यह संख्या 2.2 अरब थी। यानी 2024 से 2026 के बीच करीब 15 करोड़ नए डिवाइस Apple के एक्टिव यूजर बेस में जुड़े हैं, जो लगातार बढ़ती मांग को दिखाता है।
Trending Videos
apple now have over 250 crores active devices worldwide record revenue growth in 2026 first quarter
iPhone बना सबसे बड़ा आधार - फोटो : अमर उजाला
iPhone बना सबसे बड़ा स्टार
इस तिमाही में Apple की iPhone कमाई सालाना आधार पर 23% बढ़कर 85.27 अरब डॉलर पहुंच गई। कंपनी ने इस जबरदस्त ग्रोथ का श्रेय सितंबर में लॉन्च हुए iPhone 17 सीरीज को दिया। सीईओ टिम कुक ने कहा कि iPhone की डिमांड हैरान कर देने वाली रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
apple now have over 250 crores active devices worldwide record revenue growth in 2026 first quarter
एपल - फोटो : AI
रिकॉर्ड रेवेन्यू के साथ मजबूत शुरुआत
2026 की पहली तिमाही में कंपनी ने कुल 143.8 अरब डॉलर का रिकॉर्ड रेवेन्यू दर्ज किया है। इसमें सबसे बड़ा योगदान आईफोन का रहा, जिसने अकेले 85.3 अरब डॉलर की कमाई की। यह पिछले साल के मुकाबले 23 प्रतिशत की शानदार बढ़त है।
apple now have over 250 crores active devices worldwide record revenue growth in 2026 first quarter
मैक और आईपैड के रेवेन्यू में मामूली गिरावट - फोटो : Apple
Mac, iPad और अन्य कैटेगरी का हाल
Mac की बिक्री 8.39 अरब डॉलर रही, जो अनुमान से कम रही और सालाना आधार पर 7% की गिरावट दर्ज हुई। वहीं iPad कारोबार ने बेहतर प्रदर्शन किया और 6% की बढ़त के साथ 8.60 अरब डॉलर की कमाई की। खास बात यह रही कि iPad खरीदने वालों में करीब आधे यूजर्स नए थे। वीयरेबल्स, होम और एक्सेसरीज कैटेगरी में एपल को झटका लगा। इस सेगमेंट की कमाई 11.49 अरब डॉलर रही, जो अनुमान से कम रही और सालाना 2% की गिरावट दर्ज हुई।

Apple के Services कारोबार ने 14% की सालाना ग्रोथ के साथ 30.01 अरब डॉलर की कमाई की। इसमें Apple TV, iCloud, AppleCare और विज्ञापन से होने वाली आय शामिल है। टिम कुक के मुताबिक, दिसंबर में Apple TV की व्यूअरशिप 36% बढ़ी।
विज्ञापन
apple now have over 250 crores active devices worldwide record revenue growth in 2026 first quarter
अर्निंग कॉल में भारत चर्चा का विषय रहा - फोटो : ANI
Apple के लिए भारत सफलता का नया केंद्र
अर्निंग कॉल में भारत खास चर्चा का विषय रहा। टिम कुक ने विशेष रूप से भारत का जिक्र करते हुए कहा कि यहां कंपनी ने अपनी अब तक की सबसे बेहतरीन दिसंबर तिमाही दर्ज की है। भारत में एपल की कमाई में डबल डिजिट के आंकड़ों में शानदार बढ़त देखी गई है। कंपनी के सीएफओ केवन पारेख ने भी इस बात की पुष्टि की है कि भारत में एपल के यूजर्स की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है। रिटेल स्टोर के विस्तार और बढ़ती मांग ने भारत को एपल के लिए भविष्य का सबसे महत्वपूर्ण बाजार बना दिया है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed