{"_id":"697c5d69a8b3af75290963f2","slug":"apple-now-have-over-250-crores-active-devices-worldwide-record-revenue-growth-in-2026-first-quarter-2026-01-30","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Apple ने रचा नया रिकॉर्ड: दुनियाभर में 2.5 अरब एक्टिव डिवाइस, भारत बना ग्रोथ का बड़ा केंद्र","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
Apple ने रचा नया रिकॉर्ड: दुनियाभर में 2.5 अरब एक्टिव डिवाइस, भारत बना ग्रोथ का बड़ा केंद्र
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Fri, 30 Jan 2026 12:58 PM IST
सार
Apple Active Devices: दिग्गज टेक कंपनी एपल ने दुनिया भर में 2.5 अरब एक्टिव डिवाइसेज का ऐतिहासिक आंकड़ा दर्ज किया है। सीईओ टिम कुक ने इसे एक बड़ी उपलब्धि बताया है। इस कामयाबी में भारत की अहम भूमिका रही है, जहां कंपनी ने दिसंबर तिमाही में अपनी अब तक की सबसे जबरदस्त कमाई की है।
विज्ञापन
1 of 5
Apple
- फोटो : X
Link Copied
Apple के सीईओ टिम कुक ने हालिया अर्निंग कॉल के दौरान बताया कि कंपनी के एक्टिव डिवाइस की संख्या अब 250 करोड़ तक पहुंच चुकी है। इसमें iPhone, iPad, Mac, Apple Watch और अन्य Apple प्रोडक्ट्स शामिल हैं। इस आंकड़े को कंपनी एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर देख रही है।
टिम कुक के अनुसार, जनवरी 2025 में Apple के पास 2.35 अरब एक्टिव डिवाइस थे, जबकि 2024 में यह संख्या 2.2 अरब थी। यानी 2024 से 2026 के बीच करीब 15 करोड़ नए डिवाइस Apple के एक्टिव यूजर बेस में जुड़े हैं, जो लगातार बढ़ती मांग को दिखाता है।
Trending Videos
2 of 5
iPhone बना सबसे बड़ा आधार
- फोटो : अमर उजाला
iPhone बना सबसे बड़ा स्टार
इस तिमाही में Apple की iPhone कमाई सालाना आधार पर 23% बढ़कर 85.27 अरब डॉलर पहुंच गई। कंपनी ने इस जबरदस्त ग्रोथ का श्रेय सितंबर में लॉन्च हुए iPhone 17 सीरीज को दिया। सीईओ टिम कुक ने कहा कि iPhone की डिमांड हैरान कर देने वाली रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
एपल
- फोटो : AI
रिकॉर्ड रेवेन्यू के साथ मजबूत शुरुआत
2026 की पहली तिमाही में कंपनी ने कुल 143.8 अरब डॉलर का रिकॉर्ड रेवेन्यू दर्ज किया है। इसमें सबसे बड़ा योगदान आईफोन का रहा, जिसने अकेले 85.3 अरब डॉलर की कमाई की। यह पिछले साल के मुकाबले 23 प्रतिशत की शानदार बढ़त है।
4 of 5
मैक और आईपैड के रेवेन्यू में मामूली गिरावट
- फोटो : Apple
Mac, iPad और अन्य कैटेगरी का हाल
Mac की बिक्री 8.39 अरब डॉलर रही, जो अनुमान से कम रही और सालाना आधार पर 7% की गिरावट दर्ज हुई। वहीं iPad कारोबार ने बेहतर प्रदर्शन किया और 6% की बढ़त के साथ 8.60 अरब डॉलर की कमाई की। खास बात यह रही कि iPad खरीदने वालों में करीब आधे यूजर्स नए थे। वीयरेबल्स, होम और एक्सेसरीज कैटेगरी में एपल को झटका लगा। इस सेगमेंट की कमाई 11.49 अरब डॉलर रही, जो अनुमान से कम रही और सालाना 2% की गिरावट दर्ज हुई।
Apple के Services कारोबार ने 14% की सालाना ग्रोथ के साथ 30.01 अरब डॉलर की कमाई की। इसमें Apple TV, iCloud, AppleCare और विज्ञापन से होने वाली आय शामिल है। टिम कुक के मुताबिक, दिसंबर में Apple TV की व्यूअरशिप 36% बढ़ी।
विज्ञापन
5 of 5
अर्निंग कॉल में भारत चर्चा का विषय रहा
- फोटो : ANI
Apple के लिए भारत सफलता का नया केंद्र
अर्निंग कॉल में भारत खास चर्चा का विषय रहा। टिम कुक ने विशेष रूप से भारत का जिक्र करते हुए कहा कि यहां कंपनी ने अपनी अब तक की सबसे बेहतरीन दिसंबर तिमाही दर्ज की है। भारत में एपल की कमाई में डबल डिजिट के आंकड़ों में शानदार बढ़त देखी गई है। कंपनी के सीएफओ केवन पारेख ने भी इस बात की पुष्टि की है कि भारत में एपल के यूजर्स की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है। रिटेल स्टोर के विस्तार और बढ़ती मांग ने भारत को एपल के लिए भविष्य का सबसे महत्वपूर्ण बाजार बना दिया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।