Gmail: अनचाहे ईमेल से चुटकियों में पा सकेंगे छुटकारा, जानिए कैसे काम करेगा जीमेल का 'मैनेज सब्सक्रिप्शन' फीचर?
गूगल के जीमेल एप में ‘मैनेज सब्सक्रिप्शन’ फीचर के जरिए यूजर्स अनचाहे न्यूजलेटर्स और प्रमोशनल ईमेल से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं। यह टूल सभी एक्टिव मेलिंग लिस्ट को एक ही जगह दिखाता है और बताता है कि कौन सा सेंडर सबसे ज्यादा ईमेल भेज रहा है।
विस्तार
गूगल ने यूजर्स के लिए जीमेल एप में 'मैनेज सब्सक्रिप्शन' फीचर दिया है। इससे दुनिया भर के एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स को यह देखने की सुविधा मिलती है कि उन्हें कौन ईमेल भेज रहा है और वे आसानी से अनसब्सक्राइब कैसे कर सकते हैं। इसका मुख्य उद्देश्य न्यूजलेटर्स को मैनेज करके आपके इनबॉक्स की भीड़ को कम करना है।
कैसे काम करता है नया फीचर?
गूगल ने जीमेल मोबाइल एप में यह फीचर पेश किया है ताकि यूजर्स न्यूजलेटर्स, प्रमोशनल मैसेज और मार्केटिंग ईमेल से भरे अपने इनबॉक्स पर फिर से कंट्रोल पा सकें। 'मैनेज सब्सक्रिप्शन' नाम का यह टूल सभी एक्टिव मेलिंग लिस्ट को एक जगह इकट्ठा करता है। इससे यूजर्स कुछ ही टैप में उन्हें अनसब्सक्राइब कर सकते हैं। गूगल ने इस फीचर की घोषणा गर्मियों की शुरुआत में की थी, लेकिन कई यूजर्स ने इसे हाल ही में नोटिस किया है। यह ब्लैक फ्राइडे और अन्य सेल के दौरान आने वाले प्रमोशनल ईमेल की बाढ़ को रोकने के लिए बिल्कुल सही समय पर आया है। अब मैसेज को एक-एक करके डिलीट करने के बजाय, आप सीधे देख सकते हैं कि कौन से सेंडर आपका इनबॉक्स भर रहे हैं।
जीमेल में 'Manage Subscriptions' कैसे खोजें?
इस फीचर को इस्तेमाल करना बहुत आसान है। जीमेल एप के ऊपरी बाएं कोने में तीन डॉट (Menu) पर टैप करें। अब मेन्यू में 'Manage Subscriptions' का विकल्प चुनें। अगर आप पहली बार इसे देख रहे हैं, तो इस विकल्प के आगे 'New' लिखा हो सकता है। इसे खोलने पर जीमेल आपके अकाउंट से जुड़ी मेलिंग लिस्ट को एक लिस्ट में दिखाएगा। जीमेल बताता है कि कौन सबसे ज्यादा ईमेल भेजता है हर सेंडर के नाम के साथ एक नोट होता है। यह बताता है कि हाल ही में आपको उनसे कितनी बार ईमेल प्राप्त हुए हैं। इससे यूजर्स को यह पहचानने में मदद मिलती है कि कौन से ब्रांड या सर्विस उन्हें सबसे ज्यादा मैसेज भेज रहे हैं।
अनसब्सक्राइब कैसे करें?
अनचाहे मेल अनसब्सक्राइब करने के लिए सेंडर के नाम के आगे बने लिफाफे के आइकन पर टैप करें। यहां एक कन्फर्मेशन पॉप-अप आएगा, जिसमें आप आगे बढ़ सकते हैं या कैंसिल कर सकते हैं। कन्फर्म करने के बाद, वह मेलिंग लिस्ट पेज से हट जाएगी। ज्यादातर मामलों में जीमेल एप छोड़े बिना ही अनसब्सक्राइब की प्रक्रिया पूरी कर देता है। हालांकि कुछ सेंडर्स के लिए आपको किसी बाहरी वेबसाइट पर जाना पड़ सकता है।
बल्क अनसब्सक्राइब की सुविधा फिलहाल मौजूद नहीं
फिलहाल जीमेल 'मैनेज सब्सक्रिप्शन' के जरिए सबको एक साथ अनसब्सक्राइब करने की सुविधा नहीं देता है। हर मेलिंग लिस्ट को अलग-अलग रिव्यू करके हटाना पड़ता है। हालांकि इसमें थोड़ा समय लग सकता है। लेकिन यह उन न्यूजलेटर्स को गलती से अनसब्सक्राइब होने से बचाता है जिन्हें आप पढ़ना चाहते हैं। यह फीचर अब एंड्रॉयड और आईओएस दोनों पर उपलब्ध है। इससे स्मार्टफोन यूजर्स के लिए अपना इनबॉक्स साफ रखना और भी आसान हो गया है।