सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   google launches gemini 3 ai model integrated into search engine

Gemini 3: गूगल ने लॉन्च किया सबसे एडवांस जेमिनी 3 मॉडल, अब सर्च रिजल्ट होंगे और भी स्मार्ट

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Wed, 19 Nov 2025 10:23 AM IST
सार

Google Gemini 3 Launched: गूगल ने अपने नए और अब तक के सबसे एडवांस AI मॉडल Gemini 3 को लॉन्च कर दिया है। खास बात यह है कि कंपनी ने इस मॉडल को पहले ही दिन सीधे अपने सर्च इंजन और कई प्रीमियम प्रोडक्ट्स में शामिल कर दिया है, जिससे उपयोगकर्ताओं को तेज और सटीक AI अनुभव मिलेगा।

विज्ञापन
google launches gemini 3 ai model integrated into search engine
Google Gemini - फोटो : Google Gemini
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Google ने मंगलवार को अपने लेटेस्ट जनरेटिव AI मॉडल Gemini 3 को लॉन्च किया। यह Gemini 2.5 मॉडल की जगह लेगा। कंपनी का कहना है कि यह अब तक का उसका सबसे इंटेलिजेंट मॉडल है और लॉन्च के साथ ही इसे सीधे Google Search और कई रेवेन्यू-जेनरेटिंग प्रोडक्ट्स में सक्रिय कर दिया गया है। प्रेस ब्रीफिंग में कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि Gemini 3 कई प्रमुख इंडस्ट्री बेंचमार्क्स पर शीर्ष स्थान पर है, जो इसकी क्षमता को साबित करता है।
Trending Videos


Gemini 3 गूगल का सबसे इंटेलिजेंट AI मॉडल
Google के CEO सुंदर पिचाई ने इसे कंपनी का सबसे इंटेलिजेंट मॉडल बताया। हालांकि, AI प्रतिस्पर्धा अब सिर्फ बेंचमार्क्स से आगे बढ़कर उन प्रोडक्ट्स पर फोकस कर रही है जो सीधा कमाई लाते हैं। इसी वजह से गूगल की पेरेंट कंपनी Alphabet की वैल्यू भी इस साल काफी हद तक उसके AI-आधारित क्लाउड बिजनेस से बढ़ी है।
विज्ञापन
विज्ञापन


पिछले कुछ समय में नए मॉडल्स के अपडेट्स अक्सर तभी चर्चा में आए हैं जब वे किसी गलती की वजह से वायरल हुए हों, जैसा Meta के साथ हुआ था। लेकिन Google इस बार शुरुआत से बता रहा है कि Gemini 3 कई कस्टमर सेंट्रिक और एंटरप्राइज प्रोडक्ट्स को पावर दे रहा है, जिससे इसका प्रभाव तुरंत दिखेगा।

google launches gemini 3 ai model integrated into search engine
Google Gemini AI - फोटो : अमर उजाला
गूगल सर्च में मिलेगा Gemini 3 का सपोर्ट
Google के चीफ AI आर्किटेक्ट Koray Kavukcuoglu ने कहा कि कंपनी अब पहले से कहीं तेज गति से मॉडल को रिलीज कर रही है और इन्हें यूजर्स तक बहुत तेजी से पहुंचा रही है। सबसे अहम बात है कि इस बार Google ने पहली बार Gemini 3 को अपने सर्च इंजन में रिलीज के साथ ही इंटीग्रेट कर दिया है। पहले ऐसी अपडेट्स को Google Search तक पहुंचने में हफ्तों या महीनों का समय लगता था।

AI Mode इस्तेमाल करने वाले Google के प्रीमियम सब्सक्रिप्शन यूजर्स को Gemini 3 की नई क्षमताओं का सीधा लाभ मिलेगा। यह मोड जटिल सवालों के लिए पारंपरिक वेब लिंक के बजाय AI-जनरेटेड उत्तर देता है।

Gemini 3 के नए फीचर्स और क्षमताएं
1. Gemini Agent
Google ने Gemini Agent नाम का फीचर पेश किया है, जो ईमेल इनबॉक्स व्यवस्थित करने से लेकर ट्रैवल प्लानिंग जैसी कई स्टेप्स वाले काम भी खुद पूरा कर सकता है। यह Google के AI प्रमुख डेमिस हसाबिस की “यूनिवर्सल असिस्टेंट” की कल्पना के और करीब ले जाता है।

2. नया Gemini App
Google ने Gemini एप को भी नया रूप दिया है जिसमें AI अब जवाब सिर्फ टेक्स्ट की तरह नहीं देता, बल्कि एक वेबसाइट जैसे इंटरफेस में विज़ुअल और इंटरएक्टिव एलिमेंट्स भी दिखाता है। उदाहरण के तौर पर, “Van Gogh की पेंटिंग्स का आर्ट गैलरी बनाओ” जैसे सवाल पर एप एक पूरी विज़ुअल गैलरी तैयार कर देता है।

3. व्यवसायों के लिए ‘Antigravity’ प्लेटफॉर्म
Google ने बिजनेस यूजर्स के लिए नया डेवलपमेंट प्लेटफॉर्म Antigravity भी रिलीज किया है। यह प्लेटफॉर्म AI एजेंट्स को खुद कोड प्लान करने और लिखने की क्षमता देता है। डेवलपर्स के लिए Gemini 3 में कोडिंग से जुड़े कई नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadget news and mobile reviews, apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news in hindi from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed