{"_id":"63aec41d58b0086e726314ba","slug":"battlegrounds-mobile-india-rumoured-to-return-to-google-play-store-on-15th-january-2023","type":"story","status":"publish","title_hn":"BGMI के दीवानों के लिए खुशखबरी, नए साल की शुरुआत के साथ ही होगी गेम की वापसी","category":{"title":"Mobile Apps","title_hn":"मोबाइल एप्स","slug":"mobile-apps"}}
BGMI के दीवानों के लिए खुशखबरी, नए साल की शुरुआत के साथ ही होगी गेम की वापसी
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Fri, 30 Dec 2022 04:27 PM IST
सार
BGMI की वापसी के लिए गेम को डेवलप करने वाली कंपनी Krafton सरकार के साथ बात कर रही है। कुछ गेमिंग कंटेंट क्रिएटर्स ने दावा किया है कि अगले महीने यानी जनवरी 2023 में BGMI गूगल प्ले-स्टोर पर वापस आ जाएगा।
विज्ञापन
Battlegrounds Mobile India
- फोटो : अमर उजाला
-
- 3
-
Link Copied
विज्ञापन
विस्तार
यदि आप भी बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) के दीवाने हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। इस साल की शुरुआत में ही BGMI को भारत में बैन किया गया था। इससे पहले पबजी मोबाइल गेम को 2020 में भारत सरकार ने बैन किया है। अब खबर है कि BGMI की वापसी जल्द होने वाली है।
Trending Videos
रिपोर्ट के मुताबिक BGMI की वापसी के लिए गेम को डेवलप करने वाली कंपनी Krafton सरकार के साथ बात कर रही है। कुछ गेमिंग कंटेंट क्रिएटर्स ने दावा किया है कि अगले महीने यानी जनवरी 2023 में BGMI गूगल प्ले-स्टोर पर वापस आ जाएगा। AFKGaming ने BGMI की जल्द वापसी का दावा किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक अन्य क्रिएटर ने दावा किया है कि 15 जनवरी को BGMI गूगल प्ले-स्टोर पर वापस आ जाएगा, हालांकि गूगल ने और गेम को डेवलप करने वाली कंपनी ने BGMI की वापसी पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
आपको याद दिला दें कि 2020 में पबजी मोबाइल गेम को टिकटॉक के साथ भारत में बैन किया गया था। उसके बाद पबजी गेम की वापसी भारत में BGMI के नाम के साथ हुई। टिकटॉक की बात करें तो इसे हाल ही में अमेरिका में बैन किया गया और इससे पहले कई बार टिकटॉक को पाकिस्तान में भी बैन किया गया है।