Update: हैरान करने वाला है इंस्टाग्राम का नया फीचर, देगा अनचाहे रील्स से छुटकारा, जानें नए एल्गोरिदम की पावर
Instagram User Control Feature: इंस्टाग्राम एक नया फीचर लाने की तैयारी में है। जिसके जरिए यूजर्स खुद तय कर सकेंगे कि उन्हें रील्स और एक्सप्लोर सेक्शन में क्या दिखे क्या नहीं।
विस्तार
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram अपने यूजर्स को एल्गोरिदम का सीधा नियंत्रण देने वाला फीचर टेस्ट कर रहा है। अब रील्स या एक्सप्लोर में क्या दिखेगा, यह एप नहीं, बल्कि आप तय करेंगे।
कैसा है नया ‘Your Algorithm’ सेक्शन?
Instagram ने ‘Your Algorithm’ नाम का एक स्पेशल सेक्शन विकसित किया है, जहां यूजर यह देख पाएंगे कि एप उन्हें किस आधार पर कंटेंट दिखा रहा है। यहां आप अपने रुचियों को चुन सकेगें। पसंदीदा कंटेंट कैटेगरी, गैर जरूरी या अनइंट्रेस्टेड टॉपिक्स हटाना व फीड व रील्स को अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकेगें।
ये भी पढ़े: Gemini 3: गूगल ने लॉन्च किया सबसे एडवांस जेमिनी 3 मॉडल, अब सर्च रिजल्ट होंगे और भी स्मार्ट
इस फीचर की मदद से दिखने वाला कंटेंट अधिक रिलेटेबल होगा। साथ ही अधिक पर्सनलाइज्ड, कम स्पैम, कम अनचाहा कॉन्टेंट होगा। इससे यूजर अनुभव अधिक सहज और संतोषजनक हो जाएगा।
फीड पर नियंत्रण चाहते हैं यूजर
Instagram के अनुसार, लोग यह जानना चाहते हैं कि एल्गोरिदम कैसे काम करता है। यूजर अधिक ट्रांसपेरेंसी और अपने फीड पर अधिक नियंत्रण चाहते हैं। नया फीचर यूजर्स को वही दिखाने का वादा करता है जिसे वे वास्तव में देखना पसंद करते हैं।
ये भी पढ़े:YouTube Music: यूट्यूब म्यूजिक में गानों को ढूंढना हुआ आसान, ऐसे काम करता है नया फीचर
अनइंट्रेस्टेड टॉपिक्स हटाने का विकल्प
एक अहम फीचर यह है कि यूजर न केवल पसंदीदा टॉपिक्स जोड़ सकेंगे, बल्कि अनइंट्रेस्टेड या परेशान करने वाले टॉपिक्स को हटा भी सकेंगे। इससे फीड पूरी तरह क्लीन और एल्गोरिदमिक रूप से बेहतर हो जाएगा।