सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   Is this end expensive EV batteries Scientists have developed super sodium battery

Solid State Battery: महंगी EV बैटरियों का हो सकता है अंत? वैज्ञानिकों ने बनाई सुपर सोडियम बैटरी; जानें खासियत

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: जागृति Updated Thu, 20 Nov 2025 12:52 PM IST
सार

The future of EV batteries: इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग के बीच लिथियम-आयन बैटरियों की सीमाओं ने वैज्ञानिकों को नए विकल्प खोजने पर मजबूर किया है। कनाडा की वेस्टर्न यूनिवर्सिटी ने एक नई सॉलिड-स्टेट सोडियम बैटरी तकनीक विकसित की है।
 

विज्ञापन
Is this end expensive EV batteries Scientists have developed super sodium battery
एसएसबी । - फोटो : adobe stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की लोकप्रियता तेजी से बढ़ती जा रही है। इसी के साथ इसमें लगने वाली बैटरियों की लागत भी बढ़ती जा रही है। आज की दुनिया में, जहां मोबाइल, लैपटॉप से लेकर ईवी तक सब बैटरी पर निर्भर है, वहीं लिथियम-आयन बैटरियों की कमियां सामने आने लगी है। 

Trending Videos


कनाडा की वेस्टर्न यूनिवर्सिटी के मैकेनिकल और मटेरियल्स इंजीनियरिंग विभाग के वैज्ञानिक डॉ. गंगा झाओं की टीम इस पर काम कर रही है। उनका दावा है कि सोडियम पृथ्वी पर बहुत अधिक मात्रा में मिलता है और यह लिथियम से कई गुना सस्ता है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़े: xAI: एलन मस्क ने पेश किया एक्सएआई का अपग्रेडेड मॉडल ग्रोक 4.1: जानिए फीचर्स, बेंचमार्क और इस्तेमाल

आग लगने का खतरा शून्य के बराबर
ठोस-अवस्था वाली बैटरियों में तरल की बजाय ठोस इलेक्ट्रोलाइट का उपयोग होता है। जिससे इसमें आग लगने का खतरा लगभग शून्य बचता है। ऊर्जा घनत्व बढ़ता है यानी बैटरी ज्यादा समय चलती है। उच्च तापमान स्थिरता और लंबी लाइफ व अधिक चार्ज-साइकिल के फायदे हैं।

सबसे बड़ी चुनौती यह थी कि सोडियम आयन ठोस इलेक्ट्रोलाइट में तेजी से कैसे मूव करें? जिसका हल डॉ झाओ की टीम ने निकालते हुए बताया कि सल्फर और क्लोरीन आधारित नया ठोस पदार्थ सल्फर संरचना को लचीला बनाता है। सोडियम आयनों की गति कई गुना बढ़ जाती है। तापमान व कंपन जैसी स्थितियों में  भी स्थिरता बनी रहती है। अन्य बैटरी पार्ट्स के संपर्क में भी खराब नहीं होता। यह खासियत इसे नेक्स्ट जेनरेशन बैटरी बनाती है।

ये भी पढ़े: Global Outage: क्लाउडफ्लेयर में तकनीकी गड़बड़ी, X से लेकर ChatGPT और Gemini तक सैकड़ों वेबसाइट्स हुईं ठप

X-Ray तकनीक से हुई गहराई से जांच
कनाडा के सीएलएस (कैनेडियन लाइट सोर्स) में हाई-एनर्जी X-Ray सिस्टम की मदद से वैज्ञानिकों ने आयन मूवमेंट और केमिकल बंधनों की सटीक जांच की। यह जांच बताती है कि यह नया पदार्थ औद्योगिक बैटरी निर्माण के लिए पूरी तरह उपयुक्त है।

अगर उद्योग स्तर पर उत्पादन शुरू हुआ, तो ईवी और एनर्जी स्टोरेज सेक्टर में बड़ा बदलाव हुआ है। ईवी की कीमतें घटेंगी, बैटरियों की सुरक्षा बढ़ेगी, लिथियम पर निर्भरता कम होगी और बड़े पैमाने पर सस्ते ऊर्जा भंडारण के रास्ते खुलेंगे। यह तकनीक ऊर्जा भंडारण का नया युग शुरू कर सकती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed