{"_id":"691ebf819bc18142c902c4da","slug":"trump-semiconductor-plant-likely-to-get-delayed-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Semiconductor: सेमीकंडक्टर टैरिफ का प्लान फिलहाल टाल सकता है यूएस, चीन से रेयर अर्थ मिनरल्स की सप्लाई पर जोर","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Semiconductor: सेमीकंडक्टर टैरिफ का प्लान फिलहाल टाल सकता है यूएस, चीन से रेयर अर्थ मिनरल्स की सप्लाई पर जोर
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: सुयश पांडेय
Updated Thu, 20 Nov 2025 02:06 PM IST
सार
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का वादा किया गया सेमीकंडक्टर टैरिफ अभी जल्दी लागू नहीं किया जाएगा। कुछ सूत्रों के मुताबिक, ट्रंप प्रशासन इस फैसले पर सावधानी से आगे बढ़ रहा है, ताकि चीन नाराज न हो और रेयर अर्थ मिनरल्स की सप्लाई में कोई दिक्कत न आए।
विज्ञापन
डोनाल्ड ट्रंप और शी जिनपिंग (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अमेरिकी अधिकारियों ने इशारा दिया है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का लंबे समय से वादा किया गया सेमीकंडक्टर टैरिफ अभी जल्दी लागू नहीं किया जाएगा। यानी उनकी आर्थिक नीति का एक बड़ा कदम फिलहाल टाल सकता है। यह बात पिछले कुछ दिनों में सरकारी और निजी क्षेत्र के कई हितधारकों को बताई गई है। कुछ सूत्रों के मुताबिक, ट्रंप प्रशासन इस फैसले पर सावधानी से आगे बढ़ रहा है, ताकि चीन नाराज न हो और रेयर अर्थ मिनरल्स की सप्लाई में कोई दिक्कत न आए। उन्होंने कहा कि अंतिम फैसला राष्ट्रपति की मंजूरी पर निर्भर करेगा और जरूरत पड़ने पर किसी भी समय 100% से ज्यादा टैरिफ भी लगाया जा सकता है।
Trending Videos
टैरिफ की चर्चा बदली, वॉइट हाउस ने किया इनकार
अगस्त में ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका सेमीकंडक्टर इंपोर्ट पर लगभग 100% टैरिफ लगाएगा, लेकिन उन कंपनियों को छूट मिलेगी जो अमेरिका में चिप मैन्युफैक्चरिंग कर रही हैं या करने का वादा कर चुकी हैं। पहले कहा जा रहा था कि टैरिफ जल्द लागू होगा, अब अधिकारी कह रहे हैं कि फैसला फिलहाल टल सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन