सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   Musk xAI in advanced talks to raise $15 billion at $230 billion valuation

xAI: मस्क की एक्सएआई कंपनी 15 अरब डॉलर जुटाने की तैयारी में, फंडिंग से कंपनी की वैल्युएशन हो जाएगी 230 अरब

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुयश पांडेय Updated Thu, 20 Nov 2025 02:06 PM IST
सार

एलन मस्क की एआई कंपनी एक्सएआई (xAI) नए फंडिंग राउंड में 15 अरब डॉलर जुटाने के लिए निवेशकों से आगे की बातचीत कर रही है। वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में कहा गया है कि यह फंडिंग कंपनी की वैल्यूएशन को लगभग 230 अरब डॉलर तक ले जाएगी। 

विज्ञापन
Musk xAI in advanced talks to raise $15 billion at $230 billion valuation
एक्सएआई (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एलन मस्क की एआई कंपनी एक्सएआई (xAI) नए फंडिंग राउंड में 15 अरब डॉलर जुटाने के लिए निवेशकों से आगे की बातचीत कर रही है। वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में कहा गया है कि यह फंडिंग कंपनी की वैल्यूएशन को लगभग 230 अरब डॉलर तक ले जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क के वेल्थ मैनेजर जैरेड बर्चल ने मंगलवार रात निवेशकों को फंडिंग की शर्तों के बारे में जानकारी दी। हालांकि रिपोर्ट में यह साफ नहीं किया गया कि यह वैल्यूएशन प्री-मनी है या पोस्ट-मनी। रॉयटर्स ने कहा कि बर्चल की ओर से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली और वो इस जानकारी की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करता।

Trending Videos


नई फंडिंग वैल्यूएशन, मार्च में मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के साथ हुए मर्ज के समय बताई गई 113 अरब डॉलर की वैल्यूएशन से दोगुने से भी ज्यादा है। हाल ही में सीएनबीसी की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि एक्सएआई 15 अरब डॉलर की सीरीज ई फंडिंग जुटा रही है और कंपनी का वैल्यूएशन 200 अरब डॉलर तक जा सकता है। मस्क ने इस रिपोर्ट को "गलत" बताया था।
विज्ञापन
विज्ञापन


एक्सएआई इस समय अपने डाटा सेंटर्स का नेटवर्क तेजी से बढ़ा रही है, ताकि वह और उन्नत एआई मॉडल ट्रेन कर सके और ओपनएआई के चैटजीपीटी और एंथ्रोपिक के क्लाउड जैसे बड़े प्रतिस्पर्धियों को चुनौती दे सके। 2023 में लॉन्च हुई एक्सएआई अपने इंफ्रास्ट्रक्चर पर भारी खर्च कर रही है। इसमें टेनेसी के मेमफिस में कोलोसस सुपरकंप्यूटर के लिए जमीन खरीदना भी शामिल है।

मस्क पहले भी इशारा कर चुके हैं कि टेस्ला, एक्सएआई को सपोर्ट कर सकती है। इस महीने टेस्ला के शेयरधारकों ने भी स्टार्टअप में निवेश की मंजूरी दे दी, हालांकि बड़ी संख्या में निवेशकों ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया। एआई कंपनियों को लेकर निवेशकों का उत्साह अभी भी मजबूत है, हालांकि कई विशेषज्ञ तेजी से बढ़ती वैल्यूएशन और भारी खर्चों को देखते हुए संभावित एआई बबल की चेतावनियां दे रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed