{"_id":"691dac153298636103064969","slug":"great-news-iphone-users-now-you-can-run-two-accounts-from-single-whatsapp-find-out-how-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"WhatsApp Update: iPhone यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, अब एक व्हाट्सएप से चला सकते हैं दो अकाउंट, जानें कैसे","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
WhatsApp Update: iPhone यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, अब एक व्हाट्सएप से चला सकते हैं दो अकाउंट, जानें कैसे
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: जागृति
Updated Thu, 20 Nov 2025 12:54 PM IST
सार
Two WhatsApp on iPhone: WhatsApp ने iPhone यूजर्स के लिए मल्टी-अकाउंट सपोर्ट बीटा वर्जन में पेश किया है। यह फीचर अभी तक Android पर था, लेकिन अब iOS पर भी टेस्टिंग शुरू हो गई है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : adobe stock
विज्ञापन
विस्तार
व्हाट्सएप ने iPhone यूजर्स के लिए एक धमाकेदार फीचर लॉन्च किया है, जिससे अब एक ही डिवाइस पर मल्टीपल व्हाट्सएप अकाउंट चलाना आसान हो गया है। यह अपडेट iOS के बीटा वर्जन में उपलब्ध है और जल्द ही सभी यूजर्स तक पहुंचेगा। अगर आपके पास पर्सनल और प्रोफेशनल नंबर अलग-अलग हैं, तो ये आपके लिए बेस्ट साबित होगा।
Trending Videos
स्विच करना आसान
सेटिंग्स में Account List नाम का सेक्शन आएगा और फिर QR-कोड आइकन के पास बटन होगा, जिससे अकाउंट बदलना सरल होगा। हर अकाउंट का चैट हिस्ट्री, बैकअप, प्राइवेसी सेटिंग्स अलग होगी। खास बात यह है कि जब काई मैसेज दूसरे अकांउट पर आएगा, तो नोटिफिकेशन में यह भी दिखेगा कि यह किस अकाउंट का मैसेज है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़े: Delhi Blast: लाल किला ब्लास्ट में Threema एप का लिंक, जानिए स्विस मैसेजिंग प्लेटफॉर्म भारत में क्यों है बैन?
सिक्योरिटी फीचर्स
अकाउंट स्विच करते वक्त एप लॉक (Face ID, पासकोड) भी सपोर्ट करेगा, जिससे सुरक्षा बनी रहेगी। फिलहाल यह फीचर सीमित यूजर्स के लिए टेस्टिंग में है। वाइडर रोलआउट की तारीख अभी तय नहीं हुई है।
क्यों है यह फीचर खास?
बहुत से iPhone यूजर दो नंबर (पर्सनल + वर्क) इस्तेमाल करते हैं। अब उन्हें अलग एप जैसे (WhatsApp Business) की जरूरत कम पड़ेगी। स्विचिंग सहज होगी और अकाउंट्स के सेटिंग्स में मिश्रण नहीं होगा। प्रत्येक अकांउट अपनी पहचान बनाए रखेगा। यह फीचर iOS पर लंबे समय से मांग में था और इसके आने से WhatsApp यूजर्स को अधिक नियंत्रण और लचीलापन मिलेगा।
ये भी पढ़े: M-Kavach 2: फोन को रखना है सेफ तो डाउनलोड कर लें ये सरकारी एंटी-वायरस, जानें इसके फीचर्स
ध्यान देने वाली बातें
यह अभी बीटा वर्जन में है। अभी सभी यूजर्स के फोन में यह फीचर नहीं होगा। अकाउंट जोड़ने के लिए दूसरा नंबर जरूरी होगा और एप का अपडेट और टेस्ट फ्लाइट इंस्टॉलेशन जरूरी हो सकता है।