{"_id":"691dc68b82f4536adf09107f","slug":"london-thieves-returning-samsung-phones-due-to-low-resale-value-prefers-iphone-instead-2025-11-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Samsung: लंदन में चोरों को नहीं भा रहे सैमसंग के फोन, चोरी के बाद लौटा रहे वापस; इस फोन की रखते हैं चाहत","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Samsung: लंदन में चोरों को नहीं भा रहे सैमसंग के फोन, चोरी के बाद लौटा रहे वापस; इस फोन की रखते हैं चाहत
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Wed, 19 Nov 2025 07:01 PM IST
सार
iPhone Craze Among Thieves: लंदन में मोबाइल चोरी के बढ़ते मामलों के बीच एक हैरान करने वाला ट्रेंड सामने आया है। कई चोर चोरी किए गए Samsung फोन लौटाते देखे गए हैं। चोरों की पहली पसंद सिर्फ iPhone बन गया है। जानिए क्या है पूरा मामला।
विज्ञापन
सैमसंग फोन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
स्मार्टफोन की दुनिया में अब यह मानना गलत है कि Android फोन iPhone से सस्ते होते हैं। साल 2025 में Samsung Galaxy S25 Ultra की कीमत iPhone 17 Pro Max से भी ज्यादा है। इसके अलावा, सैमसंग के फोल्डेबल फोन 2,000 डॉलर तक पहुंच चुके हैं, और आने वाला Galaxy Z TriFold तो 3,000 डॉलर तक का हो सकता है। बावजूद इसके, लंदन के चोर सैमसंग फोन से हाथ साफ करने के बाद उसे वापस लौटा रहे हैं।
एक साल में 1 लाख से ज्यादा फोन हुए चोरी
लंदन में फोन चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। एन्ड्रायड अथॉरिटी के मुताबिक, 2024 में ही यहां 1,17,000 से ज्यादा मोबाइल फोन चोरी हुए। हालांकि पुलिस ब्रांड के हिसाब से चोरी का डेटा जारी नहीं करती, लेकिन घटनाओं में एक साफ ट्रेंड दिख रहा है कि चोर iPhone चुराना पसंद करते हैं, Samsung के फोन्स नहीं।
लंदन सेंट्रिक ब्लॉग ने 32 वर्षीय सैम का अनुभव साझा किया, जिन्हें आठ लोगों ने लूट लिया था। चोर उनका फोन, कैमरा और बीनी टोपी लेकर भागे, लेकिन थोड़ी ही देर बाद एक चोर वापस आया और उनका Samsung फोन वापस कर गया। ऐसा ही एक मामला मार्क नाम के शख्स के साथ भी हुआ। बाइक पर सवार चोर ने उनका Samsung फोन छीना, लेकिन फोन खोलकर देखा और सड़क पर फेंक दिया। मार्क ने मजाक में कहा कि "अब तो मुझे भी थोड़ा बुरा लग रहा है!”
चोर क्यों नहीं चाहते Samsung फोन चुराना
एन्ड्रायड अथॉरिटी के मुताबिक, इसका असली कारण सैमसंग के फोन्स की कम रीसेल वैल्यू है। हालांकि, हाई-एंड Samsung और iPhone की वास्तविक कीमतें आज लगभग बराबर हैं, लेकिन सेकेंड-हैंड मार्केट में iPhone काफी महंगा बिकता है। एपल डिवाइसेज की सेकेंड-हैंड वैल्यू अधिक होती है, इसलिए चोर iPhone को ज्यादा निशाना बनाते हैं।
यह भी धारणा गलत है कि iPhone को अनलॉक करना आसान होता है। Google और Samsung दोनों ने सुरक्षा फीचर्स में काफी सुधार किया है। Android का Theft Detection Lock तो डिवाइस को तब भी लॉक कर देता है जब फोन को झटके से छीनकर भागा जाए।
Trending Videos
एक साल में 1 लाख से ज्यादा फोन हुए चोरी
लंदन में फोन चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। एन्ड्रायड अथॉरिटी के मुताबिक, 2024 में ही यहां 1,17,000 से ज्यादा मोबाइल फोन चोरी हुए। हालांकि पुलिस ब्रांड के हिसाब से चोरी का डेटा जारी नहीं करती, लेकिन घटनाओं में एक साफ ट्रेंड दिख रहा है कि चोर iPhone चुराना पसंद करते हैं, Samsung के फोन्स नहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
लंदन सेंट्रिक ब्लॉग ने 32 वर्षीय सैम का अनुभव साझा किया, जिन्हें आठ लोगों ने लूट लिया था। चोर उनका फोन, कैमरा और बीनी टोपी लेकर भागे, लेकिन थोड़ी ही देर बाद एक चोर वापस आया और उनका Samsung फोन वापस कर गया। ऐसा ही एक मामला मार्क नाम के शख्स के साथ भी हुआ। बाइक पर सवार चोर ने उनका Samsung फोन छीना, लेकिन फोन खोलकर देखा और सड़क पर फेंक दिया। मार्क ने मजाक में कहा कि "अब तो मुझे भी थोड़ा बुरा लग रहा है!”
चोर क्यों नहीं चाहते Samsung फोन चुराना
एन्ड्रायड अथॉरिटी के मुताबिक, इसका असली कारण सैमसंग के फोन्स की कम रीसेल वैल्यू है। हालांकि, हाई-एंड Samsung और iPhone की वास्तविक कीमतें आज लगभग बराबर हैं, लेकिन सेकेंड-हैंड मार्केट में iPhone काफी महंगा बिकता है। एपल डिवाइसेज की सेकेंड-हैंड वैल्यू अधिक होती है, इसलिए चोर iPhone को ज्यादा निशाना बनाते हैं।
यह भी धारणा गलत है कि iPhone को अनलॉक करना आसान होता है। Google और Samsung दोनों ने सुरक्षा फीचर्स में काफी सुधार किया है। Android का Theft Detection Lock तो डिवाइस को तब भी लॉक कर देता है जब फोन को झटके से छीनकर भागा जाए।