{"_id":"6420d824d2035dcfdf016ac4","slug":"high-level-delegation-from-india-meet-on-the-president-of-sri-lanka-ranil-wickremesinghe-news-in-hindi-2023-03-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"world News: राष्ट्रपति विक्रमसिंघे से मिला भारतीय प्रतिनिधिमंडल, द्विपक्षीय सहयोग की प्रगति पर हुई चर्चा","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
world News: राष्ट्रपति विक्रमसिंघे से मिला भारतीय प्रतिनिधिमंडल, द्विपक्षीय सहयोग की प्रगति पर हुई चर्चा
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, कोलंबो।
Published by: वीरेंद्र शर्मा
Updated Mon, 27 Mar 2023 10:43 AM IST
विज्ञापन
सार
श्रीलंकाई राष्ट्रपति ने ऊर्जा सहयोग के लिए चिह्नित प्राथमिकता क्षेत्रों की दिशा में कदम उठाने से जुड़े मुद्दों पर सलाह दी। उच्चायोग ने बताया कि भारत की तरफ से श्रीलंका को उपहार में 500 सौर-चालित इंडोर कुकिंग सिस्टम भी दिए जाएंगे।

Sri Lanka President Ranil Wickremesinghe
- फोटो : Agency (File Photo)
विज्ञापन
विस्तार
भारत के एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे से मुलाकात की। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सचिव पंकज जैन की अगुवाई में श्रीलंका दौरे पर पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने विक्रमसिंघे को ऊर्जा क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग की प्रगति से अवगत कराया।
इस दौरान श्रीलंकाई राष्ट्रपति ने ऊर्जा सहयोग के लिए चिह्नित प्राथमिकता क्षेत्रों की दिशा में कदम उठाने से जुड़े मुद्दों पर सलाह दी। उच्चायोग ने बताया कि भारत की तरफ से श्रीलंका को उपहार में 500 सौर-चालित इंडोर कुकिंग सिस्टम भी दिए जाएंगे। कॉरपोरेशन की लंका इंडिया ऑयल कंपनी ने कहा, पेट्रोलियम सचिव के साथ आईओसी के चेयरमैन श्रीकांत माधव वैद्य ने त्रिंकोमाली में स्थित टर्मिनल का दौरा भी किया।
भारतवंशी बच्ची की मौत के मामले में दोषी को 100 साल की सजा
अमेरिका में भारतीय मूल की एक बच्ची की मौत मामले में 35 वर्षीय एक व्यक्ति को 100 साल की सजा सुनाई है। साल 2021 में पांच वर्षीय मैया पटेल श्रेवेपोर्ट के मॉन्कहाउस ड्राइव में अपने होटल के कमरे में खेल रही थीं। उसी समय आरोपी ने एक अन्य व्यक्ति से विवाद के दौरान गोली चलाई थी, जो बच्ची के सिर में जा लगी थी। इससे बच्ची की मौत हो गई थी। इस पर अदालत ने दोषी को 100 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई है।
ब्राजील के राष्ट्रपति दा सिल्वा ने रद्द किया चीन का दौरा
रियो। ब्राजील के राष्ट्रपति लुइस इनाश्यो लूला द सिल्वा ने चीन का दौरा रद्द कर दिया है। राष्ट्रपति कार्यालय ने बताया, वे फिलहाल फ्लू जैसे लक्षणों से पीड़ित हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ब्राजील के वामपंथी नेता के दौरा रद्द करने पर कई सवाल उठ रहे हैं। खासतौर पर ब्राजील के दक्षिणपंथी पू्र्व राष्ट्रपति बोल्सोनारो के समर्थक उनकी नीतियों का तीखा विरोध कर रहे हैं। दूसरी तरफ, यूक्रेन युद्ध को लेकर रूस के खिलाफ अमेरिका व पश्चिम की अपेक्षाओं से इतर रुख अपनाने से भी लूला को कूटनीतिक दबाव है।
ब्रेन ट्यूमर में सुधार के लिए अंतरिक्ष में होगी जांच
लंदन। अब लाइलाज बच्चों के ब्रेन ट्यूमर और मांसपेशी की प्रक्रियाओं में सुधार की जांच के लिए परीक्षण अंतरिक्ष भेजे जाएंगे। ब्रिटेन की अंतरिक्ष एजेंसी इसे शुरू करने की योजना बना रही है। एजेंसी ने कहा, 26 लाख पाउंड की यह परियोजना 2025 में लॉन्च की जाएगी। इसके परिणामों का विश्लेषण करने के लिए पृथ्वी पर लौटने से पहले छह महीने तक आईएसएस पर अंतरिक्ष यात्री इसकी निगरानी करेंगे। इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर रिसर्च के डी (एमजी) 2 प्रोजेक्ट को यूके स्पेस एजेंसी से 12 लाख पाउंड की राशि मिली है। इसका उद्देश्य यह समझना है कि मिडलाइन ग्लियोमा किस प्रकार से बच्चों को शिकार बना रहा है। इसके बाद इसमें मौजूद कोशिकाओं को समझ कर इसे ठीक करने में मदद मिलेगी।

Trending Videos
इस दौरान श्रीलंकाई राष्ट्रपति ने ऊर्जा सहयोग के लिए चिह्नित प्राथमिकता क्षेत्रों की दिशा में कदम उठाने से जुड़े मुद्दों पर सलाह दी। उच्चायोग ने बताया कि भारत की तरफ से श्रीलंका को उपहार में 500 सौर-चालित इंडोर कुकिंग सिस्टम भी दिए जाएंगे। कॉरपोरेशन की लंका इंडिया ऑयल कंपनी ने कहा, पेट्रोलियम सचिव के साथ आईओसी के चेयरमैन श्रीकांत माधव वैद्य ने त्रिंकोमाली में स्थित टर्मिनल का दौरा भी किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
भारतवंशी बच्ची की मौत के मामले में दोषी को 100 साल की सजा
अमेरिका में भारतीय मूल की एक बच्ची की मौत मामले में 35 वर्षीय एक व्यक्ति को 100 साल की सजा सुनाई है। साल 2021 में पांच वर्षीय मैया पटेल श्रेवेपोर्ट के मॉन्कहाउस ड्राइव में अपने होटल के कमरे में खेल रही थीं। उसी समय आरोपी ने एक अन्य व्यक्ति से विवाद के दौरान गोली चलाई थी, जो बच्ची के सिर में जा लगी थी। इससे बच्ची की मौत हो गई थी। इस पर अदालत ने दोषी को 100 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई है।
ब्राजील के राष्ट्रपति दा सिल्वा ने रद्द किया चीन का दौरा
रियो। ब्राजील के राष्ट्रपति लुइस इनाश्यो लूला द सिल्वा ने चीन का दौरा रद्द कर दिया है। राष्ट्रपति कार्यालय ने बताया, वे फिलहाल फ्लू जैसे लक्षणों से पीड़ित हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ब्राजील के वामपंथी नेता के दौरा रद्द करने पर कई सवाल उठ रहे हैं। खासतौर पर ब्राजील के दक्षिणपंथी पू्र्व राष्ट्रपति बोल्सोनारो के समर्थक उनकी नीतियों का तीखा विरोध कर रहे हैं। दूसरी तरफ, यूक्रेन युद्ध को लेकर रूस के खिलाफ अमेरिका व पश्चिम की अपेक्षाओं से इतर रुख अपनाने से भी लूला को कूटनीतिक दबाव है।
ब्रेन ट्यूमर में सुधार के लिए अंतरिक्ष में होगी जांच
लंदन। अब लाइलाज बच्चों के ब्रेन ट्यूमर और मांसपेशी की प्रक्रियाओं में सुधार की जांच के लिए परीक्षण अंतरिक्ष भेजे जाएंगे। ब्रिटेन की अंतरिक्ष एजेंसी इसे शुरू करने की योजना बना रही है। एजेंसी ने कहा, 26 लाख पाउंड की यह परियोजना 2025 में लॉन्च की जाएगी। इसके परिणामों का विश्लेषण करने के लिए पृथ्वी पर लौटने से पहले छह महीने तक आईएसएस पर अंतरिक्ष यात्री इसकी निगरानी करेंगे। इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर रिसर्च के डी (एमजी) 2 प्रोजेक्ट को यूके स्पेस एजेंसी से 12 लाख पाउंड की राशि मिली है। इसका उद्देश्य यह समझना है कि मिडलाइन ग्लियोमा किस प्रकार से बच्चों को शिकार बना रहा है। इसके बाद इसमें मौजूद कोशिकाओं को समझ कर इसे ठीक करने में मदद मिलेगी।