{"_id":"5cc2af56bdec22143439ecf5","slug":"aadhaar-card-will-not-medentry-for-sim-card-from-may-1","type":"story","status":"publish","title_hn":"खुशखबर: अगले महीने से आधार के बिना भी खरीद सकेंगे सिम कार्ड","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
खुशखबर: अगले महीने से आधार के बिना भी खरीद सकेंगे सिम कार्ड
टेक डेस्क, अमर उजाला
Published by: प्रदीप पांडे
Updated Fri, 26 Apr 2019 12:42 PM IST
विज्ञापन
aadhar sim card
विज्ञापन
नए फाइनेंशियल ईयर 2019-20 का पहला महीना खत्म होने जा रहा है और अप्रैल के खत्म होने के साथ ही 1 मई से कई सारे नए नियम लागू हो रहे हैं। 1 मई से आपको नया सिम कार्ड लेने के लिए आधार कार्ड नहीं देना होगा। इसके लिए बिना आधार का डिजिटल केवाईसी सिस्टम तैयार किया गया है।
Trending Videos
इसके तहत नया सिम कार्ड वेरिफिकेशन के दो घंटे के अंदर चालू हो जाएगा। साथ ही एक दिन में अधिकतम 2 सिम कार्ड ही एक पहचान पत्र पर खरीदे जा सकेंगे, वहीं एक पहचान पत्र पर कुल 9 सिम कार्ड लिए जा सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ेंः आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने का तरीका क्या है?
प्रूफ के तौर पर क्या-क्या मान्य होगा
ग्राहकों को नए सिम कार्ड के लिए अपना वैध पहचान पत्र देना होगा जिसमें उसके घर एड्रेस भी होगा। इसके बाद दुकानदार दुकान पर ही ग्राहक की फोटो क्लिक करेगा और फिर डिजिटल कस्टमर फॉर्म भरकर सिम कार्ड दिया जाएगा।
बता दें कि पिछले साल ही सितंबर ने सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक आदेश में कहा था कि बैंक अकाउंट और सिम कार्ड के लिए आधार जरूरी नहीं होगा, वहीं कोर्ट ने यह भी कहा था कि पैन कार्ड, इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग, कुछ सरकारी योजनाओं और सब्सिडी के लिए आधार कार्ड जरूरी रहेगा।