{"_id":"5c4ea9d6bdec2253a33c4be4","slug":"airtel-lauched-rs-100-rs-500-talk-time-recharges-with-28-days-validity","type":"story","status":"publish","title_hn":"Airtel ने लांच किए 100 और 500 रुपये वाले प्लान, होंगे ये फायदे","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Airtel ने लांच किए 100 और 500 रुपये वाले प्लान, होंगे ये फायदे
टेक डेस्क, अमर उजाला
Published by: प्रदीप पांडे
Updated Mon, 28 Jan 2019 12:35 PM IST
विज्ञापन
AIRtel
विज्ञापन
Airtel ने एक बार फिर से अपने 100 रुपये और 500 रुपये प्लान अपडेट किए हैं। एयरटेल ने इन दोनों प्लान को अपनी साइट पर अपलोड कर दिया है, हालांकि यह अभी साफ नहीं है कि एयरटेल के ये दोनों प्लान सभी सर्किल के लिए हैं या नहीं। यदि आप एयरटेल के ग्राहक हैं तो आप एयरटेल की वेबसाइट या माय जियो ऐप में इस प्लान को देख सकते हैं। तो आइए जानते हैं एयरटेल के 100 रुपये और 500 रुपये वाले दोनों प्लान की खासियतों की बारें।
Trending Videos
100 रुपये वाला प्लान
एयरटेल के 100 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इस प्लान में आपको 81.75 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा और इस प्लान में 28 दिनों की आउटगोइंग की वैधता मिलेगी। वहीं इनकमिंग कॉल्स की वैधता लाइफटाइम होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ेंः फेसबुक पर हुई महिला से दोस्ती, मुंबई के शख्स ने गंवा दिए 2.53 करोड़ रुपये
अब 500 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इस प्लान में आपको 420.73 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा। साथ ही इस प्लान में आउटगोइंग की वैधता 28 दिनों की और इनकमिंग की वैधता लाइफटाइम होगी। बता दें कि एयरटेल के ये दोनों प्लान प्री-पेड ग्राहकों के लिए हैं।
गौरतलब है कि एयरटेल ने कुछ दिन पहले ही 365 दिनों के लिए एक प्री-पेड प्लान लांच किया है जिसमें ग्राहकों को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोज 1 जीबी डाटा मिलेगा। एयरटेल के इस प्लान की कीमत 1,699 रुपये है। एयरटेल का यह प्लान सभी सर्किल के लिए उपलब्ध है।