{"_id":"5cf8b049bdec22072a554c12","slug":"airtel-launches-rs-349-rs-399-postpaid-plans-for-select-circles-with-up-to-40gb-data","type":"story","status":"publish","title_hn":"एयरटेल ने लॉन्च किए 2 नए पोस्टपेड प्लान, मिलेंगी ये सुविधाएं","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
एयरटेल ने लॉन्च किए 2 नए पोस्टपेड प्लान, मिलेंगी ये सुविधाएं
टेक डेस्क, अमर उजाला
Published by: प्रदीप पांडे
Updated Thu, 06 Jun 2019 11:48 AM IST
विज्ञापन
airtel postpaid
- फोटो : airtel
विज्ञापन
Airtel ने काफी दिनों बाद अपने पोस्टपेड ग्राहकों के लिए दो नए प्लान पेश किए हैं, हालांकि ये प्लान फिलहाल कुछ ही सर्किल में उपलब्ध है। एयरटेल ने 349 रुपये और 399 रुपये के दो पोस्टपेड प्लान लॉन्च किए हैं। ये प्लान फिलहाल आंध्र-प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर, कर्नाटक और तमिलनाडु सर्किल में मौजूद हैं।
Trending Videos
एयरटेल के इन दोनों प्लान की खासियतों की बात करें तो इनमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोज 100 एसएमएस मिलेंगे। इसके अलावा इस प्लान में 5 जीबी डाटा मिलेगा। साथ ही इस प्लान में ZEE5 और एयरटेल टीवी प्रीमियम का एक्सेस भी मिलेगा। साथ ही इस महीने बचे डाटा को आप अगले महीने भी इस्तेमाल कर सकेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं एयरटेल के 399 रुपये वाले प्लान में 40 जीबी डाटा मिलेगा और अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉलिंग मिलेगी। इस प्लान में रोमिंग में भी अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी और जी5 और एयरटेल टीवी प्रीमियम का भी बेनेफिट मिलेगी।
ये भी पढ़ेंः Airtel का बड़ा धमाल, प्री-पेड ग्राहकों को भी फ्री में अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन
इसके अलावा हैंडसेट प्रोटेक्शन भी मिलेगा। इनमें से 349 रुपये वाला प्लान आंध्र-प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर, कर्नाटक और तमिलनाडु सर्किल में मौजूद है, जबकि 399 रुपये वाला प्लान बाकि अन्य सर्किल में उपलब्ध है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही एयरटेल ने 499 रुपये से कम के पोस्टपेड प्लान को हटाने की बात ही थी। इस कदम से कंपनी को उम्मीद है कि इससे उसके ग्राहकों की संख्या में वृद्धि होगी और औसत राजस्व प्रति ग्राहक (एआरपीयू) में भी सुधार होगा।