एयरटेल ने लॉन्च किया रोज 3GB 4जी डाटा वाला प्लान
रिलायंस जियो को पीछे करने की कोशिश में एयरटेल कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है। जियो धन धना धन की टक्कर में एयरटेल ने नया प्लान पेश किया है। यह प्लान प्री-पेड यूजर्स के लिए है और इस प्लान में रोज 3 जीबी 4जी डाटा मिलेगा।
क्या है एयरटेल का 3जीबी रोज डाटा वाला प्लान ?
एयरटेल के इस प्लान में एयरटेल के प्री-पेड यूजर्स को रोज 3 जीबी 2G/3G/4G डाटा मिलेगा। साथ ही सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है और कीमत 799 रुपये है। बता दें कि यह प्लान जियो के 509 रुपये वाले प्लान की टक्कर में पेश किया गया है। जियो के इस प्लान में 28 दिनों की वैधता के साथ रोज 2 जीबी डाटा मिलता है।
गौरतलब है कि एयरटेल ने हाल ही में अपने एक बयान में कहा है कि साल 2018 के मार्च तक पूरे देश में 4G VoLTE सर्विस शुरू हो जाएगी। इसकी टेस्टिंग कई शहरों में चल रही है और सफल हो रही है।