{"_id":"5c3c588cbdec2273521d94ad","slug":"airtel-offers-unlimited-calling-1gb-data-with-rs-289-prepaid-recharge","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Airtel ने लांच किया 300 रुपये से कम कीमत वाला प्लान, रोज मिलेगा 1GB डाटा","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Airtel ने लांच किया 300 रुपये से कम कीमत वाला प्लान, रोज मिलेगा 1GB डाटा
टेक डेस्क, अमर उजाला
Published by: प्रदीप पांडे
Updated Mon, 14 Jan 2019 03:08 PM IST
विज्ञापन
AIRtel
विज्ञापन
Airtel ने अपने ग्राहकों को वापस पाने के लिए नया प्री-पेड प्लान लांच किया है। एयरटेल के इस प्री-पेड प्लान की कीमत 289 रुपये है। एयरटेल के इस प्लान की टक्कर वोडाफोन के हाल ही में लांच हुए 279 रुपये वाले प्लान से होगी। एयरटेल का यह प्लान दिल्ली मुंबई जैसे मेट्रो शहरों को छोड़कर सभी सर्किल के लिए है। तो आइए एयरटेल के इस प्लान के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Trending Videos
ये भी पढ़ेंः Vodafone लाया नया प्री-पेड प्लान, 69 दिनों की वैधता के साथ मिलेगा 96.6GB डाटा
विज्ञापन
विज्ञापन
एयरटेल के 289 रुपये वाले प्लान के फायदे
एयरटेल के नए 289 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोज 1 जीबी 2G/3G/4G डाटा मिलेगा। इस प्लान में रोज 100 SMS भी मिलेंगे। इस प्लान की वैधता 48 दिनों की है। यहां आपको बता दें कि वोडाफोन के 279 रुपये वाले प्लान में 84 दिनों की वैधता मिलती है। इस प्लान के तहत आप रोमिंग में फ्री इनकमिंग के साथ अनलिमिटेड आउटगोइंग कॉलिंग कर सकेंगे।
ये भी पढ़ेंः Airtel ने लांच किया नया प्लान, फ्री में मिलेगा 1TB डाटा
गौरतलब है कि एयरटेल ने हाल ही में 76 रुपये का प्री-पेड प्लान लांच किया है जो कि नए ग्राहकों के लिए है। इस प्लान के तहत ग्राहकों को 28 दिनों की वैधता के साथ 26 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा। इस प्लान में 100 एमबी डाटा भी मिलेगा। इसके अलावा 60 पैसे की दर से लोकल व एसटीडी कॉलिंग की जा सकेगी। इस प्लान की अच्छी बात यह है कि यह प्लान 2G/3G/4G सभी ग्राहकों के लिए है।