{"_id":"59f6b9894f1c1ba7678b8662","slug":"airtel-updates-the-rs-349-plan-offering-unlimited-outgoing-roaming-calls","type":"story","status":"publish","title_hn":"एयरटेल के इस प्लान में अब रोमिंग में भी अनलिमिटेड आउटगोइंग का मजा","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
एयरटेल के इस प्लान में अब रोमिंग में भी अनलिमिटेड आउटगोइंग का मजा
amarujala.com- Presented By: प्रदीप पाण्डेय
Updated Mon, 30 Oct 2017 11:04 AM IST
विज्ञापन
Airtel
विज्ञापन
एयरटेल ने अपने सबसे पोपुलर प्री-पपेड प्लान में एक बड़ा बदलाव किया है।
Trending Videos
एयरटेल ने इस प्लान को जियो की टक्कर में पेश किया था। इस प्लान में पहले जहां रोमिंग के दौरान आउटगोइंग कॉलिंग अनलिमिटेड नहीं होती थी, वहीं अब कंपनी ने यह सुविधा दे दी है।
दरअसल एयरटेल ने अपने 349 रुपये वाले प्लान को अपडेट किया है। नए अपडेट के बाद यूजर्स इस प्लान के तहत रोमिंग में भी अनलिमिटेड आउटगोइंग कॉल्स कर पाएंगे। इसके अलावा इस प्लान में ग्राहकों को 28 दिनों तक रोज 1 जीबी 3G/4G डाटा, अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉलिंग और रोज 100 मैसेज मिलेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ेंः पहनने वाली चेयर से लेकर एयर प्यूरीफायर तक, बड़े काम के हैं ये चार wearable गैजेट
बता दें कि इसके अलावा कंपनी अपने 349 रुपये वाले प्लान पर 100 फीसदी कैशबैक भी दे रही है। सबसे पहले बता दें कि यह ऑफर सिर्फ एयरटेल के प्रीपेड ग्राहकों के लिए सीमित है। इसके अलावा ग्राहकों को 349 रुपए वाला यह रिचार्ज एयरटेल पेमेंट बैंक के जरिए कराना होगा।
349 रुपए का रिचार्ज कराने पर ग्राहक को 50 रुपए का कैशबैक तुरंत मिल जाएगा। इसके बाद आगे के 6 रिचार्ज पर 50-50 रुपए कैशबैक मिल जाएगा। इस तरह कुल 350 रुपए का कैशबैक ग्राहक को मिलेगा।