सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   Anthropic CEO says AI will wipe out almost 50 Percent entry level jobs in 5 years

CEO का दावा: पांच साल में खत्म हो जाएंगी 50% नौकरियां, 20% तक बढ़ जाएगी बेरोजगारी

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Fri, 30 May 2025 09:50 AM IST
सार

उन्होंने कहा कि आम लोग अब भी इस बदलाव की असलियत से अंजान हैं। AI की वजह से बिग टेक कंपनियों में फ्रेशर्स की हायरिंग लगभग 50% गिर चुकी है। Microsoft ने हाल ही में 6,000 कर्मचारियों की छंटनी की, जबकि अब AI कंपनी के 30% कोड खुद लिख रहा है।

विज्ञापन
Anthropic CEO says AI will wipe out almost 50 Percent entry level jobs in 5 years
AI - फोटो : Freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एआई कंपनी Anthropic के सह-संस्थापक और सीईओ डेरियो अमोदेई ने एक बार फिर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को लेकर गंभीर चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि आने वाले 1 से 5 वर्षों में AI एंट्री-लेवल वाइट कॉलर जॉब्स का लगभग 50 प्रतिशत तक सफाया कर सकता है। इससे वैश्विक बेरोजगारी दर 10 से 20 प्रतिशत तक पहुंच सकती है।

Trending Videos

AI से हो सकता है नौकरियों का 'मास एलिमिनेशन'

अमोदेई के अनुसार, यह "मास एलिमिनेशन" खासकर एंट्री-लेवल पर होगा। उन्होंने युवाओं को सचेत करते हुए कहा कि अगर आप इन जॉब्स में हैं, तो या तो खुद को अपग्रेड करें या विकल्प तलाशना शुरू कर दें। उनका मानना है कि सबसे ज्यादा असर टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, लॉ और कंसल्टिंग जैसे सेक्टरों में दिखेगा, जहां AI तेजी से इंसानों की जगह ले रहा है। बता दें कि अमोदेई इससे पहले कह चुके हैं कि 2026 तक AI इतना सक्षम हो जाएगा कि एक अकेला व्यक्ति अरबों डॉलर की कंपनी चला सकता है, यानी बड़ी टीमों की जरूरत ही नहीं रहेगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

सरकार और कंपनियां छुपा रही हैं सच्चाई?

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार और बड़ी कंपनियां इस खतरे को "शुगरकोट" कर रही हैं, यानी इसकी गंभीरता को छिपा रही हैं। उन्होंने कहा कि आम लोग अब भी इस बदलाव की असलियत से अंजान हैं। AI की वजह से बिग टेक कंपनियों में फ्रेशर्स की हायरिंग लगभग 50% गिर चुकी है। Microsoft ने हाल ही में 6,000 कर्मचारियों की छंटनी की, जबकि अब AI कंपनी के 30% कोड खुद लिख रहा है।

DeepMind के CEO की भी चेतावनी

Google DeepMind के CEO डेमिस हसाबिस ने भी कहा कि अगले 5 वर्षों में AI कई नौकरियों को बाधित करेगा। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे अभी से AI के युग के लिए खुद को तैयार करें। “जैसे इंटरनेट ने मिलेनियल्स को और स्मार्टफोन ने Gen Z को बदला, उसी तरह जेनरेटिव AI Gen Alpha की पहचान बनेगा,”

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed