सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   Are Realme phones secretly stealing your data and spying Government orders probe

Data privacy: क्या रियलमी कर रहा भारतीयों की जासूसी? सरकार कर रही जांच कराने की तैयारी

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: विशाल मैथिल Updated Sun, 18 Jun 2023 03:28 PM IST
सार

यह विवाद तब शुरू हुआ जब एक ट्विटर यूजर ऋषि बागरी ने दावा किया कि कंपनी ने "एन्हांस्ड इंटेलिजेंट सर्विसेज" सुविधा लागू की है, जो यूजर्स के कॉल लॉग्स, एसएमएस और लोकेशन जैसी संवेदनशील जानकारी को ट्रैक करती है। 

विज्ञापन
Are Realme phones secretly stealing your data and spying Government orders probe
Data privacy - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पॉपुलर स्मार्टफोन ब्रांड रियमली पर भारतीयों की जासूसी करने और डाटा चोरी करने का आरोप लगा है। इस खबर ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है। यहां तक कि सरकार की भी नजर उस पर पड़ी और जांच शुरू कर दी गई है। केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि सरकार इस मामले का संज्ञान लेते हुए इसकी जांच कराएगी।

Trending Videos

क्या है मामला?

यह विवाद तब शुरू हुआ जब एक ट्विटर यूजर ऋषि बागरी ने दावा किया कि कंपनी ने "एन्हांस्ड इंटेलिजेंट सर्विसेज" सुविधा लागू की है, जो यूजर्स के कॉल लॉग्स, एसएमएस और लोकेशन जैसी संवेदनशील जानकारी को ट्रैक करती है। बागरी ने बताया कि "एन्हांस्ड इंटेलिजेंट   सर्विसेज" नामक एक फीचर को रीयलमे फोन की सेटिंग्स के भीतर होता है, उनके फोन के डाटा का इस्तेमाल कर रहा था।

इसके बाद उन्होंने माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर इसकी सूचना दी। फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन ने स्वतंत्र रूप से पुष्टि की है, कि वास्तव में, ऐसी "सुविधा" मौजूद है और रियलमी फोन पर डिफ़ॉल्ट रूप से सक्षम है। हालांकि इसे खोजना थोड़ा मुश्किल है। इसे सर्च करने के लिए आपको सेटिंग्स > एक्स्ट्रा सेटिंग्स > सिस्टम सर्विसेज के अंदर जाना होगा। 

 
 
विज्ञापन
विज्ञापन

ट्विटर यूजर ऋषि बागरी का कहना है कि यह स्मार्टफोन यूजर्स की लोकेशन को ट्रैक कर रहा है और यह डरावना है क्योंकि यह इंटरनेट से कनेक्ट हो रहा है और उनके कैलेंडर ईवेंट, कॉल लॉग और मैसेज तक को पढ़ रहा है। उनका कहना है कि इस सेटिंग को डिफॉल्ट रूप से ऑन किया गया है।  रियलमी का कहना है कि यह डाटा मुख्य रूप से चार्जिंग को ऑप्टिमाइज करके और वॉलपेपर सहित पर्सनलाइजेशन फीचर को बेहतर बनाने के लिए एकत्र किया जाता है।


 

सरकार करेगी जांच 

इस खबर ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है। जिसके बाद रियमली सरकार की रडार में आ गई है। केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने इस मामले की जांच करने की बात कही है। 

क्या होता है एन्हांस्ड इंटेलिजेंट सर्विसेज फीचर?

एन्हांस्ड इंटेलिजेंट सर्विसेज फीचर को लेकर कंपनी का कहना है कि इससे यूजर्स एक्सपीरियंस को बेहतर किया जा सकता है। दरअसल, इस फीचर में सर्विस और एक्सपीरियंस को बढ़ाने के नाम पर स्मार्टफोन कंपनियां डिवाइस की कुछ जानकारी, एप का इस्तेमाल का डाटा, लोकेशन, कैलेंडर इवेंट्स, मैसेज और मिस्ड कॉल का डाटा जैसी जानकारियां कटेक्ट करती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed