{"_id":"67d7d044d2f23b45b90cc64e","slug":"dot-announces-the-launch-of-the-5g-innovation-hackathon-2025-all-details-is-here-2025-03-17","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"5G Hackathon: दूरसंचार विभाग ने लॉन्च किया 5G हैकाथॉन, विजेता को मिलेंगे पांच लाख रुपये","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
5G Hackathon: दूरसंचार विभाग ने लॉन्च किया 5G हैकाथॉन, विजेता को मिलेंगे पांच लाख रुपये
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Mon, 17 Mar 2025 01:09 PM IST
सार
5G Innovation Hackathon 2025: यह प्रतियोगिता छात्रों, स्टार्टअप्स और पेशेवरों के लिए खुली है। इसमें भाग लेने वालों को मेंटरशिप, फंडिंग और 100 से अधिक 5G उपयोग केस लैब्स तक पहुंच प्रदान की जाएगी, जिससे वे अपने विचारों को वास्तविक और स्केलेबल तकनीक में बदल सकें।
विज्ञापन
5G Innovation Hackathon 2025
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दूरसंचार विभाग (DoT) ने सोमवार को 5G इनोवेशन हैकाथॉन 2025 की घोषणा की। यह छह महीने की एक खास पहल है, जिसका उद्देश्य 5G आधारित अत्याधुनिक समाधान विकसित करना है, जो समाज और उद्योग की महत्वपूर्ण चुनौतियों का समाधान कर सकें।
Trending Videos
यह प्रतियोगिता छात्रों, स्टार्टअप्स और पेशेवरों के लिए खुली है। इसमें भाग लेने वालों को मेंटरशिप, फंडिंग और 100 से अधिक 5G उपयोग केस लैब्स तक पहुंच प्रदान की जाएगी, जिससे वे अपने विचारों को वास्तविक और स्केलेबल तकनीक में बदल सकें। इस पहल का मुख्य उद्देश्य 5G की महत्वपूर्ण तकनीकों में इनोवेशन को बढ़ावा देना है, जिसमें निम्नलिखित कैटेगरी शामिल हैं...
विज्ञापन
विज्ञापन
- AI-आधारित नेटवर्क मेंटेनेंस
- IoT समाधान
- 5G ब्रॉडकास्टिंग
- स्मार्ट हेल्थ और कृषि
- औद्योगिक स्वचालन
- नॉन-टेरेस्ट्रियल नेटवर्क (NTN), D2M और V2X संचार
- क्वांटम कम्युनिकेशन
पुरस्कार और मान्यता
- प्रथम स्थान: 5,00,000 रुपये
- द्वितीय स्थान: 3,00,000 रुपये
- तृतीय स्थान: 1,50,000 रुपये
प्रमुख तिथियां
- प्रस्ताव जमा करने की समय-सीमा: 15 मार्च - 15 अप्रैल 2025
- विजेताओं की घोषणा: 1 अक्टूबर 2025
भारत को 5G इनोवेशन में वैश्विक लीडर बनाने की पहल
1.5 करोड़ रुपये के बजट से समर्थित इस हैकाथॉन का लक्ष्य 50 से अधिक स्केलेबल 5G प्रोटोटाइप विकसित करना, 25 से अधिक पेटेंट उत्पन्न करना, और उद्योग-अकादमिक-सरकारी सहयोग को मजबूत करना है। 5G इनोवेशन हैकाथॉन 2025 भारत को 5G-चालित समाधानों में वैश्विक नेता बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो नवाचार और तकनीकी क्रांति को एक नई ऊंचाई प्रदान करेगा।