{"_id":"693c03cf23b1ee963a0403ab","slug":"google-android-emergency-live-video-feature-launch-details-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Android: मुसीबत के वक्त 'देवदूत' बनेगा आपका स्मार्टफोन! Google लाया जान बचाने वाला धांसू फीचर","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Android: मुसीबत के वक्त 'देवदूत' बनेगा आपका स्मार्टफोन! Google लाया जान बचाने वाला धांसू फीचर
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Fri, 12 Dec 2025 05:30 PM IST
सार
Android Emergency Live Video Feature: गूगल ने एंड्रॉयड यूजर्स की सुरक्षा के लिए 'Emergency Live Video' फीचर पेश किया है। अब मुसीबत में फंसे लोग इमरजेंसी कॉल के दौरान लाइव वीडियो दिखा सकेंगे, जिससे रेस्क्यू टीम को हालात समझने में आसानी होगी। यह फीचर जान बचाने में गेम-चेंजर साबित हो सकता है।
विज्ञापन
एंड्रॉयड अपडेट
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अक्सर हम सुनते हैं कि सड़क दुर्घटना या किसी मेडिकल इमरजेंसी में सही समय पर सही जानकारी न मिलने से जान चली जाती है। इसी समस्या को सुलझाने के लिए गूगल ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक बेहद काम का फीचर लॉन्च किया है। यह गूगल का 'Emergency Live Video' फीचर है जो आईफोन में मिलने वाले SOS Live Video फीचर के जैसा है।
सिर्फ एक क्लिक और मदद तैयार
इस फीचर की सबसे बड़ी खासियत इसका बेहद सरल होना है। इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको फोन की सेटिंग में जाकर कोई माथापच्ची नहीं करनी पड़ती। जब आप पुलिस, एंबुलेंस या फायर ब्रिगेड को इमरजेंसी कॉल करेंगे, तो सामने मौजूद अधिकारी आपको एक वीडियो रिक्वेस्ट भेज सकता है।
यह भी पढ़ें: कभी देखा है बिना कैमरे वाला आईफोन? जानें क्यों बनाए जाते हैं और कौन करता है इस्तेमाल
आपको बस उस रिक्वेस्ट को 'Accept' करना है और एक टैप करते ही आपका कैमरा ऑन हो जाएगा। इससे फायदा यह होगा कि रेस्क्यू टीम आपकी बातों पर निर्भर रहने के बजाय खुद अपनी आंखों से देख पाएगी कि आप किस स्थिति में हैं। उन्हें यह समझने में देर नहीं लगेगी कि आपको किस तरह की मेडिकल सहायता या उपकरणों की जरूरत है।
किन फोन्स में करेगा काम?
अगर आपके स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 8 या उससे ऊपर का ऑपरेटिंग सिस्टम है, तो यह फीचर आपके फोन में काम करेगा। अभी शुरुआत में गूगल ने इसे अमेरिका, जर्मनी और मैक्सिको के कुछ हिस्सों में शुरू किया है। लेकिन, जल्द ही इसे भारत समेत पूरी दुनिया के यूजर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा।
वैसे तो गूगल पिक्सल (Pixel) फोन में पहले से इमरजेंसी रिकॉर्डिंग का फीचर है, जो 45 मिनट का वीडियो रिकॉर्ड करके कॉन्टैक्ट्स को भेजता है। लेकिन यह नया फीचर उससे कहीं आगे है क्योंकि यह 'रिकॉर्डिंग' नहीं बल्कि 'लाइव स्ट्रीमिंग' करता है।
यह भी पढ़ें: शॉर्ट्स के 1,000 व्यूज पर कितने पैसे देता है यूट्यूब? किस तरह के कंटेंट से होगी ज्यादा कमाई?
एपल से मिली प्रेरणा
एप्पल अपने आईफोन यूजर्स को 'Emergency SOS Live Video' की सुविधा काफी समय से दे रहा है। टेक कंपनियां अब समझ रही हैं कि स्मार्टफोन सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि जान बचाने वाला उपकरण भी है। गूगल का यह कदम इसी दिशा में एक बड़ी पहल है।
Trending Videos
सिर्फ एक क्लिक और मदद तैयार
इस फीचर की सबसे बड़ी खासियत इसका बेहद सरल होना है। इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको फोन की सेटिंग में जाकर कोई माथापच्ची नहीं करनी पड़ती। जब आप पुलिस, एंबुलेंस या फायर ब्रिगेड को इमरजेंसी कॉल करेंगे, तो सामने मौजूद अधिकारी आपको एक वीडियो रिक्वेस्ट भेज सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: कभी देखा है बिना कैमरे वाला आईफोन? जानें क्यों बनाए जाते हैं और कौन करता है इस्तेमाल
आपको बस उस रिक्वेस्ट को 'Accept' करना है और एक टैप करते ही आपका कैमरा ऑन हो जाएगा। इससे फायदा यह होगा कि रेस्क्यू टीम आपकी बातों पर निर्भर रहने के बजाय खुद अपनी आंखों से देख पाएगी कि आप किस स्थिति में हैं। उन्हें यह समझने में देर नहीं लगेगी कि आपको किस तरह की मेडिकल सहायता या उपकरणों की जरूरत है।
किन फोन्स में करेगा काम?
अगर आपके स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 8 या उससे ऊपर का ऑपरेटिंग सिस्टम है, तो यह फीचर आपके फोन में काम करेगा। अभी शुरुआत में गूगल ने इसे अमेरिका, जर्मनी और मैक्सिको के कुछ हिस्सों में शुरू किया है। लेकिन, जल्द ही इसे भारत समेत पूरी दुनिया के यूजर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा।
वैसे तो गूगल पिक्सल (Pixel) फोन में पहले से इमरजेंसी रिकॉर्डिंग का फीचर है, जो 45 मिनट का वीडियो रिकॉर्ड करके कॉन्टैक्ट्स को भेजता है। लेकिन यह नया फीचर उससे कहीं आगे है क्योंकि यह 'रिकॉर्डिंग' नहीं बल्कि 'लाइव स्ट्रीमिंग' करता है।
यह भी पढ़ें: शॉर्ट्स के 1,000 व्यूज पर कितने पैसे देता है यूट्यूब? किस तरह के कंटेंट से होगी ज्यादा कमाई?
एपल से मिली प्रेरणा
एप्पल अपने आईफोन यूजर्स को 'Emergency SOS Live Video' की सुविधा काफी समय से दे रहा है। टेक कंपनियां अब समझ रही हैं कि स्मार्टफोन सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि जान बचाने वाला उपकरण भी है। गूगल का यह कदम इसी दिशा में एक बड़ी पहल है।