{"_id":"692c151b13101e204f041080","slug":"google-brings-biggest-mobile-update-entire-look-phone-change-2025-11-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Android 17: गूगल लाने वाला है सबसे बड़ा मोबाइल अपडेट, बदल जाएगा फोन का पूरा लुक, जानें और क्या होगा नया","category":{"title":"Mobile Apps","title_hn":"मोबाइल एप्स","slug":"mobile-apps"}}
Android 17: गूगल लाने वाला है सबसे बड़ा मोबाइल अपडेट, बदल जाएगा फोन का पूरा लुक, जानें और क्या होगा नया
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: जागृति
Updated Sun, 30 Nov 2025 04:58 PM IST
सार
Android 17 : गूगल 2026 में Android 17 लॉन्च करने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि यह अपडेट अब तक का सबसे बड़ा विजुअल, प्राइवेसी और एआई अपग्रेड लेकर आएगा। जानिए इसकी खासियत।
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : freepik
विज्ञापन
विस्तार
गूगल एक बार फिर स्मार्टफोन बाजार को बदलने की तैयारी में है। इसके लिए कंपनी अपने आने वाले बड़े मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट Android 17 पर तेजी से काम कर रही है। इसे 2026 के मध्य तक लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। जानकारी के अनुसार, यह अपडेट सिर्फ एक सामान्य अपग्रेड नहीं, बल्कि एंड्रॉयड सिस्टम के इतिहास में एक बड़ा बदलाव साबित हो सकता है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी अपने जाने-पहचाने अपडेट साइकिल को फॉलो कर सकती है। इसका पहला डेवलपर प्रीव्यू नवंबर 2025 के लिए और स्टेबल रिलीज जून 2026 के लिए प्लान किया गया है। 2026 की शुरुआत में एक बीटा बिल्ड आने की उम्मीद है।
ये भी पढ़े: Purifier: कितनी गंदी हवा में एयर प्यूरीफायर हो जाता है फेल? जानिए कब तकनीक भी तोड़ देती है दम
Trending Videos
रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी अपने जाने-पहचाने अपडेट साइकिल को फॉलो कर सकती है। इसका पहला डेवलपर प्रीव्यू नवंबर 2025 के लिए और स्टेबल रिलीज जून 2026 के लिए प्लान किया गया है। 2026 की शुरुआत में एक बीटा बिल्ड आने की उम्मीद है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़े: Purifier: कितनी गंदी हवा में एयर प्यूरीफायर हो जाता है फेल? जानिए कब तकनीक भी तोड़ देती है दम
डेजर्ट थीम वाले नाम की चर्चा
Android 17 का इंटरनल नाम भी काफी चर्चा में है। कंपनी ने पहले की तरह इसे भी एक डेजर्ट-थीम सिनेमन बन नाम दिया है। इससे पहले Android 11, 12, 13, 14 और 15 के डेजर्ट का नाम रेड वेलवेट केक, स्नो कोन, Tiramisu, Upside Down Cake और Vanilla Ice Cream नाम दिया हैं। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि Google डिजाइन और विज़ुअल अपील पर विशेष ध्यान देने वाला है।
नोटिफिकेशन पैनल में भी बदलाव
खास बात यह है कि Android 17 में फोन के विजुअल्स और इंटरफेस को बिल्कुल नए स्तर पर ले जाने की तैयारी की जा रही है। आने वाले संस्करण में Material 3 Expressive UI शामिल किया जाएगा, जिसके बाद स्मार्टफोन का पूरा लुक बदलने वाला है। वॉलपेपर पर आधारित डायनामिक थीम, बड़े कलर पैलेट, एक्सप्रेसिव आइकंस और इंटरैक्टिव विजेट होंगे। नोटिफिकेशन पैनल को भी फिर से डिजाइन किया जाएगा। जिससे उपयोग के दौरान फोन और अधिक आकर्षक लगे।
ये भी पढ़े: OpenAI sends security warning: चैटजीपीटी ने क्यों भेजा डाटा ब्रीच चेतावनी संदेश? जानें क्या है इसका मतलब?
Android 17 का इंटरनल नाम भी काफी चर्चा में है। कंपनी ने पहले की तरह इसे भी एक डेजर्ट-थीम सिनेमन बन नाम दिया है। इससे पहले Android 11, 12, 13, 14 और 15 के डेजर्ट का नाम रेड वेलवेट केक, स्नो कोन, Tiramisu, Upside Down Cake और Vanilla Ice Cream नाम दिया हैं। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि Google डिजाइन और विज़ुअल अपील पर विशेष ध्यान देने वाला है।
नोटिफिकेशन पैनल में भी बदलाव
खास बात यह है कि Android 17 में फोन के विजुअल्स और इंटरफेस को बिल्कुल नए स्तर पर ले जाने की तैयारी की जा रही है। आने वाले संस्करण में Material 3 Expressive UI शामिल किया जाएगा, जिसके बाद स्मार्टफोन का पूरा लुक बदलने वाला है। वॉलपेपर पर आधारित डायनामिक थीम, बड़े कलर पैलेट, एक्सप्रेसिव आइकंस और इंटरैक्टिव विजेट होंगे। नोटिफिकेशन पैनल को भी फिर से डिजाइन किया जाएगा। जिससे उपयोग के दौरान फोन और अधिक आकर्षक लगे।
ये भी पढ़े: OpenAI sends security warning: चैटजीपीटी ने क्यों भेजा डाटा ब्रीच चेतावनी संदेश? जानें क्या है इसका मतलब?
Multitasking और Productivity में भी बड़ा सुधार
इस नए अपडेट में सिर्फ दिखावट ही नहीं, बल्कि Multitasking और Productivity में भी बड़ा सुधार देखने को मिलेगा। Android 17 में डेस्कटॉप मोड को असली पीसी जैसा बनाया जा रहा है। यानी उपयोगकर्ता अपने फोन को मॉनिटर से जोड़कर कंप्यूटर की तरह इस्तेमाल कर सकेंगे। एप्स को टास्कबार से लॉन्च किया जा सकेगा, कीबोर्ड और माउस सपोर्ट बेहतर होगा और इंटरफेस सिर्फ स्क्रीन मिररिंग नहीं, बल्कि असली डेस्कटॉप जैसा अनुभव देगा। अनुमान है कि यह फीचर इस बार केवल Pixel तक सीमित न रहकर अन्य ब्रांड्स को भी दिया जाएगा।
दैनिक उपयोग से जुड़े फीचर्स में भी बड़ा बदलाव हो सकता है। एक नया कैमरा इंटरफेस, ज्यादा एक्सप्रेसिव नोटिफिकेशन, रीसाइज होने वाला कीबोर्ड, और AI आधारित तेज शॉर्टकट स्मार्टफोन के अनुभव को पूरी तरह बदलने वाले हैं। इतना ही नहीं, डेवलपर्स के लिए भी उन्नत सुरक्षा उपकरण और तेज OTA अपडेट सिस्टम उपलब्ध कराया जाएगा।
इस नए अपडेट में सिर्फ दिखावट ही नहीं, बल्कि Multitasking और Productivity में भी बड़ा सुधार देखने को मिलेगा। Android 17 में डेस्कटॉप मोड को असली पीसी जैसा बनाया जा रहा है। यानी उपयोगकर्ता अपने फोन को मॉनिटर से जोड़कर कंप्यूटर की तरह इस्तेमाल कर सकेंगे। एप्स को टास्कबार से लॉन्च किया जा सकेगा, कीबोर्ड और माउस सपोर्ट बेहतर होगा और इंटरफेस सिर्फ स्क्रीन मिररिंग नहीं, बल्कि असली डेस्कटॉप जैसा अनुभव देगा। अनुमान है कि यह फीचर इस बार केवल Pixel तक सीमित न रहकर अन्य ब्रांड्स को भी दिया जाएगा।
दैनिक उपयोग से जुड़े फीचर्स में भी बड़ा बदलाव हो सकता है। एक नया कैमरा इंटरफेस, ज्यादा एक्सप्रेसिव नोटिफिकेशन, रीसाइज होने वाला कीबोर्ड, और AI आधारित तेज शॉर्टकट स्मार्टफोन के अनुभव को पूरी तरह बदलने वाले हैं। इतना ही नहीं, डेवलपर्स के लिए भी उन्नत सुरक्षा उपकरण और तेज OTA अपडेट सिस्टम उपलब्ध कराया जाएगा।