{"_id":"692c376d161c6096b3062085","slug":"government-implemented-new-cybersecurity-rules-whatsapp-will-no-longer-work-without-sim-2025-11-30","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"New Rule: सरकार ने लागू किए नए साइबर सुरक्षा नियम, अब फोन से SIM कार्ड निकालते ही बंद हो जाएगा WhatsApp","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
New Rule: सरकार ने लागू किए नए साइबर सुरक्षा नियम, अब फोन से SIM कार्ड निकालते ही बंद हो जाएगा WhatsApp
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: जागृति
Updated Sun, 30 Nov 2025 06:12 PM IST
सार
Messaging Apps Ban Without SIM: सरकार ने साइबर ठगी रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब फोन से एक्टिव सिम कार्ड निकालते ही सभी तरह के मैसेजिंग एप बंद हो जाएंगे।
भारत में वाट्सएप, टेलीग्राम और अन्य एप तमाम मैसेजिंग का माध्यम बन चुके हैं, लेकिन बढ़ती साइबर ठगी और ऑनलाइन अपराधों के मामलों को देखते हुए भारत सरकार ने मैसेजिंग एप्स से जुड़े नियम पूरी तरह बदल दिए हैं।
फोन से SIM निकाली तो बंद हो जाएगा एप
केंद्र सरकार के नए साइबर सुरक्षा नियमों के अनुसार अब कोई भी मैसेजिंग एप तब तक नहीं चलेगा, जब तक फोन में एक्टिव सिम कार्ड मौजूद न हो। यानी यदि कोई यूजर सिम निकाल देता है। तो एप काम करना तुरंत बंद कर देगा।
सरकार के अनुसार, अपराधी अक्सर असली सिम निकालकर इंटरनेट या वाई-फाई के जरिए फर्जी नंबरों, वीपीएन और नकली अकाउंट से साइबर ठगी करते हैं। नया नियम इसी को रोकने के लिए बनाया गया है।
Trending Videos
2 of 4
Snapchat
- फोटो : Snapchat
किन एप्स पर लागू होगा नियम?
नई गाइडलाइन अधिकतर सभी मैसेजिंग एप्स के लिए लागू हो रहा है। जैसे की वाट्सएप, टेलीग्राम, स्नैपचैट, शेयरचैट, जीचैट, जोश और ऐसे सभी एप जिनमें मोबाइल नंबर से अकाउंट चलाया जाता है।
कंपनियों को क्या करना होगा?
दूरसंचार विभाग ने इस बदलाव को Telecommunication Cybersecurity Amendment Rules 2025 के तहत अनिवार्य कर दिया। कंपनियों को सुनिश्चित करना होगा कि यूजर का अकाउंट उसी समय चले जब सिम एक्टिव व मोबाइल में मौजूद हो। बैकग्राउंड में बिना सिम के एप चलने पर ऑटो लॉगआउट हो जाए।
4 of 4
WhatsApp WEB
- फोटो : अमर उजाला
WhatsApp Web के लिए भी बदलाव
यह नियम सिर्फ मोबाइल एप के लिए नहीं बल्कि वाट्सएप वेब पर भी लागू होता है। अब वाट्सएप वेब सिर्फ हर छह घंटे के बाद खुद ब खुद लॉगआउट हो जाएगा। इसके बाद यूजर को दोबारा मोबाइल से क्यूआर कोड स्कैन करके लॉगइन करना पड़ेगा। सरकार ने मैसेजिंग एप कंपनियों को 90 दिन के भीतर नए सिस्टम को लागू करने का आदेश दे दिया है।
अभी तक मैसेजिंग एप इंस्टॉल करते समय केवल एक बार मोबाइल नंबर की ओटीपी से वेरिफिकेशन जरूरी होता था। उसके बाद, SIM कार्ड मोबाइल से निकालने पर भी एप चलता रहता था। साइबर ठग इसी लूपहोल का फायदा उठाते थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।