सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   india telecom growth trai october 2025 jio airtel bsnl vi report

TRAI Report: भारत में टेलीकॉम यूजर बेस 123 करोड़ के पार, Jio- Airtel ने बनाई बढ़त, BSNL की शानदार वापसी

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Mon, 01 Dec 2025 11:10 AM IST
सार

TRAI Report 2025 | Telecom Report 2025: TRAI की अक्टूबर 2025 रिपोर्ट में भारत के टेलीकॉम सेक्टर की मजबूत ग्रोथ दिखे गई है। देश में कुल टेलीफोन यूजर्स 123 करोड़ के पार पहुंच गए हैं।

विज्ञापन
india telecom growth trai october 2025 jio airtel bsnl vi report
देश में 123 करोड़ एक्टिव टेलिफोन कनेक्शन - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

TRAI ने अक्टूबर 2025 के लेटेस्ट सब्सक्राइबर आंकड़े जारी कर दिए हैं, जिनमें भारतीय टेलीकॉम सेक्टर ने बढ़ोतरी दर्ज की है। रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कुल टेलीफोन कनेक्शन 123.1 करोड़ तक पहुंच चुके हैं। इनमें 118.4 करोड़ मोबाइल यूजर्स और 4.6 करोड़ वायरलाइन सब्सक्राइबर शामिल हैं। मोबाइल सब्सक्रिप्शन में पिछले महीने की तुलना में 0.19% की मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई, जो देशभर में नेटवर्क विस्तार का नतीजा है।
Trending Videos


Jio ने जोड़े सबसे ज्यादा नए यूजर्स
अक्टूबर में भी Reliance Jio देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बनी रही। रिपोर्ट के अनुसार, Jio ने इस महीने 19.97 लाख नए यूजर्स जोड़े हैं। इसके साथ ही कंपनी का कुल मोबाइल यूजर बेस बढ़कर 48.47 करोड़ हो गया है। 4G और 5G सेवाओं की तेजी से बढ़ती पहुंच और ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर नेटवर्क ने Jio की ग्रोथ को और मजबूती दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें: Nvidia ने खोला राज: AI चिप बनाने से पहले ही खर्च हो जाते हैं 5.5 अरब डॉलर

Airtel का प्रदर्शन भी रहा मजबूत
एयरटेल ने भी अक्टूबर में 12.52 लाख ग्राहक जोड़े। सितंबर के 39.24 करोड़ यूजर्स के मुकाबले अब कंपनी का बेस 39.36 करोड़ हो गया है। लगातार बढ़ता प्रीमियम यूजर बेस एयरटेल को देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बनाए हुए है।

Vi ने गंवाए 20.83 लाख यूजर्स
सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने अक्टूबर में जबरदस्त वापसी की। कंपनी ने 26.9 लाख नए ग्राहक जोड़कर सभी को चौंका दिया। 4G अपग्रेडेशन ने खासकर टियर-2 और टियर-3 शहरों में BSNL को नई ताकत दी है। इसके साथ ही बीएसएनएल का कुल बेस अब 9.25 करोड़ हो गया है।

यह भी पढ़ें: 26,000 की सैलरी, 70,000 का iPhone! कर्मचारी का शौक देख बॉस भी रह गया हैरान

इसके विपरीत, वोडाफोन-आइडिया (Vi) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। कंपनी ने अक्टूबर में 20.83 लाख यूजर्स गंवा दिए। अब इसका कुल यूजर बेस घटकर 20.07 करोड़ रह गया है। कमजोर नेटवर्क निवेश और ग्राहकों को रोक पाने में विफलता Vi के लिए बड़ी चुनौती बन गई है।

ब्रॉडबैंड यूजर्स 100 के करीब
मोबाइल के साथ-साथ ब्रॉडबैंड सेगमेंट भी तेजी से बढ़ रहा है। सितंबर के 99.56 करोड़ से बढ़कर अक्टूबर में कुल ब्रॉडबैंड यूजर्स आंकड़ा 99.98 करोड़ पर पहुंच गया। एक महीने में 42 लाख नए यूजर्स जुड़े और भारत अब 100 करोड़ ब्रॉडबैंड कनेक्शनों के ऐतिहासिक आंकड़े को छूने वाला है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed